World Test Championship 2021-23: भारत को हराकर न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. कीवी टीम टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाली पहली टीम बन गई. न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराकर खिताब जीतने का कमाल कर दिखाया. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण के बाद अब आईसीसी ने दूसरे संस्करण के शेड्यूल की घोषणा कर दी है. दूसरी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जुलाई 2021 से शुरू होकर जून 2023 तक चलेगी. इस बार भी टेस्ट चैंपियनशिप में भाग लेने वाली टीमों को 3 सीरीज अपने घर पर और 3 सीरीज विदेशी जमीन पर जाकर खेलनी होगी. भारतीय टीम के लिए दूसरे टेस्ट चैंपियनशिप की शुरूआती इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से होगी. भारत को इस दौरान इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीकी के खिलाफ सीरीज खेलनी है. टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड से हारने के बाद भारतीय टीम अब दूसरे टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान भी 2 टेस्ट मैच न्यूजीलैंड टीम के साथ खेलेगी.
टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम का शेड्यूल इस प्रकार है
भारत का इंग्लैंड दौरा (5 टेस्ट मैच), यह सीरीज चार अगस्त से शुरू होकर 14 सितंबर तक चलेगी.
न्यूजीलैंड का भारत दौरा 2021 (होम सीरीज)
इस दौरान न्यूजीलैंड की टीम भारत आकर 2 टेस्ट मैच खेलेगी. बीसीसीआई इस दौरे के लिए शेड्यूल की घोषणा जल्द करने वाली है.
भारतीय टीम का साउथ अफ्रीकी दौरा (2021-22)
भारत की टीम दिसंबर में साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी और वहां जाकर भारतीय टीम 3 टेस्ट मैच खेलने वाली है.
श्रीलंका की टीम आएगी भारत (2022)
साल 2022 में श्रीलंका की टीम भारत आएगी और इस दौरान भारत और श्रीलंका की टीम 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है.
ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा (2022)
2022 में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत आएगी और इस दौरान 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत अक्टूबर-नवंबर में आएगी.
T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप तारीख आयी सामने, तो फैंस ने सोशल मीडिया पर किया जोरदार स्वागत
भारत का बांग्लादेश दौरा (2022)
भारत की टीम बांग्लादेश के दौरे पर जाकर टेस्ट सीरीज खेलेगी.