IND vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी के नॉकआउट मैच से पहले क्यों याद आ रहे युवराज सिंह

India's record against Australia in knockout matches in ICC tournaments, जिन तीन नॉकआउट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया है उन तीन मैचों में से दो मैच में भारत के युवराज सिंह का जलवा रहा है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IND vs AUS, Champions Trophy Semi Final:

ICC ODI tournament knockout , IND vs AUS: आईसीसी इवेंट के वनडे नॉकआउट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 मैच (IND vs AUS)  हुए हैं जिसमें भारत को तीन और ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों में जीत मिली है. अब एक बार फिर भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम आईसीसी वनडे नॉकआउट में एक दूसरे के खिलाफ मुकाबला करने वाली है. बता दें कि जिन तीन नॉकआउट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया है उन तीन मैचों में से दो  में भारत के युवराज सिंह का जलवा रहा है और एक मैच में सचिन तेंदुलकर ने अपने बल्लेबाजी से टीम को जीत दिलाई थी. अब इस बार नॉकआउट मैच में कौन भारतीय खिलाड़ी 'युवराज' बन भारत को जीत दिलाएगा, यह देखना दिलचस्प रहने वाला है. 

सचिन तेंदुलकर (चैंपियंस ट्रॉफी 1998 के क्वार्टर फाइनल)

चैंपियंस ट्रॉफी 1998 के क्वार्टर फाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 44 रनों से हराया था. भारत की जीत के हीरो सचिन तेंदुलकर बने थे. तेंदुलकर ने 128 गेंद पर 141 रन की पारी खेलकर भारत को वनडे नॉकआउट राउंड में पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दिलाई थी. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की थी और सचिन के 141 रनों के दम पर टीम इंडिया ने 307 रन का स्कोर खड़ा किया थाा, इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम केवल 263 रन पर आउट हो गई थी. 

युवराज सिंह (चैंपियंस ट्रॉफी 2002 क्वार्टर फाइनल)

चैंपियंस ट्रॉफी 2002 का क्वार्टर फाइनल कौन भूल सकता है. इस मैच में भी भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था. भारत ने पहले खेलते हुए 265 रन बनाए थे जिसमें युवराज सिंह ने 80 गेंद पर 84 रन की पारी खेली थी. वनडे करियर में युवी का यह दूसरा ही मैच था. ऐसे में युवी ने इस मैच में जिस अंदाज में बल्लेबाजी की थी. उसे देखकर यह यकीन हो गया था कि यह खिलाड़ी आगे जाकर भारत का सुपरस्टार बनने वाला है. चैंपियंस ट्रॉफी 2020 क्वार्टर फाइनल में युवा युवराज सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के घातक गेंदबाजों का सामना किया था. युवी ने ग्लेन मैक्ग्राथ और ब्रेट ली जैसे गेंदबाजों के खिलाफ आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी कर दुनिया को हैरान कर दिया था. 

Advertisement

युवराज सिंह ( वनडे वर्ल्ड कप, 2011 क्वार्टर फाइनल)

युवी ने साल 2011 के वर्ल्ड कप के दौरान नॉकआउट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में नाबाद 57 रन बनाए थे और भारत को क्वार्टर फाइनल में जीत दिला दी थी. मैच में युवी ने जहां बल्ले से 57 रन बनाए थे तो वहीं, गेंदबाजी करते हुए दो विकेट भी निकाले थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जब भी नॉकआउट में भारत को जीत मिली है तो युवी ने बेहतरीन खेल दिखाया है. 

Advertisement

अब कौन बनेगा भारत का नया युवराज ?

अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारतीय टीम का युवराज कौन बनेगा. यह देखना दिलचस्प रहने वाला है. सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देनी है तो भारत की ओर से किसी को युवराज बनना होगा. उम्मीद यही है कि रोहित शर्मा, शुभमन गिल , विराट कोहली और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी युवराज सिंह के परफॉर्मेंस से प्रेरणा लेकर सेमीफाइनल में यादगार परफॉर्मेंस करेंगे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack में Karnataka के इस परिवार की कैसे बची जान? खुद सुनाई खौफनाक कहानी | Jammu Kashmir
Topics mentioned in this article