भारत बनाम अफ़ग़ानिस्तान लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और अफ़ग़ानिस्तान के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
भारत बनाम अफ़ग़ानिस्तान लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (1 रन) हवा में गेंद लेकिन नो मेंस लैंड में जा गिरी बॉल!! आगे डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने फ्लिक शॉट लगाने का मन बनाया| गेंद ने बल्ले का लीडिंग एज लिया और मिड ऑन की ओर गई जहाँ से एक रन मिल गया|

14.5 ओवर (1 रन) इस गेंद को लॉफ्ट करते हुए सिंगल हासिल किया|

14.4 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

14.3 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को कोहली ने खेला| फील्डर पीछे मौजूद, एक रन ही मिल सका|

14.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ड्राइव किया गेंद को कवर्स की और लेकिन रन नही हुआ|

14.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

13.6 ओवर (0 रन) टर्न एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया| इसी बीच गेंदबाज़ ने तो कैच की अपील किया लेकिन बाकी कोई खिलाड़ी उनसे सहमत नहीं दिखे| अम्पायर ने अपील को नकार दिया यहाँ पर|

13.5 ओवर (0 रन) टर्न एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

13.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

13.3 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ ऋषभ पंत अपना खाता बाउंड्री लगाकर खोला!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

13.2 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना बेहतर समझा|

13.1 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

ऋषभ पंत बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

12.6 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! फ़रीद अहमद ने एक ही ओवर में दो सफलता हासिल कर ली| रन्स तो इस ओवर में आये लेकिन दो बहुमूल्य विकेट्स भी आ गए| कोण बनाकर अंदर की तरफ लाइ गई गेंद| स्काई उसे पॉइंट की तरफ कट लगाने गए लेकिन काफी अंदर आई गेंद| इस वजह से बल्ले का अंदरूनी किनारा लग गया और ऑफ़ स्टम्प से जाकर टकराई बॉल| फरीद ने गुस्से के अंदाज़ में पंच करते हुए मनाया विकेट का जश्न| शायद वो भूल गए कि कल इसी वजह से आसिफ के साथ उनकी झड़प हुई थी लेकिन स्काई ने उनकी तरफ देखा ही नहीं और चुप चाप मुस्कुराते हुए पवेलियन की तरफ चलते गए| 125/2 भारत|

12.5 ओवर (6 रन) छक्का! हाहाहा ये कैसा शॉट था!! समझ ही नहीं आया| लेग स्टम्प लाइन पर छोटी पटकी हुई गेंद पर फाइन लेग बाउंड्री की तरफ पुल कर दिया| शॉट लगाने के बाद उधर देखा तक नहीं मानो उन्हें पता था कि ये गेंद पार हो गई छह रनों के लिए और वही हुआ|

स्काई होंगे अगले बल्लेबाज़, अब मैदान के हर कोने में शॉट्स लगते दिख सकते हैं...

12.4 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! भारत को लगा पहला झटका!!! 119 रनों की साझेदारी का हुआ अंत!! फ़रीद अहमद के हाथ लगी सफ़लता| केएल राहुल 62 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद तेज़ी से बल्ले के स्टिकर को लगकर सीधा लॉन्ग ऑन बाउंड्री की ओर हवा में गई| फील्डर वहां मौजूद नजीबुल्लाह ज़ादरान जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा आसान सा कैच| बल्लेबाज़ अपने इस शॉट से निराश दिखाई| 119/2 भारत|

12.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! करारा पुल शॉर्ट कीपर के पीछे| मानो पहले पता था कि गेंद कहाँ पर आने वाली है| शॉटपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्रंटफुट से पुल किया| गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद फाइन लेग बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए|

12.2 ओवर (1 रन) आगे आकर कोहली ने गेंद को मिड ऑफ की ओर पंच किया| एक रन मिल गया|

12.1 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

11.6 ओवर (4 रन) चौका!!! एक और बाउंड्री इस ओवर से हासिल करते हुए बल्लेबाज़!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर कोहली ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

11.5 ओवर (1 रन) डीप पॉइंट की ओर गेंद को कट किया एक रन के लिए|

11.4 ओवर (2 रन) तेज़ी से भागकर यहाँ दो रन चुरा लेंगे दोनों बल्लेबाज़| जी हाँ कुछ ऐसा ही किया| इस बार पैड्स की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| तेज़ी से पहला पूरा किया, दूसरे की मांग और मिल भी गया|

11.3 ओवर (4 रन) एक और चौका!!! इसी के साथ केएल राहुल ने इस एशिया कप में अपना पहला अर्धशतक लगाया!!! बेहतरीन बल्लेबाज़ी यहाँ पर कप्तान राहुल के द्वारा देखने को मिल रही है| काफी आत्मविश्वास उन्हें मिलने वाला है इससे| कवर्स फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया कवर्स बाउंड्री की तरफ| शॉट के वक़्त एक हाथ बल्ले से निकल भी गया था लेकिन बॉल सीमा रेखा को पार कर गई चार रनों के लिए| टीम ने उनके इस अर्धशतक पर तालियाँ बजाई|

11.2 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ भारतीय टीम का 100 रन पूरा होता हुआ!! एक बेहतरीन स्टार्ट टीम इंडिया को इस मुकाबले में मिल चुकी है| निश्चित ही दोनों बल्लेबाज़ यहाँ से 200 रनों के आंकड़े को टारगेट करना चाहेंगे| शॉर्टपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

11.1 ओवर (1 रन) आगे आकर गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेला| एक रन मिला|

10.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ विराट कोहली ने एक और अर्धशतक इस एशिया कप में जड़ दिया!! कमाल की बल्लेबाज़ी यहाँ पर कर रहे हैं विराट और अपनी पारी को तेज़ी से आगे की ओर बढ़ा रहे हैं| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया|

10.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

10.4 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर बल्लेबाज़ ने एक रन निकाला|

10.3 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

10.2 ओवर (4 रन) चौका!!! किंग कोहली के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!! अपने अर्धशतक से कोहली 2 रन दूर!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

10.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: भारतीय सेना के नाम, NDTV इंडियन ऑफ द ईयर सम्मान | Indian Forces