Sri Lanka vs India 3rd ODI: तीन वनडे मैचों की सीरीज के तहत कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए आखिरी और तीसरे मुकाबले में आखिरी पलों में लड़खड़ाने के बावजूद भारत को बहुत ही आसानी से 3 विकेट से हराकर श्रीलंका अपने लिए सम्मान बटोरने में सफल रहा. और इसी के साथ ही इस मुकाबले से पहले 3-0 से सफाए का सपना पाले भारत को दिन की समाप्ति पर 2-1 के परिणाम के साथ संतुष्ट होना पड़ा. एक समय श्रीलंका का स्कोर 3 विकेट पर 194 रन था, लेकिन यहां उसे नियमित अंतराल पर झटके लगे.
एकदम से ही लेग स्पिनर राहुल चाहर मेजबान बल्लेबाजों के लिए कहर से बन गए, जिन्होंने तीन विकेट चटकाए. इसमें 76 रन की पारी खेलने वाले ओपनर अविष्का फर्नांडो का विकेट भी रहा. और देखते ही देखते श्रीलंका का स्कोर 7 विकेट पर 220 हो गया और भारतीय एक बार को चमत्कार की उम्मीद करने लगे, लेकिन स्कोर इतना कम था और ओवर इतने ज्यादा बचे थे कि यह साफ था कि श्रीलंका की जीत महज औपचारिकता भर बची है. और यह आंकड़ों से पूरी तरह साफ भी हो जाता है. मसलन श्रीलंका ने पूरे 8 ओवर या 48 गेंद और 3 विकेट बाकी रहते हुए जीत हासिल कर ली. श्रीलंकाई ओपनर अविष्का फर्नांडो को मैन ऑफ द मैच चुना गया, तो सूर्यकुमार यादव मैन ऑफ द सीरीज बने.
श्रीलंका ने चौथा और पांचवां विकेट सिर्फ पांच गेंदों के भीतर गंवा दिए और वास्तव में भारत जल्द ही छठा विकेट भी ले सकता था, लेकिन पृथ्वी शॉ ने स्लिप में कैच छोड़ दिया. श्रीलंका का पांचवां विकेट लेग स्पिनर राहुल चाहर ने चटकाया. आउट होने वाले बल्लेबाज दसुन शनाका रहे, जिन्हें मनीष पांडे ने चाहर की गेंद पर लपका और वह खाता भी नहीं खोल सके. वहीं, भारत को चौथी सफलता इससे थोड़ी देर पहले ही मिली जो हार्दिक पंड्या के लिए भी राहत लेकर आयी. हार्दिक ने चरिथ असलांका (24) को एलबीडब्ल्यू आउट किया, लेकिन श्रीलंका की स्थिति बहुत ही मजबूत हो चली है. श्रीलंका का तीसरा विकेट धनंजय डि-सिल्वा के रूप में गिरा, जिन्हें बिल्कुल भी समझ नहीं आया कि हुआ क्या. गेंद अचानक से ही उठती चली गयी और ग्लव्स से लगकर हवा में गयी और जब नीचे आयी, तो फॉलो-थ्रू में सकारिया के हाथों में ही जा समायी.
वहीं, इससे कुछ देर पहले ही सकारिया ने भनुका राजपक्षे (65) को आउट करके भारत को सफलता दिलायी जरूर, लेकिन तब तक राजपक्षे नॉनस्ट्राइकर अविष्का फर्नांडो के साथ दूसरे विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी करके अपनी टीम को ट्रैक पर ला चुके थे. श्रीलंका ने भारत से जीत के लिए मिले 227 रनों पीछा करते हुए शुरुआती विकेट सस्ते में गंवाने के बाद श्रीलंकाई के दूसरे ओवर अविष्का फर्नांडो और मिनोद राजपक्षे ने मिलकर अपनी टीम को लगे झटके से न केवल उबारा बल्कि वे टीम का स्कोर सौ के पार ले गए. अविष्का फर्नांडो पचासा जड़कर नाबाद है. श्रीलंका का पहला विेकेट बहुत ही जल्द मिनोद भनुका के रूप में पारी के छठे ओवर में ही गंवा दिया, जब टीम का स्कोर सिर्फ 35 रन ही था. और यह सफलता आयी आईपीएल नीलामी में अच्छी खासी रकम में बिकने वाले कृष्णप्पा गौतम के हिस्से. भनुका उन्हें स्वीप खेलने की कोशिश में स्कवॉयर लेग पर सकारिया के हाथों लपके गए.
