IND vs AUS 2nd Test, Day 2, Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने कसा शिकंजा, भारत 128/5, अब भी 29 रन पीछे, पंत-नितीश क्रीज पर

India vs Australia Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में शनिवार को यहां दूसरी पारी में 128 रन पर भारत के पांच विकेट झटक कर मैच पर पूरी तरह से अपना शिकंजा कस लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
India vs Australi Highlights Cricket Score, 2nd Test Pink Ball Match:

India vs Australia 2nd Test, Day 2 Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में शनिवार को यहां दूसरी पारी में 128 रन पर भारत के पांच विकेट झटक कर मैच पर पूरी तरह से अपना शिकंजा कस लिया है.  भारतीय टीम को पारी की हार से बचने के लिए और 29 रन बनाने होंगे और उसके पांच विकेट बाकी है. दिन का खेल खत्म होते समय ऋषभ पंत (28) और नीतिश कुमार रेड्डी (15) क्रीज पर मौजूद थे. (Scorecard)

यशस्वी जायसवाल (24) और शुभमन गिल (28) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे तो वहीं लोकेश राहुल (सात), विराट कोहली (11) और कप्तान रोहित शर्मा (छह) जैसे अनुभवी बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गये. ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने दो-दो विकेट लिये जबकि मिचेल स्टार्क को एक सफलता मिली. ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले ट्रेविस हेड के 140 रन की मदद से 337 रन बनाकर भारत पर पहली पारी के आधार पर 157 रन की बढ़त कायम की थी. टीम के लिए मार्नस लाबुशेन ने भी 64 रन का योगदान दिया. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने चार-चार विकेट लिए.

India Tour of Australia Highlights: IND vs AUS Highlights, 2nd Test Pink Ball Match, Day 2

भारतीय प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नितीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन

उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड

Advertisement



Featured Video Of The Day
Indian Railways New Rules: IRCTC ने Train से सफर कर रहे हैं यात्रियों की सुविधा के लिए बदले ये नियम
Topics mentioned in this article