14.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
14.4 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
14.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बल्लेबाज़ ने इस गेंद को देखते हुए डक कर दिया|
14.2 ओवर (1 रन) नॉन आउट का बड़ा मौका था लेकिन बाल बाल बचे बल्लेबाज़ यहाँ पर| ऑफ स्टंप्स पर डाली गई गेंद को मिड ऑफ की ओर खेलकर रन लेने गए| फील्डर ने गेंद उठाकर नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया बॉल सीधे स्टंप्स को जा लगी| रन आउट की अपील हुई| लेग अम्पायर ने रिप्ले में देखने के बाद बताया कि बल्लेबाज़ क्रीज़ के अंदर थे| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|
14.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला, रन नहीं हो सका|
13.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| एक बेहतरीन स्पेल अश्विन का हुआ समाप्त| 36 रनों पर 126 रनों की दरकार|
13.5 ओवर (0 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
13.4 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद,बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|
13.3 ओवर (1 रन) हलके हाथों से गेंद को गैप में खेला जहाँ से रन बटोर लिया|
13.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
13.1 ओवर (1 रन) इस बार सीधे बल्ले से गेंद को पुश किया सामने की तरफ जहाँ से एक रन हासिल किया|
12.6 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
12.5 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
12.4 ओवर (4 रन) चौका!!! पैड्स लाइन की गेंद को फाइन लेग की ओत स्कूप शॉट खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल, गैप में गई बॉल सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
12.3 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड ऑन की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
12.2 ओवर (2 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, दो रन मिल गया|
12.1 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|
11.6 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|
करीम जनत बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
11.5 ओवर (0 रन) आउट!! बोल्ड!!! रविचंद्रन अश्विन के खाते में गई दूसरी सफलता| नजीब 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए| मिडिल स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद को रिवर्स स्वीप करने गए थे, गेंद की लाइन से पूरी तरह से बीट हुए, गेंद को मिस किये और बॉल जाकर सीधा मिडिल स्टम्प को उड़ा गई और बूम| अश्विन के चेहरे पर मुस्कुराहट| 69/5 अफगानिस्तान|
11.4 ओवर (1 रन) फाइन लेग की दिशा में इस शॉट को खेला, हवा में थी गेंद, शामी ने फाइन लेग पर कैच का प्रयास किया लेकिन बॉल तक नहीं पहुँच सके| एक ही रन मिल पाया|
11.3 ओवर (0 रन) नॉट आउट!!! आगे डाली गई गेंद को शॉर्ट कवर्स की ओर खेला| हवा में गई गेंद फील्डर रोहित ने अपने आगे की ओर डाईव लगाकर गेंद को पकड़ा| ग्राउंड अम्पायर ने नॉट आउट दिया| जिसके बाद थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखा लेकिन कोई साफ़ पता नहीं लग रहा जिसके कारण ग्राउंड अम्पायर के फ़ैसले को मानकर थर्ड अम्पायर ने भी नॉट आउट करार दिया|
11.2 ओवर (2 रन) कलाईयों का इस्तेमाल करते हुए 2 रन लिया|
11.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ की गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर टप्पा खाती हुई शॉर्ट लेग की ओर गई|
10.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| पंच किया गेंद को गैप में और सिंगल हासिल हुआ|
10.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
10.4 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ पर आता हुआ| हलके हाथों से गेंद को पुश किया, रन हासिल किया|
10.3 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
10.2 ओवर (1 रन) छोटी गेंद को लेग साइड पर पुल लगाया, गैप से सिंगल हासिल हुआ|
10.1 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कवर्स की तरफ खेला, एक ही रन मिला|
14.6 ओवर (1 रन) मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|