WTC Final के लिए बन गया प्लान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड जैसी परिस्थितियों में खेल सकती है टीम इंडिया

IND vs AUS Test: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा, "ऐसी परिस्थितियों में शार्दुल ठाकुर महत्वपूर्ण खिलाड़ी है. वह हमारी योजना का हिस्सा है. हम नहीं जानते कि वह कितना तैयार है क्योंकि (हंसते हुए) उसने अभी-अभी उसने शादी की है."

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
India vs Australia Test

India vs Australia Test: भारत लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल में पहुंचने की राह पर है और अगर टीम बुधवार से इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट (IND vs AUS 3rd Test) में जीत हासिल करती है तो जून में लंदन में होने वाले फाइनल मुकाबले की तैयारी के लिए अहमदाबाद में सीरीज के अंतिम मैच (IND vs AUS 4th Test) में तेज गेंदबाजों के अनुकूल पिच को तैयार किया जा सकता है. भारत को डब्ल्यूटीसी (World Test Championship) फाइनल में स्वत: जगह बनाने के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में ऑस्ट्रेलिया को 3-0 या 3-1 से हराना होगा. टीम दो मैचों के बाद 2-0 से आगे है.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) तीसरे टेस्ट से पहले अति आत्मविश्वास नहीं दिखाना चाहते लेकिन उन्होंने बताया कि टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट (India vs Australia) में इंग्लैंड की परिस्थितियों की तरह माहौल में खेलने को लेकर चर्चा की है.

इस बात की प्रबल संभावना है कि भारत डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) में ऑस्ट्रेलिया का सामना कर सकता है.

रोहित ने मीडिया से बातचीत में कहा, "यह वास्तव में दोनों टीमों के लिए एक अलग माहौल (इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया का सामना करना) होगा. निश्चित रूप से इसकी संभावना है (अहमदाबाद डब्ल्यूटीसी फाइनल की तैयारी). हम पहले ही इसके बारे में बात कर चुके हैं. हमारे खिलाड़ियों को उन परिस्थितियों के लिए तैयार रहने की जरूरत है."

Advertisement

डब्ल्यूटीसी का फाइनल आईपीएल (IPL 2023) के ठीक बाद सात से 11 जून तक लंदन के द ओवल में खेला जाएगा. रोहित शर्मा ने कहा कि शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) विदेशी परिस्थितियों में टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य बन जाते हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा, "ऐसी परिस्थितियों में शार्दुल ठाकुर महत्वपूर्ण खिलाड़ी है. वह हमारी योजना का हिस्सा है. हम नहीं जानते कि वह कितना तैयार है क्योंकि (हंसते हुए) उसने अभी-अभी उसने शादी की है. हमें नहीं पता कि उसने कितने ओवर फेंके हैं. लेकिन वह निश्चित रूप से हमारी योजना में शामिल है."

Advertisement

उन्होंने कहा, "अगर हमें यहां (इंदौर) मन माफिक परिणाम मिला तो हम निश्चित रूप से अहमदाबाद में कुछ अलग करने के बारे में सोच सकते हैं. लेकिन हम अभी तक वहाँ नहीं पहुंचे हैं. हम इस मैच को जीतने के बाद ही आगे का सोच सकते है."

Advertisement

भारत अपने घर में लगातार 16वीं सीरीज जीतने की राह पर है. रोहित को लगता है कि डब्ल्यूटीसी के फाइनल (WTC Final) में पहुंचना उनकी टीम के लिए बड़ी उपलब्धि होगी, क्योंकि अब घरेलू परिस्थियों में भी जीत दर्ज करना आसान नहीं रहा है.

उन्होंने कहा, "हां, घरेलू परिस्थितियां हैं लेकिन वे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियां हैं, बल्लेबाजों के लिए लगातार रन बनाना आसान नहीं होता."

ऑस्ट्रेलिया की टीम दोनों टेस्ट मैचों की दूसरी पारी में लड़खड़ा गई और रोहित ने कहा कि इससे पता चलता है कि भारतीय परिस्थितियों में खेलना कितना कठिन है.

उन्होंने कहा, "हाँ यह इस खेल की सुंदरता है और जिन पिचों पर हम खेल रहे हैं. यह हमारे साथ भी हो सकता है, सिर्फ उनके साथ ही नहीं. मैंने नागपुर में 200 गेंदें खेली और कभी भी ऐसा नहीं लगा कि मैं सहज हूं. किसी भी गेंद ने अगर कम उछाल लिया तो आप आउट हो सकते है." 

उन्होंने कहा, "हां, हमारे पास शानदार स्पिनर हैं जो चीजों को उसी तरह बदल सकते हैं लेकिन यह हमें गारंटी नहीं देता है कि हम टेस्ट जीतने जा रहे हैं या उन्हें एक सत्र में ऑल आउट कर रहे हैं. हमें अनुशासन बनाए रखना है."

मौजूदा सीरीज में एकमात्र शतक बनाने वाले रोहित (Rohit Sharma Century) को शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों से अधिक रन की उम्मीद कर रहे है.

उन्होंने कहा, "पिछले मैच में 139 रन पर सात विकेट गिरने के बाद 260 रन बनाना एक शानदार प्रयास था. इस टीम में अक्षर, जडेजा और अश्विन निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन अक्षर जब घरेलू क्रिकेट खेलते हैं तो वह पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं. वे सभी शानदार बल्लेबाज हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि शीर्ष या निचले क्रम से रन आते हैं, टीम के लिए अंतिम परिणाम मायने रखता है. हम इस चरण में हैं कि हम अपनी बल्लेबाजी में वह गहराई पैदा कर सकते हैं."

उन्होंने कहा, "हां, शीर्ष क्रम से उम्मीद के मुताबिक रन नहीं बने हैं, लेकिन वहां जिस तरह की गुणवत्ता हैं वह हमारे लिए मायने रखता है."

NZ vs ENG 2nd Test: England को लगा सदमा, सांस रोक देने वाले मैच में New Zealand 1 Run से जीता
 

Featured Video Of The Day
Donald Trump Inauguration: डोनाल्ड ट्रंप ने America के 47वें President के तौर पर ली Oath