IND vs PAK: इस कारण श्रेयस अय्यर को नहीं मिली पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग XI में जगह

India vs Pakistan Shreyas Iyer, एशिया कप  (Asai cup 2023) में दो सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ बारिश के कारण रद्द कर दिए गए मैच में वापसी की थी. वह उनका लगभग छह महीनों में पहला प्रतिस्पर्धी मैच था

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Shreyas Iyer

India vs Pakistan Shreyas Iyer: भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पीठ में जकड़न के कारण पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच से बाहर हो गए, अय्यर इससे पहले भी पीठ की चोट के कारण परेशान रहे थे जिसका कि उन्होंने ऑपरेशन करवाया था. उन्होंने एशिया कप  (Asai cup 2023) में दो सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ बारिश के कारण रद्द कर दिए गए मैच में वापसी की थी. वह उनका लगभग छह महीनों में पहला प्रतिस्पर्धी मैच था. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ( BCCI के अनुसार,"आज मैच से पूर्व वार्म अप के दौरान श्रेयस अय्यर की पीठ में जकड़न हो गई. अय्यर के बाहर हो जाने से केएल राहुल को अंतिम एकादश में जगह बनाने का मौका मिल गया. राहुल भी चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे हैं. वह इससे पहले आखिरी बार आईपीएल में खेले थे और इसके बाद उन्होंने जांघ का ऑपरेशन करवाया था. अय्यर और राहुल दोनों भारत की विश्वकप टीम में शामिल हैं लेकिन चोटिल होने के कारण लंबे समय बाद वापसी करने से उनकी फिटनेस पर सवालिया निशान लगा हुआ है.

पाकिस्तान XI
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), इमाम-उल-हक, फखर जमां, सलमान आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी , हारिस रऊफ

Advertisement

भारतीय XI

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह मोहम्मद सिराज

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
COVID 19 Today's New Update: कोविड से बचने के लिए क्या खाएं? डॉ. एम वली ने बताया | Corona
Topics mentioned in this article