India vs Australia, 4th Test, Day 3rd: नीतीश रेड्डी का कमाल, खराब रोशनी बनी बाधा, चौथे दिन का खेल खत्म

India vs Australia: मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन का खेल तय सीमा से पहले खराब रोशनी की वजह से खत्म हो गया है. खेल रोके जाने टीक टीम इंडिया का स्कोर 116 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 358 रन है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
India vs Australia 4th Test:

India vs Australia: मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन का खेल तय सीमा से पहले खराब रोशनी की वजह से खत्म हो गया है. खेल रोके जाने तक टीम इंडिया का स्कोर 116 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 358 रन है. आठवें क्रम के ऑलराउंडर खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी 176 गेंद में 10 चौके और एक छक्का की मदद से 105 और निचले क्रम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज सात गेंद में दो रन बनाकर नाबाद हैं. 

आउट होने वाले खिलाड़ी कैप्टन रोहित शर्मा (3), यशस्वी जायसवाल (82), केएल राहुल (24), विराट कोहली (36), आकाश दीप (0), विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (28), रवींद्र जडेजा (17), वॉशिंगटन सुंदर (50) और जसप्रीत बुमराह (0) हैं. 

विपक्षी टीम की तरफ से पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क ने अबतक क्रमशः तीन-तीन सफलता प्राप्त की है. उनके अलावा नाथन लियोन के हाथ दो सफलता आई है. इसके अलावा विपक्षी टीम ने यशस्वी जायसवाल को रन आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है.

इससे पहले, स्टीव स्मिथ के शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पहली पार में 474 रन का विशाल स्कोर बनाया था. दूसरे दिन का खेल शुरू होने पर स्मिथ और पैट कमिंस ने शानदार शतकीय साझेदारी की.

पहले सत्र में सिर्फ एक ही विकेट गिरा और ऑस्ट्रेलिया ने 142 रन जोड़े. स्टीव स्मिथ ने 140 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 13 चौकों और तीन छक्कों की मदद से अपना 34वां टेस्ट शतक पूरा किया. उन्हें कमिंस (49) और मिशेल स्टार्क (15) से भी बहुमूल्य समर्थन मिला, जिन्होंने क्रमशः 112 और 44 रन की साझेदारियां की.

Here are the Updates of India vs Australia 4th Test Match Day 3rd, Straight from Melbourne Cricket Ground, Melbourne



Featured Video Of The Day
Waqf Act In Supreme Court: वक्फ बिल पर सुप्रीम कोर्ट में आज क्या-क्या हुआ? | Waqf Law
Topics mentioned in this article