अफ़ग़ानिस्तान बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और अफ़ग़ानिस्तान के बीच शेख़ ज़ाएद स्टेडियम, अबू धाबी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
अफ़ग़ानिस्तान बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का डबल हेडर मुकाबला!! जहाँ पहले मैच में न्यूज़ीलैंड ने स्कॉटलैंड को 16 रनों से हराते हुए 2 अहम पॉइंट्स अपने नाम किया| तो वहीँ आज के दूसरे मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 66 रनों से शिकस्त देते हुए टी20 वर्ल्ड कप में अपनी पहली जीत हासिल करते हुए 2 अहम पॉइंट्स अर्जित कर लिया| आज के लिए बस इतना ही कल फिर आपसे होगी मुलाकात जहाँ पहला मैच दोपहर 3.30 बजे ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच दुबई के मैदान में खेला जाना है| जबकि दूसरा मुकाबला शाम 7.30 बजे वेस्टइंडीज़ और श्रीलंका के बीच अबू धाबी के ही मैदान में होगा| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार, शुभ रात्री...

विराट कोहली ने कहा कि ये एक बेहतर विकेट था। हमने इस तथ्य के बारे में बात की कि अन्य मुकाबलों में, अगर हमारे पास सिर्फ दो ओवर की फ्री-फ्लोइंग बल्लेबाजी थी, जब हम ऐसा करते हैं, तो हम जानते हैं कि हम कैसे खेल सकते हैं। कभी-कभी आप दबाव में आ जाते हैं और उसे स्वीकार करना पड़ता है। टी20 क्रिकेट बल्लेबाजी, गेंदबाजी और निर्णय लेने में बहुत सहज खेल है। हम चलते-फिरते निर्णय लेते हैं। शीर्ष तीन ज्यादातर तब तक तय हो जाते हैं जब तक कि आज की तरह की स्थिति न हो जब सलामी बल्लेबाजों ने पूरी तरह से बल्लेबाजी की और पावर-हिटर तैयार थे। हम हमेशा कड़ी मेहनत करने के लिए जल्दी फैसला नहीं करते हैं, लेकिन हम खुद को बैक अप करते हैं और जब हम आगे बढ़ते हैं, तो हम जानते हैं कि हम क्या कर सकते हैं। हां, यही योजना है लेकिन जैसा कि मैंने कहा, कभी-कभी आप दबाव के आगे झुक जाते हैं।

मोहम्मद नबी ने कहा कि हम आमतौर पर पहले बल्लेबाजी करते हैं, हमने ओस के कारण पीछा करने की कोशिश की। साथ ही विकेट भी काफी अच्छा लग रहा था। हां, ज्यादा ओस नहीं थी, लेकिन विकेट वास्तव में अच्छा खेला। भारत ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की और हम पर दबाव बनाया। हम स्ट्राइक को थोड़ा रोटेट करने की भी कोशिश करते हैं। आज हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया लेकिन हमने शुरुआती विकेट गंवा दिए और इसने हम पर दबाव बनाया। उम्मीद है कि हम अपना आखिरी मैच जीत सकते हैं।

प्लेयर ऑफ़ द मैच रोहित शर्मा को उनकी बेहतरीन पारी के लिए दिया गया| उन्होंने कहा कि विचार गेंदबाजों के पीछे जाने का था और एक अच्छी शुरुआत के लिए उतरना था, जो पहले दो मैचों में नहीं हुआ और दूसरों के लिए मंच तैयार किया। राहुल की शानदार बल्लेबाजी और वह साझेदारी महत्वपूर्ण थी। हम पहले क्षेत्ररक्षण के लिए तैयार थे और यह बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच थी। एक सम्मानजनक टोटल प्राप्त करना महत्वपूर्ण था, और नेट रन रेट खेल में आ सकता है इसलिए हमें अच्छे अंतर से जीतना था, इसलिए खुशी है कि हमें यह मिला। आज एक अच्छी शुरुआत के लिए उतरना जरूरी था, इसलिए मैंने डीप तक खेलने और एक बड़ा स्कोर बनाने का प्रयास किया।

पुरस्कार वितरण समारोह कुछ ही देर में...

