निश्चित तौर पर जो World Cup 2023 में वीरवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच देखने को मिला, उसे अगर क्रिकेट और खासकर World Cup इतिहास के बड़े विज्ञापनों में से एक करार दिया जाए, तो बिल्कुल भी गलत नहीं ही होगा. किसी को भी एक बार को बिल्कुल भी भरोसा नहीं हुआ कि 358 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 5 विकेट सिर्फ 14 रन पर गंवा दिए. जाहिर है कि इस प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर फूटना ही फूटना था. रचनात्मक कलाकारों के बीच कलाकारी दिखाने के लिए होड़ मच गई. आप खुद देखिए कि कैसे-कैस कमेंट छा गए और कैसे-कैसे मीम बन रहे हैं. यह मोहम्मद शमी की मनोदशा बताई गई है. वास्तव में शमी ही नहीं, श्रीलंकाई फैंस की मनोदशा कुछ ऐसी रही होगी
यह पठान भाई नई थ्योरी लेकर आए हैं..भारत का खासे समर्थक हैं और लोकप्रिय भी हैं लेकिन इनका इशारा भारतीय टीम से श्रेय लेता दिख रहा है
जी हां, हालात तो एकदम बिल्कुल ऐसे थे. किसी को कुछ समझ में नहीं आया कि कौन आ रहा है, कौन जा रहा है. देखती ही देखते टॉप ऑर्डर धरााशायी हो गया
बात एकदम सही है..दो सौ फीसद...श्रीलंकाई प्रशंसकों की मनोदशा और स्थिति कुछ ऐसी ही रही होगी
यह भी एक मनोदशा है...आप हंसिए..और आनंद लीजिए