अफ़ग़ानिस्तान बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और अफ़ग़ानिस्तान के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 13 mins
अफ़ग़ानिस्तान बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| ऑफ़ स्टम्प की गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला| डीप से सिंगल हासिल किया| 63/7 अफगानिस्तान, लक्ष्य से 150 रन दूर|

14.5 ओवर (1 रन) इस बार हलके हाथों से गेंद को ऑफ़ साइड पर खेला और एक रन हासिल किया|

14.4 ओवर (1 रन) सिंगल, बैकफुट से गेंद को डिफेंड किया, ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया|

14.3 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

14.2 ओवर (2 रन) ऑफ़ स्टम्प की गेंद| ड्राइव करने गए लेकिन बाहरी किनारा लेकर थर्ड मैन की तरफ गई बॉल| मिसफील्ड हुई हूडा से जिसकी वजह से एक की जगह दो मिल गया|

14.1 ओवर (0 रन) लहराते हुए अंदर आई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे भली भांति परखा और अंत में डिफेंड कर दिया|

13.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हूडा के एक सफल ओवर की हुई समाप्ति| लॉन्ग ऑन की तरफ गेंद को पंच करते हुए एक रन बटोर लिया| 57/7 अफगानिस्तान|

13.5 ओवर (1 रन) सिंगल से काम चलाया| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

13.4 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|

13.3 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

13.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|

मुजीब उर रहमान बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

13.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट अक्षर पटेल बोल्ड दीपक हूडा| पहली ही गेंद पर हूडा को मिली विकेट| राशिद 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे| बेहद निराश दिखाई दिए अपने इस शॉट से राशिद यहाँ पर| आगे आकर गेंद को लेग साइड पर खेलना चाहते थे लेकिन हूडा ने गेंद में अधिक गति दे दी| बल्ले से लगने के बाद मिड विकेट बाउंड्री की तरफ हवा में गई गेंद जहाँ से फील्डर ने एक आसान सा कैच लपक लिया| 54/7 अफगानिस्तान|

12.6 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बैकफुट से गेंद को पंच किया और कवर्स की दिशा में खेला| एक बड़ी बाउंड्री की वजह से गैप मिल गया और चार रनों के लिए निकल गई गेंद| 54/6 अफगानिस्तान, लक्ष्य से 159 रन दूर|

12.5 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

12.4 ओवर (1 रन) इस बार रूम बनाकर पॉइंट की तरफ गेंद को खेला| एक ही रन मिल पाया|

12.3 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए| कोई रन नहीं मिल सकेगा|

12.2 ओवर (1 रन) सिंगल, हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

12.1 ओवर (1 रन) क़दमों का इस्तेमाल करते हुए मिड ऑफ़ की दिशा में गेंद को खेला| एक ही रन मिला|

11.6 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ हुई एक कसे हुए ओवर की समाप्ति| ऑफ़ स्टम्प की गेंद को कवर्स की तरफ खेला और गैप से दो रन बटोर लिया|

11.5 ओवर (0 रन) एक और फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई| रन नहीं मिलेगा|

11.4 ओवर (0 रन) इस गेंद पर फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई| कोई रन नहीं हो सका|

11.3 ओवर (1 रन) इस बार स्वीप शॉट खेलते हुए बल्लेबाज़ ने एक रन हासिल किया|

11.2 ओवर (0 रन) इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

11.1 ओवर (1 रन) सिंगल, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

10.6 ओवर (4 रन) चौका! गेंदबाज़ पर रशीद का आक्रमण| बल्लेबाज़ ने घुटना टिकाते हुए गेंद को हवा में स्लॉग स्वीप किया और चौका बटोरा| लगता है आज राशिद मूड बनाकर आये हैं|

10.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

10.4 ओवर (0 रन) शार्प टर्न, एक और प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

10.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

10.2 ओवर (4 रन) चौका! राशिद के बल्ले से आती हुई कड़क बाउंड्री!! ड्राइव किया गेंद को गैप में| बॉल तेज़ी के साथ कवर्स बाउंड्री पार कर गई|

10.1 ओवर (1 रन) सिंगल, बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Jammu से Rajasthan तक Chinese Bomb की तरह Fail हुआ Pakistan Drone