Champions Trophy 2025, Semi Final Scenario: भारत की सेमीफाइनल में किससे होगी टक्कर? बने ये 4 समीकरण

ICC Champions Trophy 2025, Semi Final Scenario: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की किस टीम के साथ भिड़ंत होगी? उसके चारो समीकरण कुछ इस प्रकार हैं-

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भारतीय खिलाड़ी

ICC Champions Trophy 2025, Semi Final Scenario: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का रोमांच क्रिकेट प्रेमियों के सिर चढ़कर बोल रहा है. टूर्नामेंट का आज (28 फरवरी 2025) 10वां मुकाबला अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच लाहौर में खेला गया. जहां बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो सका. नतीजन दोनों टीमों के कप्तानों से चर्चा करने के बाद अंपायरों को यह मुकाबला रद्द करना पड़ा. मैच बिना परिणाम के समाप्त होने के बाद अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया को क्रमशः एक-एक अंक के साथ संतोष करना पड़ा है.

अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले के साथ ही लगभग यह भी पक्का हो गया है कि कौन सी चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. ग्रुप 'ए' से न्यूजीलैंड के साथ-साथ भारतीय टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. वहीं ग्रुप 'बी' से ऑस्ट्रेलिया ने भी सेमीफाइनल के लिए टिकट हासिल कर लिया है. दक्षिण अफ्रीका की भी सेमीफाइनल में करीब-करीब एंट्री हो चुकी है. खुदा न खस्ता दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड मुकाबले में कुछ अप्रत्याशित परिणाम देखने को मिले. 

लीग चरण में फिलहाल दो मुकाबले शेष बचे हैं. एक मार्च को दक्षिण अफ्रीका की भिड़त इंग्लैंड से होगी. वहीं दो मार्च को टीम इंडिया दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ आमने सामने होगी. यहां दक्षिण अफ्रीका को जीत मिलती है तो वह ग्रुप 'बी' में टॉप पर रहते हुए अपने सफर का अंत करेगी. वहीं उसे शिकस्त का सामना करना पड़ा तो वह दूसरे स्थान पर रहते हुए अपने सफर का अंत करेगी.

Advertisement

अब बात करते हैं ग्रुप 'ए' के बारे में तो दो मार्च को भारत को जीत मिलती है तो वह ग्रुप 'ए' में टॉप पर रहते हुए लीग चरण का समापन करेगी. वहीं शिकस्त मिलता है तो वह दूसरे स्थान पर रहते हुए अपने सफर का अंत करेगी. 

Advertisement

इन समीकरणों के बाद करें कि भारतीय टीम का सेमीफाइनल में किस टीम से मुकाबला हो सकता है, तो वो कुछ इस प्रकार है- 

Advertisement

समीकरण-1

मान लीजिए ग्रुप 'ए' से टीम इंडिया और ग्रुप 'बी' से दक्षिण अफ्रीका की टीम टॉप पर रहते हुए लीग चरण का समापन करती है, तो सेमीफाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला ग्रुप 'बी' की दूसरी टीम ऑस्ट्रेलिया से होगी.

Advertisement

समीकरण-2 

मान लीजिए ग्रुप 'ए' से टीम इंडिया दूसरे और ग्रुप 'बी' से दक्षिण अफ्रीका की टीम टॉप पर रहते हुए लीग चरण का समापन करती है, तो ऐसी स्थित में टीम इंडिया की भिड़ंत सेमीफाइनल में पहली टीम दक्षिण अफ्रीका के साथ होगी. 

समीकरण-3 

मान लीजिए ग्रुप 'ए' से टीम इंडिया टॉप पर और ग्रुप 'बी' से ऑस्ट्रेलिया टॉप पर रहते हुए लीग चरण का समापन करती है, तो सेमीफाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला ग्रुप 'बी' की दूसरी टीम दक्षिण अफ्रीका/अफगानिस्तान से होगी.

समीकरण-4 

मान लीजिए ग्रुप 'ए' से टीम इंडिया दूसरे और ग्रुप 'बी' से ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉप पर रहते हुए लीग चरण का समापन करती है, तो ऐसी स्थित में टीम इंडिया की भिड़ंत सेमीफाइनल में पहली टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ होगी. 

यह भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम से आई बुरी खबर, स्टार गेंदबाज ने ले लिया संन्यास

Featured Video Of The Day
Child Trafficking: NDTV India की मुहिम...लापता मासूमों का मुजरिम कौन? आखिर कब मिलेगा इंसाफ
Topics mentioned in this article