टेस्‍ट चैंपियनशिप के दूसरे सीजन के शेड्यूल की घोषणा, इन टीमों के खिलाफ भारत करेगा मुकाबला

World Test Championship 2021-23: भारत को हराकर न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. कीवी टीम टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाली पहली टीम बन गई

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
टेस्‍ट चैंपियनशिप के दूसरे सीजन के शेड्यूल की घोषणा

World Test Championship 2021-23: भारत को हराकर न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. कीवी टीम टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाली पहली टीम बन गई. न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराकर खिताब जीतने का कमाल कर दिखाया. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण के बाद अब आईसीसी ने दूसरे संस्करण के शेड्यूल की घोषणा कर दी है. दूसरी वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप जुलाई 2021 से शुरू होकर जून 2023 तक चलेगी. इस बार भी टेस्ट चैंपियनशिप में भाग लेने वाली टीमों को 3 सीरीज अपने घर पर और 3 सीरीज विदेशी जमीन पर जाकर खेलनी होगी.  भारतीय टीम के लिए दूसरे टेस्ट चैंपियनशिप की शुरूआती इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से होगी. भारत को इस दौरान इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीकी के खिलाफ सीरीज खेलनी है. टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड से हारने के बाद भारतीय टीम अब दूसरे टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान भी 2 टेस्ट मैच न्यूजीलैंड टीम के साथ खेलेगी. 

Engw vs Indw: युवा शैफाली वर्मा करेंगी करियर का आगाज, कुछ ऐसे मस्ती की टीम ने पहले वनडे से पहले, Video

टेस्‍ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम का शेड्यूल इस प्रकार है

भारत का इंग्लैंड दौरा (5 टेस्ट मैच), यह सीरीज चार अगस्‍त से शुरू होकर 14 सितंबर तक चलेगी.

न्‍यूजीलैंड का भारत दौरा 2021 (होम सीरीज)
इस दौरान न्यूजीलैंड की टीम भारत आकर 2 टेस्ट मैच खेलेगी. बीसीसीआई इस दौरे के लिए शेड्यूल की घोषणा जल्द करने वाली है. 

Advertisement

भारतीय टीम का साउथ अफ्रीकी दौरा (2021-22)
भारत की टीम दिसंबर में साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी और वहां जाकर भारतीय टीम 3 टेस्ट मैच खेलने वाली है. 

Advertisement

श्रीलंका की टीम आएगी भारत (2022)
साल 2022 में श्रीलंका की टीम भारत आएगी और इस दौरान भारत और श्रीलंका की टीम 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है. 

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा (2022)
2022 में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत आएगी और इस दौरान 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत अक्‍टूबर-नवंबर में आएगी. 

Advertisement

T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप तारीख आयी सामने, तो फैंस ने सोशल मीडिया पर किया जोरदार स्वागत

भारत का बांग्लादेश दौरा (2022)
भारत की टीम बांग्लादेश के दौरे पर जाकर टेस्ट सीरीज खेलेगी. 

Featured Video Of The Day
Kolkata Rape Murder Case: Sealdah Court के बाहर डॉक्टरों का प्रदर्शन, बताया सजा से क्यों हैं नाखुश