India vs Australia LIVE, 4th Test, Day 4: चौथे दिन का खेल खत्म, लियोन और बोलैंड ने आखिरी विकेट के लिए गाड़ा खूंटा, ऑस्ट्रेलिया 228-9

India vs Australia LIVE Score: मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. स्टंप घोषित होने तक नाथन लियोन 54 गेंद में पांच चौके की मदद से 41 और स्कॉट बोलैंड 65 गेंद में एक चौका की मदद से 10 रन बनाकर नाबाद हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
India vs Australia 4th Test LIVE Scorecard: नीतीश की कोशिश होगी की वो तेजी से रन बटोरे

India vs Australia LIVE Score: मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. स्टंप घोषित होने तक नाथन लियोन 54 गेंद में पांच चौके की मदद से 41 और स्कॉट बोलैंड 65 गेंद में एक चौका की मदद से 10 रन बनाकर नाबाद हैं. टीम का स्कोर 82 ओवरों की समाप्ति के बाद नौ विकेट के नुकसान पर 228 रन है. (Live Scorecard)

आखिरी विकेट के लिए लियोन और बोलैंड ने क्रीज पर गाड़ा खूंटा 

एक समय लग रहा था कि टीम इंडिया विपक्षी टीम को दूसरी पारी में 170 रनों के आस पास ढेर कर देगी, लेकिन कमिंस (41) के बाद निचले क्रम में लियोन (नाबाद 41) और बोलैंड (नाबाद 10) ने बेहतरीन साझेदारी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को संकट से उबार लिया है.

मेहमान टीम को अपना नौवां झटका कप्तान कमिंस के रूप में 65वें ओवर की पहली गेंद पर लगा था. उसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने करीब 18 ओवरों की गेंदबाजी की. मगर वह लियोन और बोलैंड की साझेदारी को नहीं तोड़ पाए.  

मार्नस लाबुशेन रहे सर्वोच्च स्कोरर 

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से चौथे दिन का खेल रोके जाने तक मार्नस लाबुशेन सर्वोच्च स्कोरर रहे. टीम के लिए उन्होंने तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 139 गेंदों का सामना किया. इस बीच तीन चौके की मदद से 70 रन बनाने में कामयाब रहे. 

बुमराह को मिली चार सफलता 

चौथे दिन का खेल रोके जाने तक जसप्रीत बुमराह को सर्वाधिक चार सफलता हाथ लगी है. उनके अलावा मोहम्मद सिराज ने तीन, जबकि रवींद्र जडेजा ने एक विकेट चटकाए हैं. इसके तीनों गेंदबाजों के अलावा भारतीय फील्डरों ने विपक्षी टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को रन आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है.

भारत की प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (व‍िकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज. 

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग-11: उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, म‍िचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड.

Here are the LIVE Score Updates of India vs Australia 4th Test Match Day 4, Straight from Melbourne Cricket Ground, Melbourne



Featured Video Of The Day
Allahabad High Cout ने सुनाया फैसला, जीजा-साली के बीच संबंध गलत पर ये Rape Case नहीं
Topics mentioned in this article