भारत बनाम अफ़ग़ानिस्तान लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और अफ़ग़ानिस्तान के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 18 mins
भारत बनाम अफ़ग़ानिस्तान लेटेस्ट स्कोर

...रन चेज़...

इसी बीच अफगानिस्तान टीम के कप्तान मोहम्मद नबी ने कुल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमे से उन्हें फरीद अहमद ने ही 2 विकेट निकालकर दिया| वहीँ बाकि किसी गेंदबाज़ के हाथ सफ़लता नहीं लग सकी| ऐसे में अब देखना होगा कि क्या अफगानिस्तान टीम ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए 213 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लेगी? या फिर राहुल की पलटन 212 रनों को डिफेंड करने में कामयाब हो जाएगी? ये देखना दिलचस्प होगा|

वहीँ राहुल के आउट होने के कुछ देर बाद ही सूर्यकुमार यादव (6) भी पवेलियन की ओर चलते बने| हालाँकि इससे ज़्यादा नुकसान भारतीय टीम के रन गति में नहीं हुआ और एक छोर से विराट कोहली (122) ने खुद के ऊपर ज़िम्मेदारी ली और चौके छक्के लगाते रहे| इसी बीच विराट कोहली ने अपने टी20 करियर का पहला शतक भी जड़ दिया| वहीँ ऋषभ पंत (20) ने अंत तक विराट का साथ देते हुए तेज़ी से रन बनाया और अपनी टीम के स्कोर को 212 रनों तक पहुँचाया|  

विराट कोहली के शानदार शतकीय पारी के दम पर भारत ने अफगानिस्तान की टीम के सामने 213 रनों का लक्ष्य खड़ा किया| टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आई भारत की टीम ने शुरुआत से ही अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए थे और बड़े-बड़े शॉट लगा रहे थे| पहले विकेट के लिए केएल राहुल (62) ने विराट के साथ मिलकर 119 रनों की शतकीय साझेदारी की और अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया| हालाँकि इसी बीच बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में राहुल ने अपना विकेट गंवा दिया|

किंग कोहली का चला आज बल्ला तो झूमा पूरा मोहल्ला!! कोहली ने दिखाया आज अपना पुराना रूप!! पिछले मुकाबले में शून्य पर आउट होने के बाद इस मैच में कोहली ने खेली विराट पारी!!! भारतीय टीम में आज हुआ सलामी बल्लेबाज़ी में बदलाव और उसका फ़ायदा हमें देखने को मिला!! 1021 दिन और 83 परियों के इंतज़ार के बाद आज किंग कोहली ने लगा दिया शतक!! जी हाँ आज चमका है किंग और दुबई के मैदान पर बरसा है किंग!!!

19.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक और महंगे ओवर की समाप्ति| 18 रन्स इस ओवर से आये इसी के साथ टीम इंडिया की पारी 212 रनों पर हुई समाप्त| यानी अब अफगानिस्तान को जीत के लिए 213 रनों के लक्ष्य को हासिल करना होगा| इस बार आगे आकर शॉट लगाना चाहते थे लेकिन बाउंसर डाल दी गई गेंद| कोई रन नहीं हो सका|

19.5 ओवर (1 रन) इस बार जड़ में डाली गई गेंद को मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|

19.4 ओवर (1 रन) सिंगल ही मिल पाया यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

19.3 ओवर (4 रन) चौका! वाह!! सोने पर सुहागा!! विराट कोहली का लाजवाब कवर ड्राइव| गैप में गेंद को खेला| बॉल तेज़ी से सीधे कवर्स की ओर से सीमा रेखा के बाहर चली गई|

19.2 ओवर (6 रन) बैक टू बैक छक्का! पूरी ताक़त से पुल शॉट लगाया गया बॉल सीधा स्टैंड में गई छह रनों के लिए|

19.1 ओवर (6 रन) छक्का! काफी शानदार शॉट| क़दमों का इस्तेमाल करते हुए बल्लेबाज़ ने महज़ इसे अपनी टाइमिंग के साथ लॉफ्ट किया और गेंद सीमा रेखा के पार जा गिरी छह रनों के लिए|

18.6 ओवर (4 रन) चौका! इस बार भी हवा में थी गेंद लेकिन फील्डर लगता है आज पन्त का कैच पकड़ने के मूड में नहीं हैं| पुल शॉट पर फंस तो गए थे पन्त लेकिन फील्डर गेंद तक नहीं पहुँच पाए|

18.5 ओवर (1 रन) सिंगल, मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|

18.4 ओवर (2 रन) एक और दुग्गी!! इस बार कवर्स की ओर गेंद को खेलकर दो रन हासिल कर लिया|

18.3 ओवर (2 रन) दुग्गी, कवर्स की ओर गेंद को खेलकर दो रन हासिल कर लिया|

18.2 ओवर (6 रन) छक्का! विराट कोहली का शतक आ ही गया| ये लीजिये जी दोस्तों!! दो साल से ऊपर का इंतज़ार जिसको था वो पूरा हुआ| ख़ुशी के साथ-साथ आंसू भी निकले| 71वां शतक रन मशीन कोहली के बल्ले से आता हुआ| कमाल के नज़ारे, फैन्स सराहना करते हुए, ड्रेसिंग रूम से तालियों की गड़गड़ाहट| पटकी हुई गेंद पर पूरी ताक़त से पुल शॉट लगाया गया बॉल सीधा स्टैंड में गई| पूरे स्टेडियम ने आज एक बड़े पल के लिए कोहली की सराहना की|