ऐसा लग रहा था कि भारत उन्हें लो स्कोर पर रोक देगा लेकिन इस जोड़ी ने उनके इस सपने को चूर कर दिया| जनत ने शानदार नाबाद पारी तो खेली लेकिन काफी अधिक रन रेट के कारण मुकाबले को अपनी टीम के पक्ष में नहीं कर सके| एक आखिर कार एक लम्बे समय बाद टीम इंडिया का दिया जगमगाया| इस दौरान भारतीय गेंदबाज़ जो कि पिछले दो मुकाबलों में बे असर दिखे थे आज वो भी कमाल करते दिखे| रवी अश्विन ने भी आज अपने इस टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में कमाल का 4 ओवर डाला जहाँ महज़ 14 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किये| वहीँ शमी ने 3 विकेट लेते हुए अफगानिस्तान की बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी|

अब अगर इस रन चेज़ पर नज़र डालें तो 211 रनों के इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही और पॉवर प्ले का के दौरान 2 विकेट खोकर 47 रन बनाए| हालाँकि उनका दोनों विकेट 13 के स्कोर पर ही गिर गया था जिसके बाद गुरबाज और नैब ने 35 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को रन चेज़ में आगे लाने का प्रयास किया| मध्य के ओवरों में जनत (42) और नबी (35) ने मिलकर 57 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए स्कोर पर 100 का टोटल लगाया और उसके बाद भी आगे जारी रहे|

अफगानिस्तान के लिए ये हार थोड़ा उनके आगे के सफ़र को फीका कर गई है| साथ ही साथ इस बड़ी हार से उनके नेट रन रेट पर भी अच्छा ख़ासा फर्क पड़ने वाला है| भारतीय टीम इस मुकाबले में जिस इंटेंड के साथ आई थी कुछ उसी तरह का प्रदर्शन करती हुई दिखाई भी दी| एक बड़े मार्जिन की दरकार थी और वो मिला भी| पहले शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने इस टी20 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया और उसके बाद अच्छी गेंदबाजी करते हुए उसे डिफेंड कर दिया|

दिवाली के दिन टीम इंडिया हुई रौशन!!! बोनस के साथ पहली जीत टीम इंडिया के खाते में गई!! दो महत्वपूर्ण अंक उनके खाते में गए| 66 रनों की इस जीत से कुछ तो नेट रन रेट बेहतर होगा| हालाँकि अगर भारत कुछ और मेहनत करता तो अफगानिस्तान को कम स्कोर पर रोक सकता था और अपना नेट रन रेट और भी बेहतर कर सकता था| लेकिन टीम इंडिया डेथ में अफगानिस्तान के सामने उस अंदाज़ में गेंदबाजी नहीं कर पाए जैसा कि डग आउट में बैठकर कोच रवी शास्त्री सोच रहे होंगे| खैर, खाता तो खुला, कम से कम दो अंक उनके खाते में जुड़े तो|

19.6 ओवर (6 रन) छक्का!!! इसी के साथ भारत ने अफगानिस्तान को 66 रनों से शिकस्त देते हुए टी20 वर्ल्ड कप में अपनी पहली जीत हासिक करते हुए 2 अहम पॉइंट्स अर्जित कर लिया| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को जगह बनाकर पॉइंट की दिशा में शॉट लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार ताल मेल, गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|

19.5 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में गेंद को पुल शॉट खेलकर सिंगल पूरा किया|

19.4 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल लगाकर सिंगल लिया|

19.3 ओवर (1 रन) स्क्वायर लेग की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|

19.2 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

19.1 ओवर (4 रन) बेहतरीन कट शॉर्ट!!! चौका मिलेगा!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर करारा कट किया, बाहें खोलने का मौका मिला और पूरा फायदा उठाया, गेंद फील्डर के बाईं ओर से तेज़ी से निकल गई, डीप कवर बाउंड्री के पार गोली की रफ़्तार से चार रन के लिए|

18.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

18.5 ओवर (1 रन) इस गेंद को लॉफ्ट करते हुए सिंगल हासिल किया|

18.4 ओवर (2 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को खेलकर तेज़ी से 2 रन लिया|

