भारतीय महिला क्रिकेटर प्रिया पुनिया (Priya Punia) पर दुखों का पहाड़ टूटा है, कोरोना वायरस से भारत की महिला खिलाड़ी प्रिया पुनिया की मां का निधन हो गया है. प्रिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी और साथ ही लोगों को अपने परिवार वालों की देखभाल करने की अपील भी की है. पुनिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'आज मुझे एहसास हुआ कि तुमने मुझे हमेशा मजबूत होने के लिए क्यों कहा, तुम्हें पता था कि एक दिन मुझे तुम्हारा नुकसान सहने की ताकत की जरूरत होगी. मुझे तुम्हारी बहुत याद आती है माँ.. कोई फर्क नहीं पड़ता कि मुझे पता है कि तुम हमेशा मेरे साथ हो.. मेरे मार्गदर्शक सितारे, मेरी माँ.. हमेशा प्यार. जीवन में कुछ सच्चाई को स्वीकार करना मुश्किल होता है. आपकी यादें कभी नहीं भूल पाउंगी. रेस्ट इन पीस मॉम'
अपने भाई की ही तरह बल्लेबाज पर कहर बनकर टूटते हैं मोहम्मद कैफ, Video देख लोग बोले- 'जूनियर शमी'
बता दें कि इससे पहले वेदा कृष्णमूर्ति ने अपनी मां और बहन का निधन भी कोरोना से हो गया था. वेदा ने इस मुश्किल समय में उनका साथ देने के लिए ट्विटर के जरिए बीसीसीआई को धन्यवाद दिया. वेदा ने ट्वीट किया, ‘‘पिछला महीने मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत मुश्किल रहा। मैं कुछ दिन पहले मेरे से संपर्क करने के लिए बीसीसीआई और जय शाह को धन्यवाद देना चाहती हूं। उन्होंने इस मुश्किल समय में मेरा साथ दिया. आपको बहुत बहुत धन्यवाद.''
बोर्ड ने अगले महीने होने वाले ब्रिटेन के दौरे के लिए पिछले हफ्ते भारतीय टेस्ट और एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम घोषित की थी और उम्मीद के मुताबिक वेदा को उसमें जगह नहीं मिली थी. आस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान लिसा ने हालांकि दावा किया था कि बीसीसीआई ने ना तो वेदा का हाल पूछा और ना ही इस भारतीय क्रिकेटर को इंग्लैंड के आगामी दौरे पर उनके नाम पर विचार नहीं करने के बारे में बताया.
वह इकलौता गेंदबाज जो एक दिन में चटकाया 14 विकेट, लेकिन आखिरी समय में जेल में बंद कर दिया गया
लिसा ने कहा था, ‘‘आगामी श्रृंखला के लिए वेदा का चयन नहीं करना शायद उनके नजरिए से सही हो, मैं सबसे अधिक इस बात से नाराज हूं कि अनुबंधित खिलाड़ी होने के बावजूद उसे बीसीसीआई से कोई सूचना नहीं मिली, यह भी नहीं पूछा गया कि वह इससे कैसे निपट रही है.'' आईसीसी (ICC) हॉल आफ फेम में शामिल इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘एक सच्चा संघ खेल को खेलने वाले अपने खिलाड़ियो की बेहद फिक्र करता है... किसी भी कीमत पर सिर्फ खेल पर ध्यान नहीं देता। इसलिए निराश हूं''