चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, टी20 विश्व कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया

Indian Blind Cricket Team: भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप में भाग नहीं लेगी क्योंकि सरकार ने सुरक्षा चिंताओं के कारण उसे पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत ने बड़ा फैसला लिया है और ब्लाइंड क्रिकेट टीम को टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान नहीं भेजने का फैसला लिया है.

भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप में भाग नहीं लेगी क्योंकि सरकार ने सुरक्षा चिंताओं के कारण उसे पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दी है. मंगलवार को राष्ट्रीय महासंघ ने यह जानकारी दी. पाकिस्तान में 23 नवंबर से तीन दिसंबर तक होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम को बुधवार को वाघा सीमा पार करनी थी. भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम को टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए खेल मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मिल गया था लेकिन विदेश मंत्रालय से मंजूरी नहीं मिल सकी.

भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट संघ (आईबीसीए) के महासचिव शैलेंद्र यादव ने पीटीआई से कहा,"हमें अनौपचारिक रूप से बताया गया है कि दृष्टिबाधित टीम को पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. हमें कल वाघा सीमा पर जाना था। लेकिन अभी तक मंत्रालय के अधिकारियों से कोई मंजूरी नहीं मिली है. इसलिए हम थोड़े निराश हैं."

यादव ने कहा कि अगर उन्हें समय पर जानकारी दी जाती तो वे चयन ट्रायल के जरिए टीम चुनने की प्रक्रिया से बच जाते. यादव ने कहा,"वे कह रहे हैं कि जब मुख्यधारा की क्रिकेट टीम सुरक्षित नहीं है तो आप वहां कैसे सुरक्षित रह सकते हैं. बेशक हम निर्णय को स्वीकार करेंगे लेकिन अंतिम क्षण तक फैसले को क्यों रोके रखा गया. हमें एक महीने या 25 दिन पहले क्यों नहीं बताया गया. एक प्रक्रिया है."

Advertisement

दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम फिलहाल नयी दिल्ली में ही है जहां उन्होंने विश्व कप टीम का चयन करने से पहले 25 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया था. सरकार ने अगले साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान जाने की मंजूरी नहीं दी है. बीसीसीआई ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को भारत की पाकिस्तान यात्रा करने में असमर्थता के बारे में सूचित किया था.

Advertisement

यादव ने हालांकि कहा कि उनके संघ ने निर्णय को पलटने की उम्मीद में सरकारी अधिकारियों के साथ सभी तरह का संवाद खुला रखा है. यादव ने कहा,"हम अब भी नयी दिल्ली में रहकर मंत्रालय से संपर्क कर रहे हैं. उम्मीद है कि अंतिम समय में भी कोई अनुकूल निर्णय होगा."

Advertisement

पाकिस्तान दृष्टिबाधित क्रिकेट परिषद ने पिछले सप्ताह स्पष्ट कर दिया था कि भारत विश्व कप के लिए अपनी टीम पाकिस्तान भेजे या नहीं लेकिन यह प्रतियोगिता तय समय पर ही होगी. अध्यक्ष सैयद सुल्तान शाह ने कहा,"पाकिस्तान तय समय पर ही इस प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा और भारतीय टीम आए या नहीं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता."

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: "100, 150, 200 ओवर कर रहे..." भारतीय गेंदबाजों को कड़ी चुनौती देने के लिए मार्नस लाबुशेन ने बनाया खास प्लान

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: संजय मांजरेकर ने पहले टेस्ट के लिए चुनी प्लेइंग XI,रोहित- गिल की जगह इन्हें मौका, इन दो खिलाड़ियों को चौंकाते हुए किया बाहर

Featured Video Of The Day
Canada को धमका कर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मार्क कार्नी को हारा हुआ चुनाव कैसे जिताया?
Topics mentioned in this article