18.1 ओवर (4 रन) चौका! शानदार ऑफ़ ड्राइव| गेंदबाज़ को छोड़ती हुई सीधा सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| महज़ 1021 दिन के बाद इतिहास बनने वाला है|

17.6 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया| शतक से महज़ 10 रन दूर विराट|

17.5 ओवर (4 रन) चौका! इस बार नियंत्रण में नहीं थे विराट लेकिन क्या फर्क पड़ता है बाउंड्री हासिल होनी चाहिए बस| आगे आकर स्क्वायर ड्राइव किया| बल्ले पर ठीक तरह से आई नहीं गेंद लेकिन नतीजा बाउंड्री के रूप में आया|

17.4 ओवर (2 रन) राउंड डी विकेट!! स्लोवर बाउंसर डाली| विराट ने उसके ऊपर जाकर पुल किया मिड विकेट की तरफ| फिर से तेज़ी से दो रन के लिए भागे और पूरा किया|

17.3 ओवर (4 रन) चौका! गजब शॉट है ये| फुल आउट साइड ऑफ़ डाली गई वाइड यॉर्कर!! कोहली ने उसे खोदकर पॉइंट की दिशा में खेला| गैप मिला और एक अहम बाउंड्री हासिल हो गई|

17.2 ओवर (2 रन) खेलते ही दो की मांग की है और मिल भी जायेंगे| पटकी हुई गेंद पर हलके हाथों से मिड विकेट की तरफ पुल किया और दो हासिल कर लिए|

17.1 ओवर (1 रन) जड़ में डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ खेला| एक ही रन मिला|

17.1 ओवर (1 रन) वाइड! ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर नहीं थी ये गेंद लेकिन अम्पायर का मानना कि ये वाइड है|

16.6 ओवर (4 रन) एक और चौका! विराट कोहली स्पेशल!! शानदार फ्लिक शॉट!!! स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ!!! क़दमों का हुआ इस्तेमाल!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| 15 रनों का एक महंगा ओवर हुआ समाप्त| 160/2 भारत|

16.5 ओवर (4 रन) चौका! वाओ विराट!! जब ये खिलाड़ी फॉर्म में हो तो इसकी कलाइयों का ज़ोर चलता है| इस बार ऑफ़ स्टम्प पर शफल किया| क्रीज़ के अंदर रहकर गेंद का इंतज़ार किया और फ्लिक किया फाइन लेग बाउंड्री की तरफ जहाँ से चार रन मिल गए|

16.4 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

16.3 ओवर (4 रन) चौका! एक और कैच ड्रॉप!! आज अफगानी फील्डर्स से हमें वो फील्डिंग देखने को नहीं मिली जैसी कल पाकिस्तान के खिलाफ दिखी थी| इस बार मुजीब से हुई चूक| गेंद को लपक नहीं पाए और उनके हाथों से लगकर सीमा रेखा की ओर चली गई गेंद चार रनों के लिए| पटकी हुई गेंद पर पुल शॉट लगा दिया गया था|

16.2 ओवर (1 रन) बढ़िया यॉर्कर आउट साइड ऑफ़!! कोहली ने उसे मिड ऑफ़ की तरफ खेला| एक ही रन मिल पाया|

16.1 ओवर (1 रन) सिंगल!! समझदारी से पन्त ने स्ट्राइक विराट के हाथों में दी| बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

15.6 ओवर (2 रन) दुग्गी के साथ राशिद के एक महंगे ओवर की हुई समाप्ति| आगे आकर हलके हाथों से मिड विकेट की तरफ पुश करते हुए दो रन बटोरे|

15.5 ओवर (6 रन) छक्का! क्या बात है!! ये शॉट आप भूलेंगे नहीं| क़दमों का इस्तेमाल करते हुए बॉल की लाइन को कवर किया और टर्न के साथ गेंद को मिड विकेट बाउंड्री की तरफ खेला| शानदार टाइमिंग के चलते गेंद काफी दूर स्टैंड्स में जाकर गिरी| यही है वो विराट कोहली जिसे हम ना जाने कितने समय से ढून्ढ रहे थे|

15.4 ओवर (1 रन) इस बार कट किया डीप पॉइंट की दिशा में गेंद को जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

15.3 ओवर (1 रन) डाउन द ट्रैक!! लॉन्ग ऑफ़ की तरफ खेला| फील्डर वहां तैनात, एक ही रन मिल पायेगा|

15.2 ओवर (1 रन) इस बार रूम बनाकर पॉइंट की दिशा में खेला गेंद को और तेज़ी से रन पूरा कर लिया|

15.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Jammu से Rajasthan तक Chinese Bomb की तरह Fail हुआ Pakistan Drone