KL Rahul surpass Rahul Dravid: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में केएल राहुल ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया. केएल राहुल गुरू राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ते हुए भारत के लिए विश्व कप के एक संस्करण में विकेट के पीछे सबसे अधिक शिकार करने वाले विकेटकीपर बने. केएल राहुल ने इस विश्व कप में विकेट के पीछे 17 शिकार किए हैं. केएल राहुल ने विकेट के पीछे 16 कैच लपके हैं और एक स्टंप किया है. हालांकि, वो विश्व कप 2023 में विकेट के पीछे सबसे अधिक शिकार करने के मामले में दक्षिण अफ्रीका के क्विटंन डी कॉक से पीछे हैं. क्विंटन डी कॉक ने इस विश्व कप में विकेट के पीछे 20 शिकार किए हैं.
बता दें, भारतीय टीम के मौजूदा कोच और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने साल 2003 के विश्व कप में विकेट के पीछे 16 शिकार किए थे और वो विश्व कप के एक संस्करण में विकेट के पीछे सबसे सफल विकेटकीपर बने हुए थे.
बात अगर मैच की करें तो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने खिताबी मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम इस मैच में 240 रनों पर ऑलआउट हो गई और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 241 रनों का लक्ष्य दिया. इस विश्व कप में ऐसा पहली बार हुआ जब टीम इंडिया ऑल-आउट हुई. भारत के लिए इस मैच में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज केएल राहुल रहे, जिन्होंने 107 गेंदों पर 66 रन बनाए. उनके अलावा विराट कोहली ने 54 रन बनाए तो रोहित शर्मा ने 47 रनों की पारी खेली.
सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिताबी मैच में 18 रनों की पारी खेली. जबकि सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल सिर्फ 4 रन बना पाए तो श्रेयस अय्यर के बल्ले से भी चार ही रन आए. उनके अलावा जडेजा ने 9, मोहम्मद शमी ने 6, जसप्रीत बुमराह ने 1, कुलदीप यादव ने 10 रन बनाए.