India Probable squad for Asia Cup 2023: एशिया कप (Asia Cup 2023) का आगाज 30 सितंबर से होने वाला है. एशिया कप में भारतीय टीम अपना पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. यह टूर्नामेंट 30 अगस्त से 17 सितंबर के बीच पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा. बता दें कि एशिया कप के लिए अबतक पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश की टीम ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. वहीं श्रीलंका, भारत और अफगानिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है जो यकीनन ये टीमें अपने खिलाड़ियों का ऐलान कुछ ही दिनों करेगी. वहीं, एशिया कप में भारतीय टीम में किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा. इसको लेकर अभी से बातें हो रही है.
बता दें कि हाल में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज और टी-20 सीरीज में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. वनडे में जहां भारत के स्टार क्रिकेटरों ने हिस्सा लिया तो वहीं टी-20 में भारत युवा खिलाड़ियों के साथ खेला था. वनडे सीरीज भारतीय टीम जीतने में सफल रही तो वहीं टी-20 सीरीज में भारत को हार का सामना करना पड़ा है.
तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल की होगी एंट्री
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दौरान संजू सैमसन फ्लॉप रहे हैं लेकिन तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल ने अपने परफॉर्मेंस से फैन्स का दिल जीता है और भविष्य के लिए उम्मीद जगा दी है. ऐसे में जब एशिया कप के लिए टीम चुनी जाएगी तो यकीनन तिलक वर्मा और जायसवाल का नाम टीम इंडिया में होगा. दोनों ने अपनी बल्लेबाजी से खुद को साबित किया है.
संजू सैमसन को लेकर बना कंफ्यूजन
इसके अलावा एशिया कप के लिए टीम में संजू सैमसन को मौकै मिलेगा या नहीं इसको लेकर संशय है. उम्मीद अब य़ही है कि सैमसन ने अपना मौका गंवा दिया है. क्योंकि अब चयनकर्ताओं के पास काफी विकल्प हैं. दूसरी ओर बतौर विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन चयनकर्ताओं की पहली पसंद हैं. यदि केएल राहुल फिट रहे तो भी चयनकर्ताओं ईशान किशन को मौका देने के बारे में सोचेगें. इसके अलावा क्या श्रेयस अय्यर को मौका मिलेगा. यह भी देखना दिलचस्प होगा.
केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की होगी वापसी
हाल ही में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर NCA में अभ्यास मैच खेलते हुए नजर आए हैं. हालांकि बीसीसीआई ने दोनों की फिटनेस को लेकर कोई बड़ी जानकारी नहीं दी है. दरअसल, एशिया कप के बाद विश्व कप भी होना है. ऐसे में बीसीसीआई इन अहम खिलाड़ियों की देखरेख अच्छे तरीके से कर रहा है और कोई जल्दबाजी नहीं करना चाह रहा है. यदि दोनों खिलाड़ी पूरी तरह से फिट रहे तो यकीनन टीम में शामिल होंगे.
बुमराह होंगे टीम में
आयरलैंड के खिलाफ बुमराह को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है. आयरलैंड के खिलाफ मैच में खेलकर बुमराह अपनी पूरी फिटनेस साबित करने वाले हैं. बुमराह का फिट होना भारत के लिए शुभसंकेत हैं. ऐसे में बुमराह भी टीम इंडिया का हिस्सा होंगे.
कुलदीप और चहल भी होंगे टीम में
कुलदीप और चहल भी टीम में होंगे, इसमें कोई शक नहीं है. बता दें कि कुलदीप ने अपने परफॉर्मेंस से सभी को हैरान किया है और वो इस समय भारत के फर्स्ट च्वाइस स्पिनर बन चुके हैं लेकिन चहल को भी एशिया कप की टीम में मिलेगा मौका.
अक्षर पटेल का क्या होगा
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में अक्षर पटेल का इस्तेमाल अच्छी तरह से नहीं हो पाया था. लेकिन अक्षर बतौर ऑलराउंडर एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. जडेजा के साथ-साथ अक्षर भी बतौर ऑलराउंडर एशिया कप की टीम में अपनी जगह बना पाने में सफल हो सकते हैं.
मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज के साथ बुमराह
तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और बुमराह एक बार फिर एक साथ टीम में होंगे और विरोधी टीमों पर कहर बरपाते हुए नजर आएंगे. वहीं, शार्दुल भी टीम का हिस्सा हो सकते हैं.
एशिया कप के लिए संभावित भारतीय टीम
1.रोहित शर्मा (कप्तान), 2. शुभमन गिल, 3.यशस्वी जायसवाल, 4.विराट कोहली, 5.ईशान किशन (विकेटकीपर), 6.केएल राहुल (फिट रहने पर) (विकेटकीपर), 7.हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), 8.तिलक वर्मा, 9.श्रेयस अय्यर (फिट रहने पर), 10.रवींद्र जडेजा, 11.कुलदीप यादव, 12.जसप्रीत बुमराह, 13. मोहम्मद शमी, 14. मोहम्मद सिराज, 15.शार्दुल ठाकुर, 16.सूर्यकुमार यादव, 17.युजवेंद्र चहल और 18.अक्षर पटेल
एशिया कप शेयडूल-
30 अगस्त : पाकिस्तान बनाम नेपाल, मुल्तान
31 अगस्त : बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, कैंडी
2 सितंबर : भारत बना पाकिस्तान, कैंडी
3 सितंबर : बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, लाहौर
4 सितंबर : भारत बनाम नेपाल, कैंडी
5 सितंबर : श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान, लाहौर
सुपर 4 चरण:
6 सितंबर : ए1 बनाम बी2, लाहौर
9 सितंबर : बी1 बनाम बी2, कोलंबो
10 सितंबर : ए1 बनाम ए2, कोलंबो
12 सितंबर : ए2 बनाम बी1, कोलंबो
14 सितंबर : ए1 बनाम बी1, कोलंबो
15 सितंबर : ए2 बनाम बी2, कोलंबो
17 सितंबर : फाइनल, कोलंबो
बांग्लादेश टीम: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजिद हसन, नजमुल हुसैन शांटो, तौहिद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तास्किन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शेख मेहदी, नासुम अहमद, शमीम हुसैन, नईम शेख। स्टैंडबाय : ताइजुल इस्लाम, सैफ हसन, तंजिम हसन साकिब
नेपाल टीम: रोहित पाउदेल (कप्तान), कुशाल भुर्तेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), भीम शारकी, कुशाल माला, आरिफ शेख, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिचाने, ललित राजबंशी, प्रतिश जीसी, श्याम धाकल, संदीप जोरा, किशोर महतो और अर्जुन सौद
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ , मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी
--- ये भी पढ़ें ---
* पाकिस्तान को मिलेगा 'युवराज सिंह', इंजमाम -उल -हक के बेटे की बल्लेबाजी में दिखी भारतीय पूर्व दिग्गज की झलक
* यह बल्लेबाज बना World Cup में नंबर-4 का सबसे प्रबल दावेदार, "सुपर परफॉरमेंस" ने पैदा किया अंतर