2 years ago

India vs Australia 4th Test match day 5 : अहमदाबाद टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म हुआ है. भारत ने 4 टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-1 से जीत लिया है. पहला और दूसरा टेस्ट मैच भारत ने जीता था. तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली थी. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 78.1 ओवर में 2 विकेट पर 175 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड 90 रन, मार्नस लाबुशेन ने 63 रन की नाबाद पारी खेली तो वहीं स्टीव स्मिथ 10 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत की ओर से अश्विन और अक्षर पटेल को 1-1 विकेट मिला. इससे पहले भारत ने पहली पारी में 571 रन का स्कोर बनाया था जिसमें कोहली ने शानदार 186 रन की पारी खेली थी. वही, शुभमन ने 128 रन बनाए थे. पहली पारी के आधार पर भारत ने 91 रनों की बढ़त हासिल की थी. 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, चौथा टेस्ट मैच, पांचवां दिन 

Here are the Day 5 of 4th Test match between India and Australia, straight from Narendra Modi Stadium in Ahmedabad

Mar 13, 2023 15:34 (IST)
India vs Australia: चौथा टेस्ट मैच ड्रा, 175/2 (78.1 ओवर)
India vs Australia: चौथा टेस्ट मैच ड्रा, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 175/2 (78.1 ओवर) रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलियााई पारी में ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 90 रन बनाए. इसके अलावा मार्नस लाबुशेन 63 रन बनाकर नाबाद रहे. कप्तान स्मिथ 10 रन पर नाबाद थे. दोनों कप्तानों ने आपसी सहमती से मैच ड्रा करने का फैसला किया. भारत ने अपनी दूसरी पारी नहीं खेली. ड्रा के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है. इसके अलावा भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी पहुंचने में सफल हो गई है. 
Mar 13, 2023 15:22 (IST)
India vs Australia: चौथा टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म, भारत ने जीता सीरीज
India vs Australia: चौथा टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म हुआ है. भारत ने 4 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली है. 
Mar 13, 2023 15:19 (IST)
India vs Australia Live: टेस्ट ड्रा की ओर
India vs Australia Live: टेस्ट ड्रा की ओर है. बस दोनों कप्तानों द्वारा फैसला लेना बाकी है. कप्तान रोहित अब शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा से गेंदबाजी करवा रहे हैं, 

ऑस्ट्रेलिया 172/2 (78 ओवर), भारत पर 84 रन की बढ़त
Mar 13, 2023 14:35 (IST)
India vs Australia: आखिरी सत्र का खेल शुरू
India vs Australia: आखिरी सत्र का खेल शुरू हो गया है. क्रीज पर स्मिथ और लाबुशेन हैं. देखना होगा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत को फिर से बैटिंग कराएगी या नहीं.
Mar 13, 2023 14:14 (IST)
India vs Australia: टी ब्रेक के समय ऑस्ट्रेलिया 158/2, 64 ओवर
India vs Australia: टी ब्रेक के समय ऑस्ट्रेलिया 158/2, 64 ओवर

क्रीज पर लाबुशेन 56 रन और स्टीव स्मिथ 0 पर नाबाद हैं. भारत पर ऑस्ट्रेलिया ने अबतक 67 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. भारत की ओर से अश्विन और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट हासिल किया है. 
Mar 13, 2023 14:00 (IST)
India vs Australia Live: ट्रेविस हेड शतक से चूके
India vs Australia Live: ट्रेविस हेड 90 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद का शिकार बने हैं. हेड ने अपनी 90 रन की पारी में 163 गेंद का सामना किया जिसमें 10 चौके और 2 छक्के उड़ाए. अब क्रीज पर लाबुशेन का साथ देने के लिए कप्तान स्टीव स्मिथ आए हैं. 

ऑस्ट्रेलिया 153/2 (59.1 ओवर)
Advertisement
Mar 13, 2023 13:45 (IST)
India vs Australia: अब लाबुशेन ने जमाया अर्धशतक
India vs Australia: मार्नस लाबुशेन ने 150 गेंद पर अर्धशतक ठोक दिया है. लाबुशेन और ट्रेविस हेड के बीच दूसरे विकेट के लिए 136 रनों की साझेदारी हो गई है. 

ऑस्ट्रेलिया 150/1 (57.2 ओवर)

ट्रेविस हेड 87*
लाबुशेन 51*
Mar 13, 2023 13:38 (IST)
India vs Australia Live: ड्रा की ओर टेस्ट मैच
India vs Australia Live: ट्रेविस हेड और लाबुशेन के बीच दूसरे विकेट के लिए 126 रन की पार्टनरशिप हो गई है. भारत पर ऑस्ट्रेलिया ने 49 रन की बढ़त बना ली है. ट्रेविस हेड शतक की ओर बढ़ रहे हैं. 

