2 years ago
अहमादाबाद:

India vs Australia, 4th Test: मेहमान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी गावस्कर-बॉर्डर ट्रॉफी के तहत खेले जा रहे सीरीज के आखिरी और चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय भारत ने अपनी पहली पारी में 36 रन बना लिए हैं. कप्तान रोहित 17 और शुभमन गिल 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया अभी भी ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 480 रनों से 444 रन पीछे है. दोनों भारतीय ओपनर पिछले मैचों की तुलना में ज्यादा कॉन्फिडेंट दिखे और दोनों ने ही कुछ अच्छे स्ट्रोक लगाए. दोनों कंगारू स्पिनर नॉथन लॉयन और कुहनमैन ने आखिरी सेशन में कोशिश अच्छी खासी की, लेकिन दोनों को ही कोई सफलता नहीं मिली.

SCORE BOARD

इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी पहली पारी में 480 पर ऑलआउट हो गया. जहां ऑस्ट्रेलिया की पारी की खासियत उस्मान ख्वाजा के 180 रन रहे, तो वहीं रविचंद्रन अश्विन ने छह विकेट चटकाए. सुबह ऑस्ट्रेलिया ने वीरवार के स्कोर 4 विकेट पर  255 रन से आगे खेलना शुरू किया. वीरवार के नाबाद बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन ने भारतीय बॉलरों को पहले सेशन में विकेट के लिए तरसाकर रख दिया. और यह लंच तक स्कोर को 347 तक ले गए. पहले सेशन में भारत को कोई विकेट नहीं मिला. लेकिन दूसरे सत्र में अश्विन ने भारत को तीन विकेट दिलाए. लेकिन इस सीजन में ग्रीन (114) ने करियर का पहला शतक पूरा किया, तो उन्होंने ख्वाजा के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 208 रन जोड़े. चाय के बाद पहली ही गेंद पर उस्मान लौटे, तो लॉयन और मर्फी ने नौवें विकेट के लिए 70 रन जोड़कर भारतीय बॉलरों को फिर परेशान किया, लेकिन एक बार फिर से अश्विन ने वार किया. और उन्होंने थोड़े अंतराल पर विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलिया को 480 पर ऑलआउट कर दिया. अश्विन ने छह विकेट चटकाए

चाय के समय ऑस्ट्रे्लिया ने 7 विकेट पर 407 रन बनाए थे. तब उस्मान 180 और लॉयन 6 रन बनाकर नाबाद थे. दूसरे सेशन में तीन विकेट गिर और तीनों ही अश्विन ने लिए. ऑस्ट्रेलिया को दूसरे सेशन में आर. अश्विन ने पांच गेंदों के भीतर ग्रीन और कैरी को आउट कर झटके दिए. ग्रीन ने 114 रन बनाए. लंच के समय ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर 347 रन बनाए थे. पहले दिन के आखिरी सेशन में विकेट को तरसे भारत को दूसरे दिन पहले सेशन में भी कोई विकेट नहीं मिला. उस्मान ख्वाजा और कैमरून ने जमकर बल्लेबाजी की. और खेल खत्म होने के समय ख्वाजा 150 और ग्रीन 95 रन बनाकर नाबाद थे. मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने पूरी सिरीज के मुकाबलों के किसी पहले दिन बल्लेबाजी में अभी तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. पहले दिन का खेल खत्म होने के समय कंगारुओं ने 4 विकेट पर 255 रन बना लिए थे. तब ओपनर उस्मान ख्वाजा 104 और कैमरून ग्रीन 49 रन बनाकर खेल रहे थे. मैच में खेल रहीं दोनों टीमों की फाइनल XI इस प्रकार हैं:

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत (w), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश यादव

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ (c), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (w), मिशेल स्टार्क, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन, नाथन लियोन. 

