टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का घरेलू वानखेड़े स्टेडियम में बैड लक श्रीलंका के खिलाफ (India vs Sri Lanka) के खिलाफ वीरवार को World Cup 2023 में भी जारी रहा. प्रचंड फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा से घरेलू सहित तमाम प्रशंसक एक और धमाकेदार पारी की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन पारी की दूसरी ही गेंद पर लंकाई पेसर मधुशंका ने उन्हें चलता कर दिया. रोहित इनस्विंग समझकर गेंद को ऑनसाइड की दिशा में खेलने गए. उनके बल्ले का फेस ऑनसाइड की ओर आता दिखा, लेकिन मधुशंका की आउटस्विंग ने उन्हें खोलते हुए बोल्ड कर दिया. वैसे रोहित के कुल करियर की अगर विश्व कप से तुलना करें, तो लेफ्टी पेसरों के खिलाफ उनका रिकॉर्ड बेहतर हुआ है, जो बताता है कि बयंहत्था पेसरों के खिलाफ उन्होंने खासा सुधार किया है. आप उनके आंकड़ों पर गौर फरमाइए
वनडे में रोहित vs लेफ्टी पेसर
रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले तक 128 वनडे में लेफ्टी पेसरों की 1840 गेंदों का सामना किया. इसमें उन्होंने 1617 रन बनाए. इसमें वह 33 बार आउट हुए. और इस दौरान उनका औसत 49.00 का रहा. हालांकि, जारी World Cup 2023 लेफ्टी के खिलाफ औसत खासा बेहतर रहा है, जो बताता है कि पहले की तुलना में खासा सुधार हुआ है. उन्होंने विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले तक लेफ्टी पेसरों को 115 गेंद खेलीं और 155 रन बनाए. वह दो बार आउट हुए और उनका औसत 77.5 का रहा, जो स्ट्रा.रेट 124.0 का रहा है. इस दौरान 17 चौके और 9 छक्के लगाए.
इस लेफ्टी पेसर ने किया सबसे ज्यादा बार आउट
न्यूजीलैंड के लेफ्टी पेसर ट्रेंट बोल्ट रोहित शर्मा पर सबसे ज्यादा भारी पड़े हैं. रोहित बोल्ट के खिलाफ चार बार आउट हुए हैं. इसके बाद उन्हें मिचेल स्टार्क और बांग्लादेश से मुस्तिफजुर रहमान ने भारतीय कप्तान को तीन-तीन बार आउट किया है. वहीं, टी20 की बात करें, तो बोल्ट और जेसन बेहरेनडॉर्फ ने रोहित को तीन-तीन बार आउट किया है.