WTC Points Table: टीम इंडिया को डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल लगा यह जोर का झटका, अब फाइनल का टिकट हुआ असंभव जैसा, जानें गणित

India vs New Zealand: किसी ने नहीं सोचा था कि टीम इंडिया तीसरे टेस्ट में नहीं जीत पाएगी, लेकिन भारत को यहां 25 रन से हार का मुंह देखना पड़ा

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ind vs Nz 3rd Test: टीम इंडिया की हार से उसका फाइनल का समीकरण पूरी तरह गड़बड़ा गया है
नई दिल्ली:

WTC Points Table:  मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तीसरे टेस्ट के चौथे दिन रविवार को खत्म हुए तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में मेहमान न्यूजीलैंड ने भारत को 25 रन से हराकर मेजबानों का 3-0 से सूपड़ा साफ करते हुए इतिहास रच दिया. शुरुआती दो टेस्ट मैच हारने के बाद मुंबई में सीरीज का स्कोर 2-1 करने के लिए भारत को चौथी पारी में 147 का लक्ष्य मिला था, लेकिन दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सिर्फ 121 रनों पर ही ढेर हो हो गए. और 0-3 से हुए सफाए का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल (WTC Points Table) में बहुत ही जोर का झटका लगा है. सीरीज हार से भारत पहले से दूसरी पायदान पर  फिसल गया है. अब ऑस्ट्रेलिया का नंबर एक पायदान पर कब्जा हो गया है, तो वहीं अब उसका यहां से चैंपियनशिप का फाइनल का टिकट हासिल करना भी लगभग असंभव हो गया है

गई टॉप पायदान हाथ से !

सीरीज में कीवियों के हाथों 0-3 से सफाए के बाद अब भारतीय टीम डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में पहली पायदान गंवा बैठी है. अब नंबर एक पायदान पर ऑस्ट्रलिया का कब्जा हो गया है. अब ऑस्ट्रेलिया चैंपियनसिप में 12 टेस्ट मैचों में 8 जीत, 3 हार, 1 ड्रॉ से 90 प्वाइंट्स के साथ नंबर एक टीम हो गई है. उसका जीत प्रतिशत 62.50 % हो गया है. वहीं, टीम इंडिया दूसरे नंबर पर फिसल गई है. अब भारत के 14 टेस्ट में 8 जीत, 5 हार और एक ड्रॉ से 98 प्वाइंट्स हैं, लेकिन उसका जीत प्रतिशत 62.50 % हो गया है.

WTC Final के लिए अब करना होगा यह काम

न्यूजीलैंड के हाथों 3-0 से धुलाई के बाद अब टीम रोहित के लिए फाइनल का टिकट हासिल करना लगभग असंभव हो गया है. अब उसे फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीजन के बचे आखिरी पांच टेस्ट मैचों में से  टेस्ट मैच जीतने होंगे, जो करीब फिलहाल तो असंभव सा दिख रहा है. वहीं, इस परिणाम के साथ ही टीम रोहित को बाकी सीरीजों के रिजल्ट पर भी निर्भर रहना पड़ेगा. मतलब आप समझ सकते हैं कि WTC Final का टिकट भी गया हाथ से!

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saharanpur Loot Video: CCTV में क़ैद 4 बदमाशों में 3 की पहचान, जल्द गिरफ़्त में लेंगे: Police
Topics mentioned in this article