India vs Sri lanka 3rd ODI: शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. यानि श्रीलंका की टीम तीसरे वनडे में लक्ष्य का पीछा करेगी. भारतीय टीम पिछले दोनों वनडे में जीत हासिल करने में सफल रही है. ऐसे में भारतीय टीम सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल करने में सफल रही है. तीसरे वनडे में भारत की ओर से 5 खिलाड़ी डेब्यू कर रहे हैं. आजके मैच में भारत की ओर से संजू सैमसन, नितीश राणा, चेतन सकारिया, कृष्णप्पा गौतम, राहुल चाहर को डेब्यू कैप मिला है. वहीं, ईशान किशन, क्रुणाल पंड्या, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को आराम दिया गया है.
दीपक चाहर ने दिखाया अपना अलग अंदाज, गिटार थामकर बने टीम इंडिया के 'Rockstar' ..देखें Video
वनडे सीरीज के पिछले दोनों मैचों में भारत के कप्तान शिखर धवन टॉसल हारे थे. ऐसे में जब धवन ने तीसरे वनडे में टॉस जीता तो अपने ही अंदाज में इसका जश्न मनाया. धवन के अंदाज को देखकर कमेंटेटर भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. दरअसल कैच लेने के बाद धवन 'कबड्डी स्टाइल' में ही जश्न मनाने के लिए जाने जाते हैं. ऐसे मे ंजब उन्होंने टॉस जीता तो उसी अंदाज में इसका जश्न मनाया है.
सोशल मीडिया पर धवन के स्टाइल का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. क्रिकेट के इतिहास में शायद यह पहली बार ही हुआ होगा जब टीम का कप्तान टॉस जीतने का जश्न मना रहा हो. धवन के इस अंदाज को देखकर फैन्स काफी खुश हैं और जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर धवन के जश्न का यह अंदाज वायरल हो रहा है.
इशांत शर्मा ने बीच मैदान पर मोहम्मद शमी को ऐसे कहा 'ईद मुबारक', जीत लेगा आपका दिल, देखें Video
भारत प्लेइंग XI: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, नितीश राणा, हार्दिक पंड्या, के गौतम, राहुल चाहर, नवदीप सैनी, चेतन साकरिया.
श्रीलंका प्लेइंग XI: अविष्का फर्नांडो, मिनोद भानुका (विकेटकीपर), भानुका राजापक्षा, धनंजय डीसिल्वा, चरित असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ना, दुश्मांता चमीरा, अकिला धनंजय, प्रवीण जयाविक्रमा.