- भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया.
- रवींद्र जडेजा ने इस सीरीज में शतकीय पारी खेलकर कुल आठ विकेट हासिल किए और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए.
- जडेजा ने बल्लेबाजी क्रम में छठे नंबर पर खेलते हुए टीम के लिए स्थिरता बनाए रखने पर जोर दिया.
Ravindra Jadeja on His Batting: भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया. इस सीरीज में शतकीय पारी खेलने के अलावा, कुल 8 विकेट हासिल करने वाले रवींद्र जडेजा को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया, जबकि दिल्ली टेस्ट में 8 विकेट लेने वाले कुलदीप यादव 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे. अहमदाबाद में हुए पहले टेस्ट की पहली पारी में जडेजा ने नाबाद 104 रनों की पारी खेली थी. जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 4 विकेट झटके थे. दिल्ली टेस्ट में जडेजा की बल्लेबाजी नहीं आई थी. उन्होंने पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में एक विकेट झटका था.
'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुने जाने पर रवींद्र जडेजा ने कहा,"बतौर टीम हम बल्लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. हम जानते हैं कि पिछले पांच-छह महीनों में हमने किस तरह का क्रिकेट खेला है. एक टीम के तौर पर यह अच्छा संकेत है कि हम लंबे समय तक ऐसा करते रहेंगे."
अपने बल्लेबाजी क्रम को लेकर जडेजा ने बताया,"जैसा कि गौतम गंभीर ने कहा, मैं अब बल्लेबाज के तौर पर छठे नंबर पर हूं. इसलिए मैं एक अच्छे बल्लेबाज के तौर पर ज्यादा सोच रहा हूं. यह मेरे लिए कारगर है. पहले, कई सालों तक मैं आठवें, नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करता रहा, इसलिए मेरी मानसिकता अब की मानसिकता से थोड़ी अलग थी. मैं बस कोशिश करता हूं कि जब भी बल्लेबाजी का मौका मिले, क्रीज पर ज्यादा समयद बिताऊं."
उन्होंने कहा,"मैं रिकॉर्ड्स के बारे में ज्यादा नहीं सोचता. मैं बस अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए बल्ले और गेंद, दोनों से योगदान देने पर फोकस करता हूं. मुझे लगता है कि यह मेरी तीसरी 'मैन ऑफ द सीरीज ट्रॉफी' है. मैं बहुत खुश हूं."
वहीं, 'प्लेयर ऑफ द मैच' कुलदीप यादव ने कहा,"यह बिल्कुल अलग विकेट था. यहां ज्यादा ओवर डालना एक चुनौती थी. मुझे यहां गेंदबाजी करने में मजा आया. यहां कोई ड्रिफ्ट नहीं था. विकेट बहुत ड्राई था. ज्यादा ओवर डालना और विकेट हासिल करना मुझे बहुत पसंद है. मुझे बल्लेबाज को आउट करना अच्छा लगता है. मैंने पहले टेस्ट मैच में भी कुछ विकेट लिए, यहां भी विकेट निकाले. जडेजा का साथ होना बहुत अच्छा है. उन्होंने कठिन परिस्थितियों में मेरा मार्गदर्शन किया है." भारत ने अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट को पारी और 140 रन से अपने नाम किया था, जिसके बाद टीम इंडिया ने सीरीज का दूसरा मैच 7 विकेट से जीत लिया.
यह भी पढ़ें: IND vs WI: पांचवें दिन तक मैच खींच ले जाएगी वेस्टइंडीज? वेस्टइंडीज के स्पिनर का चौंकाने वाला बयान
यह भी पढ़ें: World Cup 2025: ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया? समझिए पूरा गणित