- भारत को पहले टेस्ट में इंग्लैंड से 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.
- दूसरा टेस्ट 2 जुलाई को एजबेस्टन में खेला जाएगा
- जसप्रीत बुमराह को वर्क लोड के कारण आराम दिया जा सकता है
- माइकल क्लार्क ने कुलदीप यादव को दूसरे टेस्ट में खेलने की सिफारिश की है
Michael Clarke on Kuldeep Yadav: भारत को पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने 5 विकेट से हरा कर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. अब सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई को एजबेस्टन में खेला जाएगा. वहीं, दूसरे टेस्ट से पहले जसप्रीत बुमराह को लेकर कहा जा रहा है कि वर्क लोड को चलते भारतीय गेंदबाज को दूसरे टेस्ट से आराम दिया जाएगा. ऐसे में अब भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होगी. इसको लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने एक ऐसे खिलाड़ी को लेकर बात की है जिसे दूसरे टेस्ट में भारतीय इलेवन में शामिल करना चाहिए.
बियॉन्ड 23 पॉडकास्ट पर बात करते हुए माइकल क्लार्क ने माना है कि दूसरे टेस्ट में भारत को कुलदीप यादव को यकीनन इलेवन में शामिल करना चाहिए. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कुलदीप यादव को विकेट लेने वाले स्पिनर करार दिया है. और माना कि कुलदीप के इलेवन में रहने से टीम को फायदा मिलेगा.
माइकल क्लार्क ने कहा, "गेंदबाजी के लिहाज से मैं किसी एक खिलाड़ी पर ज्यादा जोर नहीं देना चाहता, लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें कुलदीप यादव को खिलाना चाहिए. मुझे लगता है कि यह बिल्कुल आसान फैसला होने वाला है. वह विकेट लेने वाला गेंदबाज है और इस टेस्ट में उसने जो किया, उससे कहीं ज्यादा अच्छा प्रदर्शन कर सकता था."
माइकल क्लार्क का मानना है कि "एजबेस्टन की पिच थोड़ा टर्न करेगी. वहां की पिच पर कुलदीप यादव घातक साबित हो सकते हैं. कुलदीप यदि अपनी लय में रहकर गेंदबाजी करने में सफल रहते हैं तो फिर भारत के लिए टेस्ट मैच को जीतना आसान हो जाएगा. कुलदीप के इलेवन में रहने से यह फैसला मैच का निर्णायक साबित हो सकता है. " बता दें कि कुलदीप ने अबतक इंग्लैंड में केवल एक ही टेस्ट मैच खेला है. 2018 में उन्होंने इंग्लैंड में टेस्ट मैच खेलते हुए केवल 9 ओवर की गेंदबाजी की थी.
टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल (IND vs ENG Test Schedule)
टेस्ट | तारीख | वेन्यू |
पहला टेस्ट | 20 जून से 24 जून | हेडिंग्ले लीड्स, ENG WON |
दूसरा टेस्ट | 2 जुलाई से 6 जुलाई | एजबेस्टन, बर्मिंघम |
तीसरा टेस्ट | 10 जुलाई से 14 जुलाई | लॉर्ड्स, लंदन |
चौथा टेस्ट | 23 जुलाई से 27 जुलाई | ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर |
पांचवां टेस्ट | 31 जुलाई से 4 अगस्त | द ओवर, लंदन |