IND vs AUS: दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा- शुभमन गिल की भारतीय प्लेइंग 11 में कैसे होगी एंट्री, ऐसा बन रहा समीकरण

India predicted XI for 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जाएगा. सीरीज में भारत 1-0 से आगे है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
India predicted XI for 2nd Test:

India predicted XI for  Adelaide Oval Test: एडिलेड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से खेला जाएगा. यह टेस्ट मैच डे-नाइट होगा. अब रोहित शर्मा टीम इंडिया के साथ जुड़ गए गए हैं तो वहीं, शुभमन गिल को लेकर भी अभी कोई बड़ी अपडेट नहीं है कि वो ठीक हो गए हैं. हालांकि रिपोर्ट में ये बातें सामने आई है कि गिल की चोट अभी ठीक नहीं हुई है, ऐसे में उनका दूसरे टेस्ट में खेलना संदिग्ध है. वहीं, अगर गिल फिट हो जाते हैं तो दूसरे टेस्ट में रोहित औऱ गिल किन खिलाड़ियों की जगह लेंगे

रोहित आते हैं इलेवन में तो..

अगर रोहित को भारतीय इलेवन में लौटते हैं, तो ध्रुव जुरेल को बाहर बैठना होगा, जिन्होंने केएल राहुल के लिए नंबर 6 पर जगह बनाई थी. दौरे पर रिजर्व विकेटकीपर के रूप में, जुरेल ने इस साल की शुरुआत में घर पर इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पहली टेस्ट सीरीज़ में 63.33 की औसत से 190 रन बनाए थे जिसमें रांची में 90 और नाबाद 39 रन शामिल थे, उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताब भी मिला था. पर्थ में, जुरेल ने 11 और 1 रन बनाए, हैं. ऐसे में यकीनन जुरेल का दूसरे टेस्ट से बाहर होना तय है.

देवदत्त पडिक्कल का क्या होगा

देवदत्त पडिक्कल ने पर्थ टेस्ट मैच की पहली पारी में 0 औऱ दूसरी पारी में 26 रन की अहम पारी खेला थी. दूसरी पारी में देवदत्त पडिक्कल ने धैर्य दिखाया था लेकिन अगर गिल फिट होकर वापस आते हैं तो पडिक्कल को बाहर बैठना होगा. पर्थ टेस्ट मैच में पडिक्कल ने गिल को रिप्लेसमेंट किया था. 

Advertisement

गिल फिट नहीं हुए तो क्या होगा

अगर शुभमन गिल फिट नहीं हो पाते हैं तो देवदत्त पडिक्कल को प्राथमिकता दी जा सकती है. पडिक्कल बतौर बल्लेबाज ऑस्ट्र्रेलिया के लिए अहम साबित हो सकते हैं. 

Advertisement

रोहित के आने से कौन करेगा ओपनिंग

अब जब रोहित दूसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में आते हैं तो फिर ओपनिंग को लेकर पेंच फंसेगा. क्योंकि केएल राहुल ने पहले टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी की है और दिखाया है कि धैर्य के साथ किस तरह से बल्लेबाजी की जा सकती है. केएल राहुल ने पहली पारी में 26 रन और दूसरी पारी में 77 रन की पारी खेला थी. पहली पारी में केएल राहुल के विकेट को लेकर बवाल हुआ था लेकिन दूसरी पारी में राहुल की 77 रन की पारी ने मैच में अहम भूमिका निभाई थी. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या राहुल ही ओपनिंग करेंगे या रोहित से ओपनिंग कराई जाएगी. 

Advertisement

यदि रोहित औऱ जायसवाल ओपनिंग करते हैं तो केएल राहुल को नंबर 6 पर बल्लेबाजी करनी होगी. वहीं, पडिक्कल खेलते हैं तो नंबर 3 पर बैटिंग करनी होगी. वहीं, रोहित की जगह यदि केएल राहुल ही ओपनिंग करते हैं तो रोहित को नंबर 6 पर बैटिंग करना होगा. रोहित ने 54.57 की औसत से पच्चीस बार नंबर 6 पर बल्लेबाजी की है, लेकिन 2018 के बाद से वह उस स्थान पर बल्लेबाजी करने नहीं आए हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
...जब राहुल ने संसद में प्रियंका का स्वागत किया | Rahul Gandhi | Priyanka Gandhi | Parliament
Topics mentioned in this article