IND vs WI 2nd Test: वेस्टइंडीज के खिलाफ बृहस्पतिवार से यहां शुरू हो रहे दूसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट में भारतीय टीम की नजरें ‘क्लीन स्वीप' पर होंगी जबकि अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) बड़ी पारी खेलकर अपने कैरियर को विस्तार देने की कोशिश में होंगे. यह मैच दोनों टीमों के बीच सौवां टेस्ट (IND vs WI 100th Test) भी है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma Press Conference) ने कहा है कि यह बड़ा मौका है और उनकी टीम पहले मैच की तरह अपना दबदबा बनाये रखने का प्रयास करेगी. डोमिनिका में पहले मैच में भारत ने एक पारी और 141 रन से जीत दर्ज की थी.
यहां कल से शुरू हो रहे टेस्ट के बाद भारत को अब दिसंबर - जनवरी में ही दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट खेलना है. यानी रहाणे जैसे खिलाड़ियों के लिये उस श्रृंखला की टीम में चयन की दावेदारी पुख्ता करने का यह आखिरी मौका है. पिछले 18 महीने में पहला टेस्ट खेलते हुए रहाणे ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (Ajinkya Rahane in WTC Final) में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन डोमिनिका में मौके नहीं मिल सके क्योंकि भारत ने एक पारी में ही बल्लेबाजी की.
ऐसी प्रबल संभावना है कि भारतीय टीम फिर एक ही बार बल्लेबाजी करेगी. ऐसे में रहाणे को पूरा फायदा उठाना होगा क्योंकि दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले श्रेयस अय्यर भी फिट (Shreyas Iyer Fitness) हो जायेंगे. बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड (Vikram Rathod on Ajinkya Rahane) ने इस मैच से पहले कहा था कि दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिये भारत को रहाणे के फॉर्म में रहने की जरूरत होगी.
उन्होंने कहा ,‘‘ तकनीक पर तो आप लगातार काम करते हैं लेकिन मुझे उनके स्थिर रवैये ने प्रभावित किया. वह गेंद को देर से खेल रहा था और शरीर के पास भी. वह नेट्स पर भी ऐसे ही खेल रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका के हालात में ऐसे बल्लेबाज की जरूरत होगी.'' पहला मैच तीन दिन के भीतर ही जीतने वाली टीम में ज्यादा बदलाव की गुंजाइश तो नहीं है लेकिन, देखना होगा कि खराब प्रदर्शन कर रहे तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को फिर मौका मिलता है या नहीं.
31 वर्ष के उनादकट ने 13 साल में तीन ही टेस्ट खेले हैं. डोमिनिका में उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला और उन्होंने नौ ओवर ही डाले. पहले मैच में स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा (Ravichandran Ashwin and Jadeja Bowling) की तूती बोली. इस मैच में भी पिच टर्निंग होने की संभावना है जिससे कैरेबियाई टीम में बल्लेबाजी हरफनमौला रेमन रीफर की जगह स्पिन हरफनमौला केविन सिनक्लेयर को शामिल किया गया है.
भारतीय टीम ऐसे में उनादकट की जगह एक और स्पिनर के तौर पर अक्षर पटेल को उतार सकती है. शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को भी मौका मिल सकता है जिनकी बल्लेबाजी में काफी सुधार आया है. पदार्पण टेस्ट में 150 से अधिक रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal Batting) इस लय को कायम रखना चाहेंगे. शुभमन गिल (Shubman Gill) तीसरे नंबर पर उतरने के बाद 11 गेंद ही खेल सके और वह भी बड़ी पारी खेलने को बेताब होंगे.
दिसंबर 2018 से विदेश में शतक नहीं लगा सके विराट कोहली (Virat Kohli batting) उस कमी को पूरा करना चाहेंगे. वहीं पदार्पण टेस्ट में पहला रन बनाने के लिये 20 गेंद तक इंतजार करने वाले ईशान किशन (Ishan Kishan) को भी मौके का इंतजार होगा. वेस्टइंडीज के लिये पदार्पण करने वाले एलिक अथानाजे को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज भारतीय स्पिनरों का सामना नहीं कर सका. उसे तेज गेंदबाजों की मददगार पिच की जरूरत है ताकि केमार रोच और अलजारी जोसेफ कोई कमाल कर सकें.
टीमें :
भारत: रोहित शर्मा ( कप्तान ), शुभमन गिल, रूतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत, ईशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी ।
वेस्टइंडीज: क्रेग ब्रेथवेट ( कप्तान) , जर्मेन ब्लॉकवुड, जोशुआ डासिल्वा, एलिक अथानाजे, रहकीम कॉर्नवेल, शेनोन गैब्रियल, जैसन होल्डर, अलजारी जोसेफ, रेमन रीफर, केमार रोच, टी चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, जोमेल वारिकन ।
मैच का समय : शाम 7 . 30 से.
--- ये भी पढ़ें ---
* IND vs WI: वेस्टइंडीज ने चल दी बड़ी चाल, दूसरे टेस्ट मैच के लिए बड़े बदलाव के साथ स्क्वाड का किया ऐलान