"भारत हमारा दुश्मन देश नहीं", दानिश कनेरिया ने पूर्व कप्तान आफरीदी को दिया यह चैलेंज

कनेरिया ने एक चैनल से बातचीत में कहा कि जब भी मैंने जबरदस्ती धमांतरण के खिलाफ आवाज उठायी, तो मुझे धमकी दी गयी कि मेरा करियर खत्म कर दिया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पाकिस्तानी पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया
नई दिल्ली:

पाकिस्तान के लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी द्वारा लिखे एक हालिया लेख के लिए उन पर बरसते हुए कहा है कि उनके कथन के उलट भारत, पाकिस्तान का दुश्मन नहीं है. और ये लोग ही हैं, जो धर्म के नाम पर दूसरों को भड़काते हैं और यही लोग असल दोषी हैं  आफरीदी ने हाल ही में  एक पाकिस्तानी अखबार के लिए लेख में भारत को पाकिस्तान का दुश्मन बताया था. 

कनेरिया ने ट्वीट करते और आफरीदी को टै करते हुए लिखा कि भारत हमारा दुश्मन नहीं है. हमारे दुश्मन वो लोग हैं, जो धर्म के नाम पर दूसरों को भड़काते हैं. पूर्व लेग स्पिनर ने आगे लिखा कि अगर आप भारत को अपना दुश्मन समझते हैं, तो फिर भी भी भविष्य में भारत के किसी न्यूज चैनल पर मत आना. कनेरिया ने यह भी ट्वीट किया कि जब भी उन्होंने जबर्दस्ती धर्मांतरण के खिलाफ आवाज उठायी, तो उन्हें धमकी दी गयी. 

कनेरिया ने एक चैनल से बातचीत में कहा कि जब भी मैंने जबरदस्ती धमांतरण के खिलाफ आवाज उठायी, तो मुझे धमकी दी गयी कि मेरा करियर खत्म कर दिया जाएगा. बता दें कि दोनों खिलाड़ियों के बीच एक दूसरे के खिलाफ शीत युद्ध कुछ साल पहले शुरू हुआ था, जब कनेरिया ने आफरीदी पर यह आरोप लगाया कि वह जानबूझकर उन्हें इलेवन में नहीं खिलाते थे. और जब यूनुस खान कप्तान बने, तब उन्हें पाकिस्तान के लिए नियमित रूप से मैच मिलने शुरू हुए. 

कनेरिया ने कहा था नौकरी के दौरान आफरीदी उनके डिपार्टमेंट टीम के कप्तान थे. और वह उन्हें फाइनल इलेवन में नहीं खिलाते थे. हालांकि, जब यूनुस कप्तान बने, तब मुझे नियमित रूप से टीम में जगह मिलनी शुरू हुयी. वहीं, कनेरिया के इस बयान पर आफरीदी ने यूएई के एक चैनल से बातचीत में कहा कि वह उनके नाम पर सस्ता प्रचार हासिल कर रहा है. उन्होंने कहा कि वह मुझ पर प्रचार और पैसे के लिए आरोप लगा रहा है. 

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Kumbh Mela: जब Mahatma Gandhi ने उड़ा दी थी अंग्रेजों की नींद