India vs Australia, 2nd Test Match : ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरे टेस्ट में 10 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 की बराबरी पर

India vs Australia 2nd Test: एडिलेड टेस्ट में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से हरा कर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 19 रनों का टारगेट दिया था, ऑस्ट्रेलिया ने चौथे ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
India vs Australia, 2nd Test Match , भारत को मिली हार

India vs Australia 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में भारत को 10 विकेट से हरा दिया. पहले टेस्ट में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त वापसी की और दूसरे टेस्ट में कमाल का खेल दिखाकर भारत को 10 विकेटों से हरा दिया. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 19 रनों का टारगेट दिया था, ऑस्ट्रेलिया ने चौथे ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया.  भारत ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 180 रन बनाए थे. भारत की ओर से पहली पारी में भी नीतीश रेड्डी ने 42 रन की पारी खेली थी. वहीं, केएल राहुल ने 37 और शुभमन गिल ने 31 रन बनाए थे. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने कमाल की गेंदबाजी की थी और 6 विकेट लेने में सफल रहे थे. इसके बाद जब ऑस्ट्रेलियाई टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो बल्लेबाजों ने संभल कर बल्लेबाजी की. खासकर ट्रेविस हेड ने कमाल किया और 140 रन बनाने में सफल रहे. ट्रेविस हेड की शतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 337 रन बनाए थे.

पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने 157 रन की लीड हासिल कर ली थी. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 4-4 विकेट लेने का कमाल किया था. नीतीश रेड्डी और अश्विन एक-एक विकेट लेने में सफल रहे थे. ऑस्ट्रेलिया की पारी के बाद जब भारतीय टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करनी आई तो एक बार फिर बल्लेबाज फ्लॉप रहे और पूरी टीम 175 रन पर आउट हो गई. इस बार भी रेड्डी ने 42 रन बनाकर भारत की पारी को 150 के आगे ले जाने में सफलता दिलाई. भारत की ओर से सिर्फ रेड्डी ही एक मात्र ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने 40 से ज्यादा गेंदों का सामना किया. रेड्डी ने 47 गेंद पर 42 रन बनाए जिसमें उन्होंने 6 चौके और एक छक्का लगाने में सफलता हासिल की.  ( Scorecard)

भारतीय प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नितीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन
उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड

Advertisement

Here are the Result of India vs Australia 2nd Test :



Featured Video Of The Day
IPL 2025: 14 साल के Vaibhav Suryavanshi ने तोड़ डाले बड़े दिग्गजों के रिकॉर्ड, लगाया धुआंधार शतक