चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई भारतीय टीम से 'एक्स फैक्टर' गायब, इस खिलाड़ी के टीम में न होने से हैरान हैं सुरेश रैना

Suresh Raina on Indian Team For Champions Trophy squad, टीम के चयन के बाद अब भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना चौंक गए हैं. रैना ने भारतीय टीम को लेकर रिएक्ट किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Suresh Raina react on Indian Team For Champions Trophy squad

Suresh Raina Big Statement on India Squad on Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. टीम में 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. टीम के चयन के बाद अब भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना चौंक गए हैं. रैना ने सूर्यकुमार यादव के टीम में शामिल न किए जाने पर हैरानी जताई है और माना है कि भारतीय टीम में 'एक्स फैक्टर' की कमी साफ नजर आ रही है. रैना ने माना है कि सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल न किया जाना भारत को नुकसान कर सकता है. 

टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए रैना ने कहा, "भारत एक मजबूत टीम की तरह दिखता है. मुझे पूरा भरोसा है कि रोहित भारत को जीत की मंजिल तक ले जाएंगे. लेकिन मैं सूर्या के टीम से बाहर होने से हैरान हूं. भारत को उस 'एक्स-फैक्टर' की कमी खलेगी, और वह भी मध्य क्रम में. हमने 2023 विश्व कप में सूर्या का प्रदर्शन देखा. वह मैदान के हर तरफ रन बनाते हैं. यही वजह है कि उसे मिस्टर 360 कहा जाता है."

रैना ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा, "वह शानदार स्वीप शॉट खेलता है और गेम चेंजर है. वह टॉप टीमों के खिलाफ 9 से अधिक के रन रेट का पीछा करने की क्षमता रखता है. उसे टीम में होना चाहिए था."

Advertisement

भारतीय पूर्व बल्लेबाज ने सूर्या के टीम में न चुने जाने पर आगे कहा, "भारत को ऐसे खिलाड़ी की ज़रूरत थी जो बीच के ओवरों में विरोधी टीम पर हावी हो सके. दुबई के मैदान के बड़े हैं. सूर्या  इन परिस्थितियों का बेहतरीन तरीके से उपयोग करने में सफल रह सकते थे. "

Advertisement

सुरेश ने आगे कहा कि, सूर्या के टीम में न होने से भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज को जिम्मेदारी निभानी होगी. जो वर्तमान में सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में भी नहीं हैं. बीच के ओवरों में, क्या भारत केएल राहुल के साथ जाएगा, या ऋषभ क्रम में ऊपर आएगा? या शुभमन- रोहित के साथ पारी की शुरुआत करेंगे? अभी इस पर विचार करने के लिए बहुत समय है.  अगर सूर्यकुमार टीम में होते, तो वह किसी भी क्रम में बल्लेबाजी करने की अपनी क्षमता से टीम में लचीलापन प्रदान कर सकते थे."

Advertisement

बता दें कि सूर्यकुमार यादव 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारत की अगुवाई करेंगे, सूर्या आखिरी बार वनडे में  19 नवंबर, 2023 को नजर आए थे. जब 2023 का वनडे वर्ल्ड कप खेला गया था. 

Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: जानें Hafiz Saeed से लेकर गुफाओं तक आतंकियों का क्या लिंक | Breaking News