India vs Australia, 4th Test - Live Cricket Score, Commentary

Mar 10, 2023 16:56 (IST)
India vs Australia, 4th Test Live: दूसरे दिन का खेल खत्म
दूसरे दिन की समाप्ति पर भारत बिना नुकसान के 36 रन, मेहमानों से 444 रन पीछे. कप्तान रोहित शर्मा 17 और शुभमन गिल 18 रन बनाकर क्रीज पर हैं.....अब आपसे कल मुलाकात होगी...
Mar 10, 2023 16:48 (IST)
India vs Australia, 4th Test Live: दूसरे छोह से कुहनमन लगे हैं
8.5: कुहनमन कोशिश कर रहे हैं...लेकिन पिच तुलनात्मक रूप से कहीं आसान...नौवें ओवर में दिए 2 रन...भारत 28/0
Mar 10, 2023 16:36 (IST)
India vs Australia, 4th Test Live Cricket: लॉयन का पहला ओवर
5.6:  रोहित ने एक अच्छा चौका लगाया...लॉयन ने पहले ओवर में दिए 5 रन...भारत 24/0
Mar 10, 2023 16:09 (IST)
India vs Australia, 4th Test Live: भारतीय बल्लेबाजी शुरू
भारत ने पहली पारी में शुरू की बल्लेबाजी, रोहित और गिल क्रीज पर
Mar 10, 2023 16:09 (IST)
India vs Australia, 4th Test Live: भारतीय बल्लेबाजी शुरू
भारत ने पहली पारी में शुरू की बल्लेबाजी, रोहित और गिल क्रीज पर
Mar 10, 2023 15:58 (IST)
India vs Australia, 4th Test Live: ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी खत्म हुई
  167.2: ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 480 पर ऑलआउट, अश्विन ने चटकाए 6 विकेट. अश्विन की एक उठती गेंद पर लॉयन स्लिप में विराट कोहली को आसान कैच दे बैठे...ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 480 पर सिमट गया..आर. अश्विन ने छह विकेट चटकाए...
Advertisement
Mar 10, 2023 15:53 (IST)
India vs Australia, 4th Test Live: नौवां विकेट गिर गया
165.3: मर्फी 41 रन बनाकर हुए आउट, अश्विन ने जड़ा "पंजा". टप्पा पड़ने के बाद अंदर की तरफ आई..और पैड और बैट के बीच से निकलती हुई पिछेल पांच से टकरायी...अपील..आउट करार दिए गए..रिव्यू लिया..नहीं बचे मर्फी...41 रन बनाकर लौटे..अश्विन का पांचवां विकेट
Mar 10, 2023 15:25 (IST)
India vs Australia, 4th Test Live: विकेट चाहिए...विकेट !
158.6: अक्षर ने ओवर में 6 रन खर्च किए....भारत को मिल रहे विकेटों की सुयी अटकी हुई है...नौवें विकेट की तलाश है...
Advertisement
Mar 10, 2023 15:01 (IST)
India vs Australia, 4th Test Live: आर. अश्विन का मेडेन ओवर
153.6; लॉयन सहज नहीं दिखे अश्विन के खिलाफ....अश्विन की रणनिति में फंसे भी नहीं...ओवर में कोई रन नहीं..
Mar 10, 2023 14:37 (IST)
India vs Australia, 4th Test Live: खेल शुरू, उस्मान आउट !
146. चाय के बाद का खेल शुरू, पहली ही गेंद पर ख्वाजा आउट. अक्षर की पहली ही गेंद को ख्वाजा ने थोड़ा कैजुअल तरीके से खेला...गेंद टप्पा खाने के बाद उम्मीद से थोड़ा तेज आयी...सामने हिट हुए..रिव्यू लिया..अंपायर को फैसला बदलना पड़ा...180 पर ही आउट हो गए..
Advertisement
Mar 10, 2023 14:14 (IST)
India vs Australia, 4th Test Live: चाय हो गयी
चाय के समय ऑस्ट्रेलिया 7 विकेट पर 409 रन, ख्वाजा 180 रन पर नाबाद
Mar 10, 2023 13:42 (IST)
India vs Australia, 4th Test: लॉयन हाथ दिखाते हुए
138.4: नॉथन लॉयन ने यादव के खिलाफ चौका जड़ा....बल्ले का किनारा लिया...और स्लिप और कीपर के बीच से चली गयी गेंद..
Advertisement
Mar 10, 2023 13:26 (IST)
India vs Australia, 4th Test Live: सातवां विकेट गिर गया
 135.3: मिशेल स्टॉर्क 6 रन बनाकर आउट, ऑस्ट्रेलिया को लगा सातवां झटका. फॉरवर्ड डिफेंस खेलने की कोशिश..अंदरूनी किनारा...और बैकवर्ड शॉर्ट लेग पर श्रेयस अय्यर पूरी तरह मुस्तैद..बहुत ही सहजता से कैच लिया...
Mar 10, 2023 13:03 (IST)
India vs Australia, 4th Test Live: विकेट पर विकेट
130.6: अश्विन ने चटकाए 5 गेंदों में 2 विकेट, ऑस्ट्रेलिया के छठा विकेट गिरा. विकेटकीपर एलेक्स कैरी आउट हो गए..कंगारू विकेटकीपर खाता भी नहीं खोल सके. बाहर पड़कर गेंद अंदर की तरफ आयी...हवा में शॉट खेलने की कोशिश..ऊपरी किनारा लेकर खड़ी हो गयी गेंद..प्वाइंट पर खड़े अक्षर ने कुछ कदम आगे की ओर बढ़ते हुए कैच लपक लिया..

