4 देशों का आ चुका है T20 World Cup के लिए स्क्वाड, 16 देशों का आना है अभी बाकी

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 20 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. इनमें से 4 देशों के खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आ चुकी है. शेष 16 देशों की टीम आनी अभी बाकी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
India vs pakistan

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 20 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. इनमें से 4 देशों के खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आ चुकी है. शेष 16 देशों की टीम आनी अभी बाकी है. जिन टीमों ने अपने खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी है उसमें इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका का नाम शामिल है. 

वहीं जिन देशों की टीमें अभी आनी बाकी है. उसमें अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, कनाडा, आयरलैंड, नामिबिया, नेपाल, नीदरलैंड, ओमान, पापुआ न्यू गिनी, पाकिस्तान, स्कॉटलैंड, श्रीलंका, युगांडा, संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज का नाम शामिल है.

इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका कुछ इस प्रकार हैं- 

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) , संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.

रिजर्व खिलाड़ी: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान.

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जोनाथन बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम कुरेन, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक्स, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, रीस टॉपले और मार्क वुड.

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमेन, डीवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, जिम्मी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी और टिम साउदी.

दक्षिण अफ्रीका: एडन माक्ररम (कप्तान), ओटिनल बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, क्विंटन डी कॉक, बेरोन फार्च्युन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यान्सन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्खिया, कगिसो रबाडा, रियान रिक्लटन, तबरेज शम्सी और ट्रिस्टन स्टब्स.

Advertisement

रिजर्व खिलाड़ी: नांद्रे बर्गर, लुंगी एन्गीडी

1 जून से शुरू हो रहा है टी20 वर्ल्ड कप

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 1 जून 2024 से हो रहा है. टूर्नामेंट में कुल 55 मैच खेले जाएंगे. पहला मुकाबला यूएसए और कनाडा के बीच होगा. इस बार क्रिकेट का महाकुंभ वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका की मेजबानी में खेला जाएगा. 

आईसीसी के बड़े मुकाबलों में पूरी दुनिया को भारत और पाकिस्तान के भिड़ंत की बेसब्री के साथ इंतजार रहता है. दोनों टीमों को आगामी टूर्नामेंट के लिए एक ग्रुप में रखा गया है. 

Advertisement

भारतीय टीम के साथ ग्रुप-A में पाकिस्तान के अलावा आयरलैंड, यूएसए और कनाडा है. टीम इंडिया अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी. वहीं दूसरा मुकाबला 9 जून को पाकिस्तान के साथ है. 

यह भी पढ़ें- इन 5 स्टार खिलाड़ियों को नहीं मिला T20 World Cup 2024 में मौका, नाम सुन पकड़ लेंगे माथा

Advertisement
Featured Video Of The Day
One Nation One Election के JPC की पहली बैठक हुई आज, जानें कौन-कौन शामिल?