Ind vs Zim: बीसीसीआई ने इन सितारों को नहीं किया माफ, जिंबाब्वे दौरे में नहीं मिली टीम में जगह, सजा कुछ ज्यादा ही हो गई

India vs Zimbabwe: सभी फैंस अपने-अपने चहेते खिलाड़ियों को चुने जाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन जब नाम गायब मिले, तो चर्चा ने एक अलग ही रूप ले लिया

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ind vs Zim: जिंबाब्वे दौरे के लिए कई सीनियरों को आराम दिया गया है

जारी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) के बीच सुबह से ही करोड़ों भारतीय क्रिकेटफैंस जिंबाब्वे दौरे (Ind vs Zim) दौरे के लिए घोषित होने वाली टीम इंडिया का इंतजार कर रहे थे. कुछ खास खिलाड़ियों पर फैंस की नजरें लगी थी. और जब टीम का ऐलान हुआ, तो इनके मुंह से यही निकला की यह सजा तो कुछ ज्यादा ही सख्त हो गई. टीम गिल का यह दौरा 6 जुलाई से लेकर 16 जुलाई तक चलेगा, जिसमें पांच टी20 मैच खेले जाएंगे. इस दौरे के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli), हार्दिक पाड्या (Hardik Pandya), सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को आराम दिया गया है. ऐसे में सभी मानकर चल रहे थे कि इस दौरे में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और इशान किशन (Ishan Kishan) को मौका जरूर मिलेगा.

नहीं ही पिघला बीसीसीआई का दिल

सोमवार को सुबह से ही सोशल मीडिया पर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और ईशान किशन (Ishan Kishan) को लेकर फैंस के बीच बहुत ही जोर-शोर से चर्चा थी. सभी मानकर चल रहे थे कि दोनों या किसी एक को इस दौरे में जरूर जगह दी जाएगी, लेकिन अय्यर की अनदेखी और इशान किशन से पहले ध्रुव जुरेल को टीम में शामिल करना बताने के लिए काफी है कि बोर्ड ने इनकी गलती के लिए अभी तक दोनों को  माफ नहीं किया है. 

इस गलती की कीमत चुका रहे हैं दोनों

इस साल आईपीएल शुरू होने से पहले ही श्रेयस अय्यर और इशान किशन से गलती बड़ी गलती हो गई थी. पिछले साल दिसंबर से जनवरी 2024 तक दक्षिण अफ्रीका के दौरे में इशान किशन मानसिक रूप से थकावट की बात कहकर भारत वापस लौट आए थे. लेकिन भारत लौटने के बाद वह पार्टी करते दिखाई पड़े, तो सवाल उठने शुरू हो गए. इशान की गलती यहीं ही नहीं रुकी. एक तरफ वह खुद को अनफिट बता रहे थे, तो दूसरी तरफ मुंबई इंडिंयस के कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ जिम में पसीना बहा रहा थे. यही बात बीसीसीआई को चुभ गई. मामला तब और खराब हो गया, जब बोर्ड सचिव जय शाह के निर्देश के बावजूद वह घरेलू क्रिकेट में नहीं खेले, तो कुछ ऐसा ही श्रेयस अय्यर के साथ भी हुआ. कोच द्रविड़ के निर्देश के बावजूद भी वह घरेलू क्रिकेट में नहीं खेल रहे थे. और जब वह मुंबई के लिए खेले, जब तक नुकसान हो चुका था. दोनों ही खिलाड़ियों की विश्व कप टीम में चयन के लिए अनदेखी हुई, तो अब जिंबाब्वे दौरे में भी दोनों को टीम में न चुनकर बीसीसीआई ने साफ-साफ संदेश दे दिया है कि इस तरह का रवैया और मनोदशा बिल्कुल भी स्वीकार नहीं की जाएगी.  

Advertisement

Featured Video Of The Day
Radhika Yadav Murder: Postmortem प्रक्रिया समाप्त, पार्थिव शरीर पहुंचा घर, आज होगा अंतिम संस्कार