Mar 10, 2023 12:58 (IST)
India vs Australia, 4th Test Live: ग्रीन आउट हुए
130.2 आखिरकार अश्विन ने दिलायी पांचवीं सफलता, कैमरून ग्रीन 114 रन बनाकर लौटे. भारत का इंतजार खत्म हुआ...स्वीप करने गए ग्रीन...गेंद ने दस्तानों को छुआ..और लेग साइड पर शानदार कैच लिया केए. भरत ने....114 रन, 170 गेंद, 18 चौके
Mar 10, 2023 12:47 (IST)
India vs Australia, 4th Test Live: अश्विन का ओवर खत्म
126.6: अश्विन ने ओवर में दो रन दिए..लेकिन अब यहां सवाल विकेट लेने का हो चला है....साझेदारी अपना काम पहले ही कर चुकी है..
Mar 10, 2023 12:27 (IST)
India vs Australia, 4th Test Live: ग्रीन का भी शतक
121.2: जडेजा की गेंद को बैकफुट से चौके के लिए भेजकर कैमरून ग्रीन ने भी शतक जड़ दिया....बहुत ही उम्दा बल्लेबाजी...
Mar 10, 2023 12:15 (IST)
India vs Australia, 4th Test Live: लंच के बाद का खेल शुरू
लंच के बाद का खेल शुरू, भारत को पांचवें विकेट की तलाश...जडेजा लंच के बाद पहला ओवर लेकर आए हैं..
Mar 10, 2023 11:37 (IST)
India vs Australia, 4th Test Live: दूसरे दिन लंच हो गया
दूसरे दिन लंच,  भारत को कोई  विकेट नहीं, ऑस्ट्रेलिया 4 विकेट पर 347 रन, ख्वाजा 150 रन बनाकर नाबाद हैं, तो कैमरून ग्रीन 95 रन बनाकर नाबाद हैं.. ब्रेक के बाद मिलते हैं..
Mar 10, 2023 11:26 (IST)
India vs Australia, 4th Test Live: ख्वाजा के डेढ़ सौ हो गए..
116.6: उस्मान ने ओवर की पांचवी गेंद पर शमी को चौके के लिए भेज अपने डेढ़ सौ रन पूरे किए...ओवर में 6 रन...ऑस्ट्रेलिया 337/4
Mar 10, 2023 11:12 (IST)
India vs Australia, 4th Test Live: उमेश खा गए दो चौके
113.6: उमेश यादव को कैमरून ग्रीन ने 2 चौके जड़े ओवर में....रन दिए 12 ...ऑस्ट्रेलिया 325/4
Mar 10, 2023 11:03 (IST)
India vs Australia, 4th Test Live: उमेश का ओवर खत्म
111.6: एक ही रन दिया उमेश ने....पूरे दम-खम से बॉलिंग कर रहे हैं यादव..लेकिन विकेट से अभी भी भारत दूर...ऑस्ट्रेलिया 307/4
Mar 10, 2023 10:47 (IST)
India vs Australia, 4th Test Live: ऑस्ट्रेलिया का तिहरा शतक!
107.6:  उमेश यादव की आखिरी गेंद को ढीले हाथों से स्लिप के बराबर से खेल दिया ख्वाजा ने...चौका....इसी के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के 300 रन पूरे....भारत की विकेट की तलाश जारी...
Mar 10, 2023 10:36 (IST)
India vs Australia, 4th Test:
106.6: अश्विन का ओवर खत्म हुआ..एक रन दिया..इसी के साथ ही दूसरे दिन का पहला सेशन खत्म हुआ...भारतीय गेंदबाज विकेट को तरसे...कोई विकेट नहीं मिला...ऑस्ट्रेलिया 296/4
Mar 10, 2023 10:19 (IST)
India vs Australia, 4th Test: गेंदबाजी में परिवर्तन
उमेश यादव को रोहित ने आक्रमण पर लगाया है...देखते हैं कि कितने प्रभावी साबित होते हैं...
Mar 10, 2023 10:11 (IST)
India vs Australia, 4th Test Live: कैमरून का कॉन्फिडेंस
100.6: हर गुजरते ओवर के साथ कैमरून कॉन्फिडेंट दिख रहे हैं..पचासा पहले ही जड़ चुके हैं...अश्विन के ओवर में चौका जड़ा..6 रन ओवर से..ऑस्ट्रेलिया 275/4
Mar 10, 2023 10:05 (IST)
India vs Australia, 4th Test Live: अश्विन का पहला बढ़िया ओवर
97.6: अश्विन दूसरे दिन का पहला ओवर लेकर आए..और सिर्फ एक ही रन दिया....ऑस्ट्रेलिया 267/4
Mar 10, 2023 09:47 (IST)
Ind vs Aus 4th Test Live: अक्षर पहले दिन की तरह ही टाइट
93.6: पहले सेशन के चौथे ओवर में अक्षर ने सिर्फ दो रन दिए..पहले दिन की तरह ही अच्छी लाइन..टाइट लाइन...सही टप्पा...ओवर में दिए 2 ही रन..लेकिन भारत को चाहिए विकेट...और विकेट..
Mar 10, 2023 09:33 (IST)
Ind vs Aus 4th Test, Day 2 Live: दूसरे दिन का खेल शुरू
नमस्कार..आपका बहुत-बहुत स्वागत है...दूसरे दिन का पहला ओवर रवींद्र जडेजा फेंक रहे हैं...
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: PM Modi से मिलने पहुंचे रक्षा मंत्री, CDS और NSA डोभाल