IND vs ENG: रोहित शर्मा के संन्यास के बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में ऐसी होगी भारतीय टीम, यह खिलाड़ी होगा जायसवाल का ओपनिंग पार्टनर !

India's likely squad for England Test series revealed: रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर फैन्स को झटका दिया है. अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत का कप्तान कौन होगा और जायसवाल का ओपनिंग पार्टनर कौन होगा. इसको लेकर बातें शुरू हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IND vs ENG, Will Rohit Sharma continue as captain in Tests

India probable squad for England Test tour 2025: रोहित शर्मा (Rohit Sharma Test Retirement) के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद अब भारत का अगला कप्तान कौन होगा. इसको लेकर बातें शुरू हो गई है . इंग्लैंड दौरे से पहले, सूत्रों ने NDTV को बताया कि रोहित के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तानी के लिए 25 साल शुभमन गिल पहली पसंद हैं. गिल को कप्तान बनाने के बारे में बात की जा रही है. उन पर विचार किया जा रहा है. वहीं, रोहित के बाद अब यशस्वी जायसवाल के साथ भारत के लिए टेस्ट में ओपनिंग कौन करेगा. यह भी एक सवाल सबके सामने है. दावेदार के तौर पर केएल राहुल सबसे आगे है. दूसरी ओर गिल बतौर ओपनर कोई खास परफॉर्मेंस करने में असफल रहे हैं. गिल को चेतेश्वर पुजारा की जगह अब टेस्ट में नंबर 3 पर आजमाया जा रहा है. (Shubman Gill)

Photo Credit: Twitter

कौन होगा ओपनर, केएल राहुल या शुभमन गिल

ओपनर के तौर पर सबसे बड़े दावेदार के तौर पर केएल राहुल उभरे हैं. बतौर ओपनर राहुल ने अबतक अपने टेस्ट करियर में 41 पारियों में बल्लेबाजी की और 1601 रन बनाए हैं, ओपनर के तौर पर टेस्ट में राहुल के नाम 7 शतक और 14 अर्धशतक शामिल है. यही कारण है कि राहुल ओपनर के तौर पर सबसे बड़े दावेदार हैं. राहुल ने अबतक अपने टेस्ट करियर में नंबर 1 से लेकर नंबर 6 तक बल्लेबाजी है. नंबर 6 पर केएल राहुल ने 9 पारियों में बल्लेबाजी की और 234 रन बनाए हैं नंबर 6 पर राहुल ने एक शतक और अर्धशतक जमाए हैं. 

साई सुदर्शन भी दौड़ में 

आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से करिश्मा करने वाले साई सुदर्शन भी अब रेस में आ गए हैं ,आईपीएल में साई ने अपनी बल्लेबाजी से दिखाया है कि उनके पास कितना टैलेंट हैं. खासकर उनकी तकनीक टेस्ट क्रिकेट वाली है. साई ने अपनी बल्लेबाजी से दिखाया है कि वो टेस्ट में काफी सफल रह सकते हैं. साई ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में उन्होंने 4 मैचों में 304 रन बनाए थे, जहां उनका औसत 76 रहा था और साथ ही दिल्ली के खिलाफ उन्होंने दोहरा शतक भी लगाने में सफलता हासिल की थी. साई काउंटी चैंपियनशिप में सरे के लिए भी खेल चुके हैं. 

Advertisement

क्या करुण नायर को मिलेगा मौका

रणजी सीजन में 860 से ज़्यादा रन बनाने के बावजूद करुण नायर को अभी भी नज़रअंदाज़ किया जा सकता है.  दिलचस्प बात यह है कि रजत पाटीदार भी आरसीबी की अगुआई करने और घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करने के बाद चर्चा में हैं. IPL 2025 में भी करुण नायर ने अच्छी बल्लेबाजी की है, ऐसे में देखना होगा कि चयनकर्ता करुण नायर के बारे में सोचते हैं या नहीं.

Advertisement

Photo Credit: AFP

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम

1.केएल राहुल (उप कप्तान) 2. यशस्वी जयसवाल3. शुभमन गिल (कप्तान) 4. विराट कोहली5. ऋषभ पंत (विकेटकीपर) 6. नितीश कुमार रेड्डी7. रवीन्द्र जड़ेजा 8. मोहम्मद सिराज 9. मोहम्मद शमी 10.जसप्रीत बुमराह 11.प्रसिद्ध कृष्णा 12. अर्शदीप सिंह 13.कुलदीप यादव 14.  साई सुदर्शन 15. ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) 16. वाशिंगटन सुंदर

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Jammu में फिर पूरी तरह Blackout किया गया | Breaking