भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर मैदान पर टकराने के लिए तैयार हैं. लेकिन मैच से पहले पूर्व क्रिकेटर्स और क्रिकेट एक्सपर्ट्स अपनी अपनी राय रख रहे हैं कि कौन- सा क्रिकेटर आज के मैच में बेहतर परफॉर्म करेगा. भारत ने पिछले मैच में पाकिस्तान को हराया था. उस मैच में भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा ने शानदार परफॉर्मेंस की थी. लेकिन इसके बाद रविंद्र जडेजा चोट चलते एशिया कप से बाहर हो गए. इसके बाद भारतीय प्लेइंग इलेवन को लेकर तरह तरह की बातें हो रही हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जहां ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में नहीं रखा गया था. लेकिन हांगकांग के खिलाफ हार्दिक पांड्या को आराम देकर ऋषभ पंत को टीम में जगह दी गई थी. इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कानेरिया ने कहा है कि भारतीय टीम तो अभी तक दो विकेटकीपर्स को लेकर ही कन्फ्यूज है कि किसको खिलाएं और किसको ना खिलाएं? आवेश खान भी डेथ ओवर्स में महंगे साबित हुए हैं. अब उनकी जगह किसे मौका दिया जाए. ये भी सोचने वाली बात है. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला रविवार 4 सितंबर शाम 7:30 बजे से शुरू होगा.
IND vs PAK Asia Cup 2022 : आज ये हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन, जडेजा की जगह लेगा ये खिलाड़ी