IND vs AUS 1st Test Day 3: पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन का स्टंप घोषित हो गया है. खेल रोके जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 4.2 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 12 रन बनाए हैं. आउट होने वाले खिलाड़ी सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी (0), कैप्टन पैट कमिंस (02) और मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (03) हैं. उस्मान ख्वाजा नौ गेंद में तीन रन बनाकर नाबाद हैं और चौथे दिन नए बल्लेबाज के साथ पारी का आगाज करेंगे. भारत की तरफ से कैप्टन जसप्रीत बुमराह ने दूसरी पारी में दो और मोहम्मद सिराज ने एक विकेट चटकाए हैं.
जीत के लिए मिला है 534 रन का लक्ष्य
ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में जीत के लिए 534 रनों का लक्ष्य मिला है. पहली पारी में कुछ खास कारनामा नहीं कर पाने वाले भारतीय बल्लेबाजों का बल्ला दूसरी पारी में बल्ला जमकर चला है. टीम के लिए यशस्वी जायसवाल पारी का आगाज करते हुए 297 गेंद में 161 रन बनाने में कामयाब रहे. उनके अलावा मध्यक्रम में विराट कोहली ने नाबद 100 रन की पारी खेली. इन दोनों दिग्गजों के अलावा केवल राहुल 77 और निचले क्रम में नीतीश कुमार रेड्डी नाबाद 38 रन बनाने में कामयाब रहे.
दूसरी पारी में केवल छह विकेट चटका पाए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों के सामने हमेशा विकेट के लिए जूझते हुए ही नजर आए. नतीजन टीम 134.3 ओवरों में 487-6 D रन बनाने में कामयाब रही. विपक्षी टीम की तरफ से दूसरी पारी में नाथन लियोन को दो, जबकि मिचेल मार्श, मिचेल स्टार्क, कैप्टन पैट कमिंस और जोश हेजलवुड क्रमशः एक-एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे