ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 21 से 25 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 13 mins
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

24.6 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया| कोई रन नहीं होगा| 151/4 ऑस्ट्रेलिया|

24.5 ओवर (1 रन) इस बार मिड विकेट की तरफ गेंद को फ्लिक कर दिया| एक ही रन मिला|

24.4 ओवर (1 रन) सिंगल और इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया का 150 रन पूरा हुआ| विकटों के बीच की गेंद को सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेला| एक ही रन हासिल हुआ|

24.3 ओवर (0 रन) इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

24.2 ओवर (2 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा| फील्डर गेंद से दूर थे गेंद जिसका फायदा उठाते हुए बल्लेबाजों ने दो रन चुरा लिया|

24.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा|

23.6 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ हुई एक बढ़िया ओवर की समाप्ति| अच्छी गेंद लेकिन बेहतरीन शॉट| ऑफ़ स्टम्प लाइन के बाहर थी जिसे बल्लेबाज़ ने जल्दी पिक कर लिया| रिवर्स स्वीप किया पॉइंट की ओर और बाउंड्री हासिल की|

23.5 ओवर (0 रन) अच्छे टप्पे पर तेज़ रफ़्तार से अंदर आई गेंद और बल्लेबाज़ ने उसे बढ़िया तरीके से खेला| रन का मौका नहीं बन पाया|

23.4 ओवर (1 रन) 1 रन, बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

23.3 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| गैप हासिल नहीं हो सका|

23.2 ओवर (1 रन) सिंगल हासिल हो पायेगा यहाँ पर| हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

23.1 ओवर (1 रन) इस बार बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

22.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

22.5 ओवर (1 रन) सिंगल से ग्रीन ने अपना खाता खोला| मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|

नए बल्लेबाज़ कैमरन ग्रीन हैं...

22.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट रवींद्र जडेजा बोल्ड कुलदीप यादव| बेस्ट फील्डर इन द वर्ल्ड!! इस खिलाड़ी को आप किसी भी वक़्त गेम से बाहर नहीं रख सकता| 15 रन बनाकर मार्नस लौटे पवेलियन| इस कैच से तो दिग्गज फील्डर जॉन्टी रोड्स की याद आ गई| कमाल का डाइविंग कैच जड्डू ने अपने उलटी तरफ पकड़ा है| ऑफ़ स्टम्प लाइन की गेंद को रूम बनाकर कट करने गए| बैकवार्ड पॉइंट की तरफ गई बॉल| हवा में थी जहाँ जडेजा ने अपने दाहिने तरफ छलांग लगाकर एक बेहतरीन लो कैच पकड़ा| 139/4 ऑस्ट्रेलिया|

22.3 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! आगे आकर बल्लेबाज़ ने ऑफ ड्राइव किया लेकिन ये एक डॉट बॉल हुई| कोई रन नहीं होगा|

22.2 ओवर (1 रन) इस बार मिड ऑन की दिशा में खेला गया हेलिकॉप्टर शॉट, एक रन हासिल हुआ|

22.1 ओवर (0 रन) कडक ऑफ़ ड्राइव लेकिन सीधा फील्डर के पास गई गेंद|

21.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| पुश किया गेंद को ऑफ़ साइड पर और सिंगल हासिल किया|

21.5 ओवर (1 रन) इस बार भी मार्नस ने बैक फुट से गेंद को ऑफ़ साइड पर पंच किया, एक रन मिल गया|

21.4 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प लाइन के बाहर की गेंद को डीप पॉइंट की तरफ खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

21.3 ओवर (1 रन) सिंगल, पिटारे से स्वीप शॉट निकाला और एक रन बटोरा|

21.2 ओवर (0 रन) इस बार क्रीज़ में जाकर गेंद को स्टीयर किया लेकिन सीधा फील्डर की ओर मार बैठे|

21.1 ओवर (1 रन) 1 रन, कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|

20.6 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर लैप शॉट खेलकर एक रन लिया|

20.5 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की ओर गेंद को खेलकर बल्लेबाज़ ने एक रन लिया|

20.4 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से मिड ऑन की ओर खेला| रन नहीं हुआ|

20.3 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर खेलकर एक रन लिया|

20.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

20.1 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: पाकिस्तानी Drone Attack के बीच NDTV Reporter ने बताया आखों-देखा हाल