IND vs SL 3rd T20I Live: श्रीलंका ने भारत को 7 विकेट से हराया, सीरीज पर भी मेजबानों का 2-1 से हुआ कब्जा

IND vs SL 3rd T20I: शुरुआती सेशन में भारतीय बल्लेबाजी की हवा निकल गयी और मेहमान टीम कोटे के 20 ओवरों में 8 विकेट पर 81 रन ही बना सकी. हालात कितने खराब रहे यह आप इससे समझ सकते हैं  पुछ्ल्ले बल्लेबाज कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा नाबाद 23 रन बनाए, जबकि  दूसरा बेस्ट स्कोर 16 रन का भी गेंदबाज भुवनेश्वर की तरफ से आया.  भारत के शीर्ष चार बल्लेबाज दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके. ऋतुराज के 14 रन को छोड़ दिया जाए, तो शीर्ष बल्लेबाजों की हवा निकल गयी. और भारत की बल्लेबाजी का दिवाला निकाला लेग स्पिनर हसारंगा ने, जिन्होंने कोटे के 4 ओवरों में 9 रन देकर 4 विकेट चटकाए.

विज्ञापन
Read Time: 27 mins
IND vs SL: अविष्का फर्नांडो बार-बार जमकर आउट हो रहे हैं
कोलंबो:

IND vs SL 3rd T20I: भारत के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे, सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में मेजबान श्रीलंका ने 7 विकेट से जीतकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया. वास्तव में, पहले सेशन में भारत की बल्लेबाजी के बाद ही यह साफ हो गया था कि ऊंट किस करवट बैठेगा. वास्तव में 82 रन का टारगेट इतना ज्यादा कम था कि साफ था कि ऊंट श्रीलंका के पाले में ही बैठेगा और मेजबानों ने बिना किसी दिक्कत के सिर्फ 14.3 ओवरों में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने पिछली पांच सीरीज हार के सिलसिले को तोड़ते हुए श्रृंखला पर 2-1 से कब्जा कर लिया. इस आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका को तीन झटके  लगा जरूरत लेकिन जीत कभी भी उसकी पहुंच से दूर दिखायी नहीं पड़ी. भारत के लिए इस मुकाबले में एकमात्र सकारात्मक राहुल चाहर का तीनों विकेट लेना रहा. राहुल को छोड़ दिया जाए, तो भारत के लिए यह मैच फैंस की नजरों में शर्म का विषय बन गया. खासतौर पर बल्लेबाजों विशेषकर संजू सैमसन ने बहुत ही ज्यादा निराश किया.

राहुल चाहर ने ओपनर अविष्का फर्नांडो को चाहर ने अपनी ही गेंद पर लपकर चलता किया, तो दूसरे ओपनर मिनोद एलबीडब्ल्य आउट हुए. वहीं, समरविक्रमा ने एक और मौका गंवाया और वह राहुल की टॉप स्पिन पर बोल्ड हो गए. कुल मिलाकर युवा ब्रिगेड से जितनी ज्यादा उम्मीदें थीं, उन उम्मीदों पर युवा खरे नहीं ही उतरे. टी20 विश्व कप 'ट्रॉयल' को देखते हुए कहीं ज्यादा बेहतर की उम्मीद थी, लेकिन यह प्रदर्शन नहीं ही आया. ऊपर से कोरोना ने कोढ़ में खाज का काम किया और दो मैच खराब कर दिए. लेकिन सूर्यकुमार यादव को लेकर सेलेकट्रों की नजर जरूर और कहीं ज्यादा साफ हो गयी. वेनिंदु हसारंगा को मैन ऑफ द मैच  चुना गया. और मैन ऑफ द सीरीज भी हसारंगा ही रहे. 