पहले सेशन की बात करें, तो टीम धवन करोड़ों भारतीय फैंस की उम्मीदों से कहीं पहले सिमट गयी. बारिश के कारण बर्बाद हुए समय के कारण मैच 50 ओवरों की जगह 47 ओवरों का कर दिया गया था, लेकिन ब्रेक के बाद एक बार मनीष पांडे क्या आउट हुए, मानो नियमित अंतराल पर विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया. भारतीय कोटे के पूरे 47 ओवर भी बल्लेबाजी नहीं कर सके और पूरी टीम बल्ले्बाजी की अनुकूल पिच पर 43. 1 ओवरों में 225 रनों पर सिमट गयी, जिसका बचाव करना भारतीय गेंदबाजों के लिए बहुत ही मुश्किल काम था और यह साबित भी हुआ. आप यह इससे समझ सकते हैं कि स्कोर इतना कम साबित हुआ कि श्रीलंका ने 48 गेंद बाकी रहते जीत हासिल कर ली.
भारतीय बल्लेबाजी के दौरान कुल मिलाकर बल्लेबाजी की दो तस्वीर देखने को मिली. एक बारिश से पहले और दूसरी बारिश के बाद. और इस संपूर्ण पिक्चर में पृथ्वी शॉ और कुछ हद तक सूर्यकुमार यादव और पहला मैच खेल रहे संजू सैमसन को खेलकर बाकी बल्लेबाज पिच पर नहीं टिक सके. और ये तीनों बल्लेबाज भी पिच पर जमने के बाद अपनी पारी को तब बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके, जब इनसे बड़े स्कोर की उम्मीद की जा रही थी. इनके अलावा करियर का आगाज करने वाले कृष्णप्पा गौतम और नितीश राणा भी मौके का फायदा नहीं उठा सके और ये दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके. विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे और पूरी भारतीय टीम 43.1 ओवरों में सभी विकेट खोकर 225 का स्कोर ही बना सकी. एक समय भारत का स्कोर 3 विकेट पर 157 रन था, लेकिन मेजबान बॉलरों के उम्दा प्रदर्शन के आगे भारत सभी विकेट खोकर 225 का ही आंकड़ा छू सका. इसमें भी आखिरी दो विकेटों ने 30 रन जोड़े.
वास्तव में जिस स्कोर की उम्मीद भारतीय फैंस कर रहे थे, अब ब्रेक के बाद नहीं बनता या पहुंच से बाहर ही दिखायी क्योंकि विशेषज्ञ बल्लेबाज स्पिनरों खासकर अकिला धनंजय के सामने बेबस से दिखाई पड़े. अकिला धनंजय को खेलना भारतीयों के लिए टेढ़ी खीर साबित हुआ. अपने करियर का पहला मुकाबला खेल रहे कृष्णप्पा गौतम नर्वस दिखायी पड़े, तो नितीश राणा भी तब मौके का फायदा नहीं उठा सके, जब बल्लेबाजी के लिए करीब दस से ज्यादा ओवर बाकी बचे थे. राणा आठवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए, जो इनसाइड आउट शॉट लगाने की कोशिश में धनंजय की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए, तो सातवां विकेट करियर का पहला वनडे खेल रहे कृष्णप्पा गौतम के रूप में गिरा, तो सूर्यकुमार यादव के रूप में छठा विकेट गिरा जिन्होंने 40 रन बनाए.
सूर्यकुमार से पहले भारत ने नियमित अंतराल पर अपने दो विकेट गंवाए. पांचवें विकेट के रूप में हार्दिक पंड्या आउट हुए और इस नाकामी के बाद पंड्या आलोचकों के बीच घिर गए हैं. हार्दिक सिर्फ 19 रन बनाकर आउट हुए, जिन्हें लेफ्टी स्पिनर जयविक्रमा ने एलबीडब्ल्यू आउट कर अपना तीसरा विकेट लिया. हार्दिक से पहले मैच फिर से शुरू होने के कुछ ही मिनटों के भीतर भारत ने मनीष पांडे के रूप में अपना चौथा विकेट गंवाया, जिन्हें जयविक्रमा ने विकेट के पीछे लपकवा दिया. आलोचकों के निशाने पर पहले से ही चल रहे मनीष पांडे इस मैच में जवाब नहीं दे सके और 11 रन ही बना सके. फिलहाल सूर्यकुमार के साथ लेफ्टी नितीश राणा क्रीज पर हैं. बता दें कि दोनों टीमों के कोटे के 50 ओवरों में तीन-तीन ओवर कम कर दिए गए. मतलब मुकाबला 50 के बजाय 47 ओवरों का होना तय हुआ.
भारतीय पारी में बारिश के कारण मैच रुकने के समय भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने दोनों ओपनरों सहित तीन बल्लेबाजों को गंवा दिया. मैच रोके जाने के समय भारत का स्कोर 23 ओवर में 3 विकेट पर 147 रन था. सूर्यकुमार यादव 22 और मनीष पांडे 10 रन बनाकर जमे हुए थे. इससे पहले तीसरे आउट होने वाले संजू सैमसन (46) रहे. कप्तान धवन (13) ज्यादा देर पिच पर नहीं ठहर सके, लेकिन दूसरे छोर पर पृथ्वी शॉ (49) ने उम्दा बैटिंग की और संजू सैमसन के साथ मिलकर उबारते हुए भारत का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया, लेकिन यह आंकड़ा पार करते हुए पृथ्वी मेजबान कप्तान शनाका का शिकर बन गए और 1 रन से पचासे से चूक गए.
