India Legends vs South Africa Legends: युवराज ने फिर दिखायी पावर, जड़े लगातार 4 छक्के, VIDEO

सहवाग सस्ते में लौट गए, लेकिन सचिन ने एक छोर पर 37 गेंदों पर 9 चौकों और 1 छक्के से 60 रन बनाए. लेकिन महफिल लूटी युवराज (Yuvraj Singh) ने सिर्फ 22 गेंदों पर 2 चौकों और 6 छक्कों से नाबाद 52 रन बनाकर, लेकिन बड़ा आकर्षण रहे युवराज के लगातार चार छक्के और शिकार बने डि ब्रून 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
युवराज सिंह की फाइल फोटो
नई दिल्ली:

टीम इंडिया के "सिक्सर किंग" कहे जाने वाले युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने एक बार फिर से दिखाया कि भले ही उनकी उम्र 39  साल हो, लेकिन उनमें दम भी बाकी है और आग भी. युवराज ने रायपुर में खेला जा रही रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 (Road Safety World Series T20 2020-21) में खेले जा रहे भारत लीजेंड और दक्षिण अफ्रीका लीजेंड मुकाबले में फिर से दम दिखाते हुए लगातार चार छक्के जड़ डाले. और यह कारनामा करते ही सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों की प्रतिक्रिया शुरू हो गयी. दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स से पहले बैटिंग की दावत पाने के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही आक्रामक रवैया अख्तियार किया. 

सहवाग सस्ते में लौट गए, लेकिन सचिन ने एक छोर पर 37 गेंदों पर 9 चौकों और 1 छक्के से 60 रन बनाए. लेकिन महफिल लूटी युवराज ने सिर्फ 22 गेंदों पर 2 चौकों और 6 छक्कों से नाबाद 52 रन बनाकर, लेकिन बड़ा आकर्षण रहे युवराज के लगातार चार छक्के और शिकार बने डि ब्रून 

Advertisement
Advertisement

पारी के 18वें ओवर में युवराज ने दूसरी गेंद पर जो गेंद को उड़ाने का सिलसिला शुरू किया, वह पांचवीं गेंद तक जारी रहा. इस दौरान युवराज ने बेहतरीन पुल और लॉफ्टेड शॉट का प्रदर्शन करते हुए बताया कि दम अभी बाकी है. युवराज की आतिशी पारी का असर था कि इंडियन लीजेंड्स ने 20 ओवरों में 3 विकेट पर 204 रन का स्कोर खड़ा किया.

Advertisement

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ा ऐलान किया था.  ​

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV Mahakumbh Samvaad Conclave: CM योगी आदित्यनाथ के साथ 'महाकुम्भ संवाद' सिर्फ NDTV इंडिया पर