Ind vs Aus: गावस्कर का बड़ा बयान, दूसरे टेस्ट में भारतीय प्लेइंग XI में हो एक नहीं बल्कि 2 बदलाव

Aus vs Ind: महान भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) चाहते हैं कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG)) में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में खराब फॉर्म में चल रहे पृथ्वी साव की जगह लोकेश राहुल (KL Rahul) पारी का आगाज करें

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
दूसरे टेस्ट में पृथ्वी शॉ को हटाकर केएल राहुल को मिले ओपनिंग करने का मौका
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम को सुनील गावस्कर ने दी सलाह
भारतीय प्लेइंग इलेवन में हो खास बदलाव
केएल राहुल से कराया जाए ओपनिंग

Aus vs Ind: महान भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) चाहते हैं कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG)) में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में खराब फॉर्म में चल रहे पृथ्वी साव की जगह लोकेश राहुल (KL Rahul) पारी का आगाज करें. पूर्व भारतीय कप्तान गावस्कर चाहते हैं कि शुभमन गिल मध्यक्रम में खेलें. गावस्कर ने भारतीय अंतिम एकादश में संभावित बदलाव पर यूट्यूब चैनल ‘स्पोर्ट्स तक' पर कहा, ‘‘भारत दो बदलाव कर सकता है. पहला सलामी बल्लेबाज के रूप में पृथ्वी साव की जगह लोकेश राहुल को मौका दिया जा सकता है. पांचवें या छठे नंबर पर शुभमन गिल (Shubhman Gill) को आना चाहिए. वह अच्छी फॉर्म में है.

Aus Vs Ind: बॉक्सिंग डे टेस्‍ट मैच में 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब पाने वाले खिलाड़ी को मिलेगा यह खास मेडल

अगर हम अच्छी शुरुआत करते हैं तो चीजें बदल सकती हैं. गावस्कर ने कहा कि अगर भारत सकारात्मक रवैया नहीं अपनाता है तो टीम को 0-4 से हार का सामना करना पड़ सकता है. इस पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘भारत को विश्वास रखना होगा कि वे टेस्ट श्रृंखला के बाकी मैचों में वापसी कर सकते हैं। अगर भारत सकारात्मक रवैया नहीं अपनाता है तो श्रृंखला 0-4 से गंवा सकता है. लेकिन अगर वे सकारात्मक रवैया अपना सकते हैं तो क्यों नहीं अपनाएं। ऐसा हो सकता है (वापसी).

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘भारत को मेलबर्न टेस्ट में अच्छी शुरुआत करनी चाहिए, यह उनके लिए जरूरी है कि वे काफी सकारात्मकता के साथ मैदान पर उतरें. आस्ट्रेलिया का कमजोर पक्ष उसकी बल्लेबाजी है.गावस्कर का मानना है कि पहले टेस्ट में भारतीय पारी के 36 रन पर सिमटने के बाद प्रशंसकों के बीच नराजगी स्वाभाविक है. गावस्कर को साथ ही मलाल है कि भारतीय टीम ने पहले टेस्ट में काफी कैच छोड़े जिससे टीम सिर्फ 53 रन की बढ़त हासिल कर पाई.

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटर का ऐलान, अब भारतीय टीम वापसी नहीं कर पाएगी, सीरीज भी बुरी तरह से हारेगी

उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम कैच लपक लेते और सही जगह पर क्षेत्ररक्षक खड़े करते तो शायद कोई समस्या नहीं होती, टिम पेन और मार्नस लाबुशेन जल्दी आउट हो जाते. गावस्कर ने कहा, ‘‘हम 120 रन की बढ़त हासिल कर सकते थे। आस्ट्रेलिया इन टपकाए गए कैचों के कारण वापसी करने में सफल रहा और भारत की बढ़त को 50 रन तक सीमित कर दिया.

Advertisement

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi ने की Chandrababu Naidu की तारीफ, कहा- उनसे सीखता था..बात सुन मुस्कुराए चंद्रबाबू