Border Gavaskar Trophy, IND vs AUS: चयनकर्ताओं ने चौंकाया, इन 4 खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के सीरीज लिए टीम में नहीं मिली जगह

India Squad For Border Gavaskar Trophy, बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है लेकिन चौंकाते हुए 4 खिलाड़ी टीम से बाहर हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Mohammed Shami, IND vs AUS (Border-Gavaskar Trophy)

India Squad For Australia Test Series: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया गया है. अभिमन्यु ईश्वरन, हर्षित राणा, और नीतीश रेड्डी को टेस्ट टीम में मौका मिला है तो वहीं, इस अहम टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गई टीम से मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे दिग्गज खिलाड़ी अपनी जगह नहीं बना पाए है, जो यकीनन चौंकाने वाली बात है. बता दें कि 22 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा.  सीरीज का दूसरा  दूसरा टेस्ट मैच 6 से 10 दिसंबर को बीच एडिलेड में होगा.

वहीं, सीरीज का तीसरा मैच 14 से 18 दिसंबर के बीच ब्रिस्बेन में खेला जाएगा. सीरीज का चौथा मैच 26 से 30 दिसंबर के बीच मेलबर्न में होगा तो वहीं, सिडनी   में 3 से 7 जनवरी के बीच सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच होगा.  ऐसे में जानते हैं उन 4 खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें टीम में मौका नहीं मिल सका. (India  Squad For Border Gavaskar Trophy)

मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी का न होना फैन्स को चौंका रहा है. दरअसल, शमी अभी तक पूरी तरह से शायद ठीक नहीं हो, इसलिए उनको मौका नहीं मिला है. शमी को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर भी मौका नहीं मिल सका है, हालांकि हाल से समय में शमी गेंदबाजी करते हुए नजर आए थे. यही नहीं कुछ दिन पहले NDTV के साथ इंटरव्यू के दौरान शमी ने कहा था कि वो अच्छा महसूस कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में खेलेंगे. लेकिन टीम के ऐलान में उनका नाम शामिल नहीं है. शमी के नाम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कुल 40 विकेट दर्ज है. शमी ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कुल 11 टेस्ट मैच खेले हैं. 

Advertisement

ऋतुराज गायकवाड़
ऋतुराज गायकवाड़ भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट टीम में शामिल नहीं किए गए हैं. 
 गायकवाड़ को भी भारतीय क्रिकेट का भविष्य माना जाता है. लेकिन अबतक उन्हें टीम इंडिया के लिए ज्यादा मौका नहीं मिले हैं, वैसे, ऋतुराज गायकवाड़ भारत ए की टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया गए हैं. भारत ए की टीम को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में दो फर्स्ट क्लास मैच खेलने हैं भारत ए की कप्तानी गायकवाड़ कर रहे हैं. गायकवाड़ का परफॉर्मेंस घरेलू क्रिकेट में शानदार रहा है. हाल ही में रणजी ट्रॉफी में गायरवाड़ ने अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचाया था . बता दें कि इस सीजन रणजी टॉफी में गायकवाड़ ने 2 मैच की तीन पारियों में कुल 223 रन बनाए थे. जिसमे एक शतक भी उनके नाम शामिल था. भारत के लिए गायकवाड़ ने 6 वनडे मैच खेले हैं और 23 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलना का कमाल किया है. यही नहीं गायकवाड़  को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी शामिल नहीं किया गया है. 

Advertisement

अक्षर पटेल
अक्षर पटेल का टेस्ट टीम में न होना चौंका रहा है. अक्षऱ इस समय अपने करियर के प्राइम में हैं. इसके बाद भी उनको इस अहम सीरीज से बाहर रखा गया है. अक्षर ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 4 मैच खेले हैं और 3 विकेट लिए हैं. उन्होंने बल्ले से 264 रन बनाए हैं. अक्षर एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं. अक्षर ने अबतक टेस्ट में 14 मैच खेलकर 55 विकेट लिए हैं. वहीं, 646 रन बल्ले से बनाए हैं. वैसे, अक्षऱ को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में मौका मिला है. 

Advertisement

Photo Credit: AFP

कुलदीप यादव
भारत के चाइनामैन कुलदीप यादव भी टेस्ट टीम में शामिल नहीं हैं. कुलदीप के बारे में कहा गया है कि वो चोटिल हैं जिसके कारण उनको शामिल नहीं किया गया है. बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुलदीप को खेलने का मौका नहीं मिला था. वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में कुलदीप खेले थे लेकिन फिर दूसरे टेस्ट से उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. अब चोटिल होने के कारण कुलदीप को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है. कुलदीर ने बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में अबतक 2 मैच खेले हैं और कुल 9 लिकेट अपने नाम किए हैं. 

Advertisement

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टेस्ट टीम (India Squad For Australia Test Series)

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, सरफ़राज़ ख़ान, आर अश्विन, रवींद्र जाडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर

रिज़र्व- मुकेश कुमार, नवदीप सैनी और ख़लील अहमद

Featured Video Of The Day
Mumbai 26/11 Terror Attack: देविका ने 9 साल की उम्र में झेला कसाब की गोली का दर्द | NDTV India