विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ने कोविड को दी मात, क्या कैप्टन रोहित अगले मुकाबले में देंगे मौका?

भारतीय क्रिकेट टीम के 25 वर्षीय युवा सलामी बल्लेबाज तीसरे वनडे मुकाबले से पहले कोरोना से पूरी तरह उबर चूके हैं

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
भारतीय टीम (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

कोविड-19 पॉजिटिव भारतीय बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) अब इस वायरस से उबर चुके हैं और पृथकवास से बाहर हैं. हालांकि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि सीनियर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार को तीसरे वनडे में पारी का आगाज करेंगे जिससे महाराष्ट्र के खिलाड़ी के इस मैच में उतारे जाने की संभावना नहीं है. 

रूतुराज न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 श्रृंखला में भी बेंच पर रहे थे और उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसकी सरजमीं पर हुई वनडे श्रृंखला में खेलने का मौका नहीं मिला था. उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला के शुरू होने से महज चार दिन पहले कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था जिससे वह व्यावहारिक रूप से श्रृंखला से बाहर हो गये थे.

वेस्टइंडीज के साथ जारी श्रृंखला के बीच टीम इंडिया को हुई बहुत बड़ी क्षति, दिग्गज ने टीम का साथ छोड़ा

रूतुराज को T20 टीम में शामिल नहीं किया गया है और पूरी संभावना है कि वह अब आगामी रणजी ट्राफी में अपने घरेलू राज्य के लिये खेलेंगे. दो फरवरी को भारतीय क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ी धवन, रिजर्व सलामी बल्लेबाज गायकवाड़ और मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर कोविड-19 पॉजिटिव पाये गये थे. 

मोहम्मद सिराज को लोगों ने क्यों कहा था, जाओ जाकर ऑटो चलाओ!

. ​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi: किराएदार और मकान मालिक के बीच बहस, जमकर चले लाठी डंडे | Viral Video | NDTV India
Topics mentioned in this article