Advertisement

SCORE BOARD

इससे पहले शुरुआती सेशन में भारतीय बल्लेबाजी की हवा निकल गयी और मेहमान टीम कोटे के 20 ओवरों में 8 विकेट पर 81 रन ही बना सकी. हालात कितने खराब रहे यह आप इससे समझ सकते हैं  पुछ्ल्ले बल्लेबाज कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा नाबाद 23 रन बनाए, जबकि  दूसरा बेस्ट स्कोर 16 रन का भी गेंदबाज भुवनेश्वर की तरफ से आया.  भारत के शीर्ष चार बल्लेबाज दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके. ऋतुराज के 14 रन को छोड़ दिया जाए, तो शीर्ष बल्लेबाजों की हवा निकल गयी. और भारत की बल्लेबाजी का दिवाला निकाला लेग स्पिनर हसारंगा ने, जिन्होंने कोटे के 4 ओवरों में 9 रन देकर 4 विकेट चटकाए. वास्तव में, भारतीय बल्लेबाजी पावर-प्ले के ओवर खत्म होने से पहले ही भारत की पावर पस्त हो गयी है. और हालात पावर-प्ले के 6 ओवर बाद भी नहीं सुधरी और आधी भारतीय टीम 36 के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गयी. पांचवें बल्लेबाज के रूप में नितीश राणा (9) आउट हुए, जिन्हें कप्तान शनाका ने अपन ही गेंद पर बहुत ही बेहतरीन और सुपर से बहुत ऊपर के अंदाज में लपका. 

Advertisement
Advertisement

वहीं, शुरुआती छह ओवरों में सबसे खराब ओवर मेहमान टीम के लिए पांचवां ओवर रहा, जिसमें हसारंगा ने संजू सैमसन और ऋतुराज गायकवाड़ को चलता कर दिया. इससे कुछ देर पहले ही धवन और देवदत्त आउट हुए.सबसे ज्यादा निराश संजू सैमसन ने किया, जो तीसरे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए और खाता भी नहीं खोल सके. न खाता धवन ही खोल सके, तो पडिक्कल 9 रन ही बना सके. कुल मिलाकर भारत की बैटिंग पावर पावर प्ले के छह ओवर से ही हत्थे से उखड़ गयी और टीम धवन बहुत ही ज्यादा मुश्किल में फंस गयी. उसके शुरुआती 4 बल्लेबाजों की शुरुआती छह ओवरों में ऐसी सांस उखड़ी की मानों टीम की ही सांस उखड़ गयी. बदले हुए हालात में भारत पहले से ही मुख्य बल्लेबाजों और एक कम बल्लेबाज के साथ खेल रहा है. ऐसे में तीसरे और निर्णायक मुकाबले में इन बल्लेबाजों पर जिम्मेदारी कुछ ज्यादा ही थी. न केवल खुद के लिए टी20 विश्व कप के लिहाज से दावा मजबूत करने के पहलू से बल्कि सीरीज जीत के पहलू से मजबूत स्कोर खड़ा करने से भी, लेकिन सभी औंधे मुंह गिरे और हसारंगा मानो भारतीय बल्लेबाजों के लिए मुरलीधरन या शेन वॉर्न बन गए और मेहमान 81 रन ही बना सके. 

Advertisement

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. .

क्रुणाल पंड्या मामले के बाद पूरी टीम की तस्वीर बदल गयी. सूर्यकुमार और पृथ्वी शॉ भी सीन में नहीं हैं. और बदले हुए हालात में आज पिछले मैच में चोटिल नवदीप सैनी की जगह संदीप वैरियर को XI में जगह दी गयी, जिन्होंने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया. भारत की संभावित XI पर नजर दौड़ा लें: 

1. शिखर धवन (कप्तान) 2. देवदत्त पडिक्कल 3. ऋतुराज गायकवाड़ 4. नितीश राणा 5. संजू सैमसन 6. भुवनेश्वर कुमार 7. कुलदीप यादव 8. राहुल चाहर 9. वरुण चक्रवर्ती 10. चेतन सकारिया 11. संदीप वैरियर

श्रीलंका की इलेवन भी जान लीजिए, जिन्होंने एक बदलाव किया है. पथुन निसानका टीम में आए  

1. दसुन शनाका (कप्तान) 2. अविष्का फर्नांंडो 3. मिनोद भनुका (विकेटकीपर) 4. सदीरा समरविक्रमा 5. धनंजय डिसल्वा 6. वनिंदु हसारंगा 7. रमेश मेंडिस 8. चमिका करुणारत्ने 9. पथुम निसानका 10. अकिला धनंजय 11. दुशमंथ चमीरा

VIDEO: कुछ ही दिन पहले कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर अपने विचार साझा किए थे. ​

Featured Video Of The Day
Top Headlines: India vs England | PM Modi BRICS Summit | Weather Update | Bihar Voter List | NDTVadlines_Merge_45