भारतीय महिला टीम को झटका, इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले प्रिया पुनिया की मां का कोरोना से निधन

भारतीय महिला क्रिकेटर प्रिया पुनिया (Priya Punia) पर दुखों का पहाड़ टूटा है, कोरोना वायरस से भारत की महिला खिलाड़ी प्रिया पुनिया की मां का निधन हो गया है. प्रिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी और साथ ही लोगों को अपने परिवार वालों की देखभाल करने की अपील भी की है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
प्रिया पुनिया की मां का कोरोना से निधन

भारतीय महिला क्रिकेटर प्रिया पुनिया (Priya Punia) पर दुखों का पहाड़ टूटा है, कोरोना वायरस से भारत की महिला खिलाड़ी प्रिया पुनिया की मां का निधन हो गया है. प्रिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी और साथ ही लोगों को अपने परिवार वालों की देखभाल करने की अपील भी की है. पुनिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,  'आज मुझे एहसास हुआ कि तुमने मुझे हमेशा मजबूत होने के लिए क्यों कहा, तुम्हें पता था कि एक दिन मुझे तुम्हारा नुकसान सहने की ताकत की जरूरत होगी. मुझे तुम्हारी बहुत याद आती है माँ.. कोई फर्क नहीं पड़ता कि मुझे पता है कि तुम हमेशा मेरे साथ हो.. मेरे मार्गदर्शक सितारे, मेरी माँ.. हमेशा प्यार. जीवन में कुछ सच्चाई को स्वीकार करना मुश्किल होता है. आपकी यादें कभी नहीं भूल पाउंगी. रेस्ट इन पीस मॉम'

अपने भाई की ही तरह बल्लेबाज पर कहर बनकर टूटते हैं मोहम्मद कैफ, Video देख लोग बोले- 'जूनियर शमी'

Advertisement

बता दें कि इससे पहले वेदा कृष्णमूर्ति ने अपनी मां और बहन का निधन भी कोरोना से हो गया था. वेदा ने इस मुश्किल समय में उनका साथ देने के लिए ट्विटर के जरिए बीसीसीआई को धन्यवाद दिया. वेदा ने ट्वीट किया, ‘‘पिछला महीने मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत मुश्किल रहा। मैं कुछ दिन पहले मेरे से संपर्क करने के लिए बीसीसीआई और जय शाह को धन्यवाद देना चाहती हूं। उन्होंने इस मुश्किल समय में मेरा साथ दिया. आपको बहुत बहुत धन्यवाद.''

Advertisement

बोर्ड ने अगले महीने होने वाले ब्रिटेन के दौरे के लिए पिछले हफ्ते भारतीय टेस्ट और एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम घोषित की थी और उम्मीद के मुताबिक वेदा को उसमें जगह नहीं मिली थी. आस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान लिसा ने हालांकि दावा किया था कि बीसीसीआई ने ना तो वेदा का हाल पूछा और ना ही इस भारतीय क्रिकेटर को इंग्लैंड के आगामी दौरे पर उनके नाम पर विचार नहीं करने के बारे में बताया.

Advertisement

वह इकलौता गेंदबाज जो एक दिन में चटकाया 14 विकेट, लेकिन आखिरी समय में जेल में बंद कर दिया गया

Advertisement

लिसा ने कहा था, ‘‘आगामी श्रृंखला के लिए वेदा का चयन नहीं करना शायद उनके नजरिए से सही हो, मैं सबसे अधिक इस बात से नाराज हूं कि अनुबंधित खिलाड़ी होने के बावजूद उसे बीसीसीआई से कोई सूचना नहीं मिली, यह भी नहीं पूछा गया कि वह इससे कैसे निपट रही है.'' आईसीसी (ICC) हॉल आफ फेम में शामिल इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘एक सच्चा संघ खेल को खेलने वाले अपने खिलाड़ियो की बेहद फिक्र करता है... किसी भी कीमत पर सिर्फ खेल पर ध्यान नहीं देता। इसलिए निराश हूं''

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results: खुद को 'आधुनिक अभिमन्यु' बताने वाले Devendra Fadnavis का सियासी सफर