Ishan Kishan: वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला में एक महीने से भी कम समय बाकी रह गया है लेकिन ईशान किशन (Ishan Kishan) ने दलीप ट्रॉफी के लिये पूर्वी क्षेत्र की टीम से नाम वापिस ले लिया है. भारत ए के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Ishawaran) टीम के कप्तान होंगे जबकि भारत के पूर्व स्पिनर शाहबाज नदीम (Sahbaz Nadim) उपकप्तान होंगे. पूर्वी क्षेत्र की चयन समिति के एक सदस्य ने पीटीआई से कहा ,‘‘ वह डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिये भारतीय टीम में था और केएस भरत अंतिम एकादश में चुना गया तो हमने क्षेत्रीय चयन समिति के समन्वयक देबाशीष चक्रवर्ती से पूछा था कि क्या हम ईशान का चयन कर सकते हैं.''
उन्होंने कहा ,‘‘ वह सीमित ओवरों में भारत के लिये लगातार खेलते आए है तो उन्हें कप्तानी मिलनी थी. चक्रवर्ती ने फोन पर उससे पूछा और हमें बताया कि वह दलीप ट्रॉफी नहीं खेलना चाहते थे. हमें नहीं बताया गया कि वह चोटिल हैं या नहीं. बस इतना बताया गया कि वह नहीं खेलना चाहता.' उनकी जगह अभिषेक पोरेल को चुना गया.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को टीम इंडिया के वेस्टइंडीज दौरे के कार्यक्रम (IND vs WI Schedule 2023) की घोषणा की. सीरीज की शुरुआत दो टेस्ट से होगी, पहला मैच 12 जुलाई से डोमिनिका में शुरू होगा. दूसरा टेस्ट 20 जुलाई से त्रिनिदाद में शुरू होगा. सीरीज का निर्णायक दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला 100वां टेस्ट मैच होगा. दो टेस्ट के बाद तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला होगी. जबकि दौरे की समाप्ति पांच मैचों की टी20 सीरीज के साथ होगा. आठ मुकाबले वाइट गेंद से खेल जायेंगे जो 27 जुलाई से 13 अगस्त के बीच खेला जाएगा. बारबाडोस में केंसिंग्टन ओवल 27 जुलाई और 29 जुलाई को पहले दो एकदिवसीय मैचों की मेजबानी करेगा.
--- ये भी पढ़ें ---
* VIDEO: ऋषभ पंत ने कुछ इस अंदाज में दिया अपना फिटनेस अपडेट, फैंस ने ऐसे किया खुशियों का इज़हार
* WTC Final में टीम इंडिया की हार के बाद ICC की ताज़ा Test Ranking जारी, जानिए किसे हुआ फायदा किसे नुकसान