India vs Australia 3rd t20 weather report: क्या तीसरे टी-20 में बारिश बनेगी विलेन, जानिए मौसम अपडेट

India vs Australia 3rd T20I: भारतीय टीम बारसापारा स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टी-20 मैच खेलेगी. भारतीय टीम सीरीज में 2-0 से आगे है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
IND vs AUS 3rd T20I: मौसम अपडेट

India vs Australia 3rd t20 weather report: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार को यहां होने वाले तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में जीत के साथ पांच मैच की सीरीज में विजयी बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी जबकि अंतिम एकादश से बाहर होने की संभावना के बीच युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा छाप छोड़ने का प्रयास करेंगे. शुरुआती दो मुकाबलों में बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन के बाद युवा खिलाड़ियों की मौजूदगी वाली भारतीय टीम बारसापारा स्टेडियम पर भी अपना दबदबा बनाना चाहेगी जहां की पिच पारंपरिक रूप से बल्लेबाजी की अनुकूल होती है.

यह भी पढ़ें: 'IPL 2024 Auction: रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट, हार्दिक पंड्या की हुई 'घर' वापसी india vs australia 3rd t20 weather report

इस मुकाबले के लिए 40 हजार दर्शकों के स्टेडियम में आने की उम्मीद है और उन्हें भारत के प्रतिभावान बल्लेबाजी क्रम से एक बार फिर दबदबे वाली बल्लेबाजी की उम्मीद होगी.भारतीय बल्लेबाज शुरुआती दो मैच में 36 चौके और 24 छक्के जड़ चुके हैं.सीरीज का तीसरा मैच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. ऐसे में गुवाहाटी  का मौसम आजके मैच में कैसा रहेगा इसको लेकर चर्चा अभी से हो रही है. 

मौसम अपडेट्स (India vs Australia 3rd t20 weather report)
AccuWeather के अनुसार आज गुवाहटी में एक फीसदी बारिश की संभावना है. वहीं शाम को बारिश की संभावना 2 फीसदी रहेगी . ऐसे में यकीनन आज मैच पूरा होने की उम्मीद है.  यहां शाम को तापमान के 19 डिग्री से कम होते ही ओस गिरना शुरू हो जाएगी.

टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार

Advertisement

तीसरे टी20 के लिए भारतीय संभावित इलेवन (India Predicted XI)
ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा

ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरेनडोर्फ, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, क्रिस ग्रीन, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, बेन मैकडरमोट, जोश फिलिप, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, केन रिचर्डसन

Advertisement

समय: मैच शाम सात बजे शुरू होगा

Featured Video Of The Day
Atal Bihari Vajpayee: अटल जयंती पर PM Modi के लिखे लेख में क्या कुछ खास?
Topics mentioned in this article