Ind vs Ban 2nd Odi: बांग्लादेश के खिलाफ पहले मुकाबले में मिली हार के बाद भारतीय टीम आज ढ़ाका में वनडे सीरीज का दुसरा मुकाबला खेलेगी, लेकिन इस बीच टीम इंडिया में दूसरे मुकाबले की प्लेइंग 11 (Ind Vs Ban Playing 11) में बदलाव के संकेत आ रहे थे. धवन ने कहा कि पहले मैच में असहज महसूस करने वाले गेंदबाजी आलराउंडर शार्दुल ठाकुर बुधवार को उसी ढाका स्थल पर होने वाले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे, उसे ऐंठन थी लेकिन यह गंभीर नहीं था". टीम इंडिया में दूसरे वनडे में बदलाव के खबर के बीच टीम में अक्षर पटेल (Axar Patel) को शाहबाज़ अहमद की जगह शामिल किये जाने की भी खबर हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम आज बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा वनडे मुकाबला खेलेगी. मैच की पूर्व संध्या पर शिखर धवन ने जीत का भरोसा जताया और कहा "हम दूसरे मुकाबले के खेल को लेकर बहुत आश्वस्त हैं. यह पहली बार नहीं है जब हमने श्रृंखला में पहला मैच गंवाया है. यह काफी सामान्य है इसलिए हम जानते हैं कि इन परिस्थितियों से कैसे वापसी करनी है."
भारतीय टीम को अगर सीरीज जीतने की उम्मीद बरक़रार रखनी है तो आज दूसरा वनडे मुकाबला हर हाल में जीतना ही होगा. टीम इंडिया पहले वनडे मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 41.2 ओवर में 186 रन ही बना पाई थी, जिसमें ओपनिंग से हटकर पांचवे नंबर पर बैटिंग करते हुए के एल राहुल ने 70 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली थी. जवाब में बांग्लादेश की टीम ने जद्दोजहद करते हुए 46 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 187 रन बना कर एक विकेट शेष रहते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया था. तीन वनडे मैचों की सीरीज में अब बांग्लादेश की टीम 1-0 से आगे चल रही है.
भारतीय टीम की संभावित XI: रोहित शर्मा (c), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (wk), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद / अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन
बांग्लादेश टीम की संभावित XI: लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, नजमुल हुसैन शंटो, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, इबादत हुसैन
ये भी पढ़े-
* IND vs BAN दूसरे वनडे मैच का Live टेलीकास्ट भारत में TV पर Sony Network के अलावा इस चैनल पर भी होगा
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबरों के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports Hindi