ऑस्ट्रेलिया 140/1 (56 ओवर)
Advertisement
Mar 13, 2023 12:49 (IST)
India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के 100 रन पूरे
India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के 100 रन पूरे हो गए हैं. ट्रेविस हेड अर्धशतक जमाकर खेल रहे हैं तो वहीं लाबुशेन भी क्रीज पर डटे हुए हैं. लाबुशेन 36 रन पर नाबाद हैं. अब यह टेस्ट मैच ड्रा की ओर जा रहा है.

ऑस्ट्रेलिया 111/1 (46 ओवर) 
Mar 13, 2023 12:36 (IST)
India vs Australia Live: ऑस्ट्रेलिया 88/1 (42 ओवर)
India vs Australia Live: ऑस्ट्रेलिया 88/1 (42 ओवर)

बता दें कि भारत पहले ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच चुका है. श्रीलंका को पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड वने 2 विकेट से हराकर पहला टेस्ट मैच जीत लिया, जिसका फायदा भारत को मिला, अब भारतीय टीम 7 जून को ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलेगी. 
Advertisement
Mar 13, 2023 12:20 (IST)
India vs Australia Live: दूसरे सेशन का खेल शुरू
India vs Australia Live: दूसरे सेशन का खेल शुरू हो गया  है. हेड और लाबुशेन क्रीज पर हैं. भारतीय गेंदबाज अब विकेट की तलाश में हैं. यह टेस्ट मैच अब ड्रा की ओर जाता दिख रहा है. 
Mar 13, 2023 11:39 (IST)
India vs Australia, लंच: ऑस्ट्रेलिया 73/1 (36 ओवर)
India vs Australia, लंच: ऑस्ट्रेलिया 73/1 (36 ओवर)

क्रीज पर ट्रेविस हेड 45 और लाबुशेन 22 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 18 रन आगे हैं. लंच से पहले अश्विन ने मैथ्यू कुह्नमैन को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई थी. अब तक हेड और लाबुशेन के बीच दूसरे विकेट के लिए 59 रनों की पार्टनरशिप हो गई है. 
Advertisement
Mar 13, 2023 11:14 (IST)
India vs Australia, हर्षा भोगले ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर की भविष्यवाणी
Mar 13, 2023 10:55 (IST)
India vs Australia Live: हेड और लाबुशेन क्रीज पर जमे
India vs Australia Live: हेड और लाबुशेन क्रीज पर जम गए हैं. भारतीय गेंदबाजों इस समय विकेट की तलाश में हैं. लाबुशेन 15 और हेड 30 रन बनाकर नाबाद हैं 

ऑस्ट्रेलिया 51/1 (27 ओवर)
Mar 13, 2023 10:24 (IST)
India vs Australia Live: लाबुशेन और हेड पारी को संभालने की कोशिश में
India vs Australia Live: लाबुशेन और हेड पारी को संभालने की कोशिश में लगे हुए हैं. लाबुशेन 7 और हेड 13 रन बनाकर नाबाद हैं. 

भारत 26/1 (19 ओवर), भारत अभी भी 65 रन आगे
Mar 13, 2023 09:53 (IST)
India vs Australia Live: अश्विन ने दिलाई भारत को पहली सफलता
India vs Australia Live: अश्विन ने 'नाइटवॉचमैन' मैथ्यू कुह्नमैन को आउट कर भारत को  पहली सफलता दिलाई है. मैथ्यू 6 रन बनाकर आउट हुए हैं. 

ऑस्ट्रेलिया 14/1 (11 ओवर), भारत अभी भी 77 रन आगे

Mar 13, 2023 09:32 (IST)
India vs Australia Day 5 Live: पांचवें दिन का खेल शुरू
India vs Australia Day 5 Live: आखिरी दिन का खेल शुरू हो गया है. भारतीय गेंदबाजों पर रहेगी नजर, खासकर अश्विन-जडेजा को दिखाना होगा कमाल
Mar 13, 2023 09:06 (IST)
India vs Australia Live: टेस्ट मैच के आखिरी दिन भारतीय गेंदबाजों को करना होगा कमाल
India vs Australia Live: टेस्ट मैच के पांचवें दिन भारतीय गेंदबाजों को करिश्मा करना होगा. टेस्ट मैच जीतने के लिए भारतीय गेंदबाजों को ऑस्ट्रेलिया के 10 विकेट निकालने होंगे. बता दें कि चौथे दिन का जब खेल खत्म हुआ था तो ऑस्ट्रेलिया ने 3 रन बनाए थे. भारत के पास अभी 88 रनों की बढ़त शेष बची है. पांचवें दिन पहले घंटे के दौरान भारतीय गेंदबाजों को ऑस्ट्रेलियाई के ज्यादा से ज्यादा से विकेट चटकाने होंगे. बता दें कि भारत के अपनी पहली पारी में 571 रन बनाए थे, जिसमें कोहली ने 186 और गिल ने 128 रन की पारी खेली थी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने 480 रन का स्कोर खड़ा किया था. भारत ने पहली पारी के अधार पर 91 रनों की लीड ली थी. 
Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: मनमोहन सिंह के जीवन की अनसुनी कहानियां