18.3 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! एक और विकेट इस ओवर से हासिल करते हुए मोहम्मद शमी यहाँ पर| अगर पिछली गेंद पर कैच सही से हुआ होता तो शमी का हैट्रिक हो गया होता| राशिद खान बिना खाता खोले पवेलियन लौटे| आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में उठाकर खेला| गेंद हवा में तो गई लेकिन उतनी दूर नही की फील्डर को बीट कर जाए| सीधे फील्डर के पास गई बॉल जहाँ से हार्दिक पंड्या ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 127/7 अफगानिस्तान|

18.2 ओवर (1 रन) नॉट आउट!!! ओह!! ये एक भरसक प्रयास था जडेजा द्वारा, एक बेमिसाल कैच भी मिड विकेट से आगे की तरफ भागते हुए पकड़ा लेकिन गिरते समय गेंद हाथों के साथ साथ ज़मीन से भी टकरा गई जहाँ इसे रिप्ले में देखने पर नॉट आउट करार दे दिया गया|

18.1 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! अफगानिस्तान को लगा एक और बड़ा झटका!!! मोहम्मद नबी 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे| मोहम्मद शमी के हाथ लगी दूसरी विकेट| आगे डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में उड़ाकर खेला| बल्ले का नीचला हिस्सा लगाकर गेंद हवा में गई| फील्डर वहां मौजूद जडेजा जिन्होंने पकड़ा कैच| 126/6 अफगानिस्तान|

18.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

17.6 ओवर (2 रन) फुलटॉस डाली गई गेंद को डीप कवर्स की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन पूरा किया| 12 गेंदों पर 86 रन चाहिए|

17.5 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

17.4 ओवर (2 रन) बल्लेबाज़ ने इस गेंद को हवा में उठाकर मारा, गैप में गिरी और दो रन टीम के खाते में जुड़ गए|

17.3 ओवर (4 रन) चौका!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर देखने को मिला| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर पूरे पॉवर के साथ पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतरीन ताल मेल, गेंद गई  गैप में सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

17.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! शानदार शॉट सामने की ओर खेला यहाँ पर| ऊपर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से गेंदबाज़ के सर के ऊपर से खेला| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतर ताल मेल| गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|

17.1 ओवर (1 रन) कैच का मौका!! एक भरसक प्रयास ईशान द्वारा लेकिन कैच को लपक नहीं पाए| मिस टाइम कर बैठे और हवा में लॉन्ग ऑफ़ की तरफ खिल गई गेंद| फील्डर उसके नीचे आये लेकिन लपक नहीं पाए|

16.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|

16.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को शॉट खेलने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

16.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

16.5 ओवर (1 रन) वाइड! बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

16.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

16.3 ओवर (4 रन) चौका!!! एक और बाउंड्री यहाँ पर अफगानिस्तान के बल्लेबाज लगाते हुए| फुलटॉस गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला, गैप में गई गेंद, सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

16.2 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को खेलकर एक रन निकाला|

16.1 ओवर (4 रन) चौका! जड्डू से हुई मिस्फील्ड जो कि काफी कम देखने को मिलती है| गेंद को पकड़ने के चक्कर में बॉल से काफी आगे चले गए थे| पैरों की गेंद को मिड विकेट की तरफ मारने गए थे और बाउंड्री मिल गई|

15.6 ओवर (1 रन) पॉइंट की ओर गेंद को कट किया एक रन के लिए| अफगानिस्तान को जीत के लिए 24 गेंदों पर 113 रन चाहिए|

15.5 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

15.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

15.3 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया|

15.2 ओवर (6 रन) छक्का! ब्लाइंड शॉट!!! जैसा मैंने आसिफ और फ्लेचर को मारते हुए देखा है| टेनिस क्रिकेट में इस तरह का शॉट लगाया जाता है| लेकिन आज मैंने फ्लेचार्ब के बाद जनत को ऐसा शॉट लगाते हुए देखा है| पैरों पर थी गेंद, हल्का सा लेग स्टम्प की लाइन पर, एक झलक उसे देखा और फाइन लेग बाउंड्री के पार मार दिया छह रनों के लिए| सबसे बड़ी बात ये रही इस शॉट में कि बल्लेबाज़ ने गेंद को देखा ही नहीं कि कहाँ गई है वो|

15.1 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Mumbai Water Crisis: टैंकरों की हड़ताल के बीच BMC का बड़ा फैसला | Do Dooni Chaar | Mumbai News