IND vs ZIM : ज़िम्बाब्वे के खिलाफ भारत का महत्वपूर्ण मैच, आज ऐसी हो सकती है भारतीय XI

भारत के सामने आज जिम्बाब्वे की टीम है लेकिन रोहित एंड कंपनी किसी भी तरह की गलती इस टीम के सामने नहीं करना चाहेगी. क्योंकि जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को हराकर पहले ही सबको एक बड़ा झटका दिया है. ऐसे में इंडियन ब्रिगेड भी इस टीम के ख़िलाफ़ अपनी फुल स्ट्रेंथ के साथ उतरेगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जिम्बाब्वे के खिलाफ कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन
नई दिल्ली:

टी 20 विश्व कप में आज के दिन का तीसरा और आखिरी मुकाबला भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच खेला जाना है, और ये मैच भारत के लिए कितना अहम है. इस बात का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि एक हार भारत को टूर्नामेंट से बाहर भी कर सकती है. इसके अलावा भी अगर आज दक्षिण अफ्रीका हारता है और पाकिस्तान अगर बांग्लादेश को हरा देता है तो सेमीफाइनल की रेस और मज़ेदार हो जायेगी.

बता दें कि ग्रुप 2 से अभी तक कोई भी टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है. ऐसे में सभी की निगाहें अब सुपर संडे के तीनों ही मैचों के परिणामों पर रहेगी.

आज के अहम मुकाबले में भले ही भारत के सामने जिम्बाब्वे की टीम है लेकिन रोहित एंड कंपनी किसी भी तरह की गलती इस टीम के सामने नहीं करना चाहेगी. क्योंकि जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को हराकर पहले ही सबको एक बड़ा झटका दिया है. ऐसे में इंडियन ब्रिगेड भी इस टीम के ख़िलाफ़ अपनी फुल स्ट्रेंथ के साथ उतरेगी.

आज के मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग कुछ इस तरह की हो सकती है-

रोहित शर्मा ( कप्तान) के एल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर) अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire पर US, China, Britain समेत किन बड़े Superpower ने दी प्रतिक्रिया | War News
Topics mentioned in this article