इससे पहले भारत ने आखिरी वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का तो फैसला लिया ही, साथ ही आज के मुकाबले में पांच खिलाड़ियों को वनडे कैप देने का फैसला लिया गया . मतलब 5 नए खिलाड़ियों ने भारत के लिए अपने वनडे करियर का आगाज किया. ये खिलाड़ी संजू सैमसन, कृष्णप्पा गौतम, राहुल चाहर, चेतन सकारिया और नितीश राणा रहे. इनमें से राहुल चाहर और सकारिया ने सबसे ज्यादा फायदा उठाया. वास्तव में द्रविड़ एंड कंपनी ने आखिरी वनडे में ढेर सारे बदलाव करते हुए सभी को बुरी तरह चौंका दिया और सारे सूत्रों की हवा निकाल दी. एक दिन पहले तक ही भारतीय इलेवन में सिर्फ दो ही बदलाव की चर्चा थी. खबर थी कि संजू सैमसन और राहुल चाहर को आखिरी वनडे में खिलाया जाएगा, लेकिन यहां तो मैनेजमेंट ने कई कदम आगे जाते हुए पूरी इलेवन की ही तस्वीर बदल दी. चलिए तीसरे और आखिरी वनडे में खेलीं दोनों देशों की फाइनल XI पर नजर दौड़ा लीजिए:
1. शिखर धवन (कप्तान) 2. पृथ्वी शॉ 3. संजू सैमसन (विकेटकीपर) 4. मनीष पांडे, 5. सूर्यकुमार यादव 6. नितीश राणा 7. हार्दिक पंड्या 8. कृष्णप्पा गौतम 9. राहुल चाहर10. नवदीप सैनी 11. चेतन सकारिया
श्रीलंका: 1. दसुन शनाका (कप्तान) 2. अविष्का फर्नांडो 3. मिनोद भनुका (विकेटकीपर) 4. भनुका राजपक्षे 5. धनंजय डि सिल्वा 6. चरिथ असालंका 7. रमेश मेंडिस 8. चमिका करुणारत्ने 9. अकिला धनंजय 10. दुशमंथा चमीरा 11 प्रवीण जयविकर्मा
कुल मिलाकर युवा ब्रिगेड सीरीज 3-0 से कब्जाने को लेकर बहुत ही ज्यााद उत्साहित है और कोच द्रविड़ भी. निश्चित ही, 3-0 का परिणाम राहुल द्रविड़ की बतौर कोच प्रोफाइल बहुत ज्यादा बढ़ाने जा रहा है. और इसके बाद टी20 सीरीज में कुछ ऐसा ही परिणाम उनके लिए सोने पर सुहागा का काम करेगा. वहीं, श्रीलंका को मैच शुरू होने से पहले ही जोर का झटका लगा है. पिछले मैच के उसके बॉलिंग हीरो और तीन विकेट चटकाने वाले वैनिदु हसारंगा मांसपेशी खिंचने के कारण मुकाबले से बाहर हो गए हैं. हसारंगा ही वह गेंदबाज थे, जिन्होंने दूसरे वनडे में एक बार दिग्गज तीन भारतीयों के विकेट चटकाकर कप्तान धवन के माथे पर पसीना ला दिया था.
बहरहाल, आप तैयार हो जाइए. टीम इंडिया तैयार है, जिसने पिछल दोनों ही मैच में टॉस गंवाए और गेंदबाजी करने को मजबूर होना पड़ा. आज के निर्णायक मुकाबले में उनकी रणनीति क्या होगी, खेलने का अंदाज क्या होगा, यह एक अहम बात होगी, तो वहीं मौका मेजबानों के लिए कुछ सम्मान बटोरने का भी है. किसे क्या हासिल होगा, यह तो मैच के बाद ही पता चलेगा, लेकिन क्रिकेट जरूर बेहतरीन होने जा रही है.
पिछले मैच की पिच पहले वनडे की तुलना में उम्दा थी. और आज भी और बेहतर की उम्मीद की जा सकती है. पिच बढ़िया निकली, तो स्कोर तीन सौ के पार पहुंचना तय है. और भारत ने पहले बल्लेबाजी की, तो पिच कैसी भी हो, स्कोर तीन सौ के पार पहुंचेगा ही पहुंचेगा. कप्तान धवन के लिए हार्दिक पंड्या की फॉर्म कुछ चिंता का विषय जरूर है और उन्हें छोड़कर हर खिलाड़ी ने यह दिखाया है कि वह टी20 विश्व कप की तैयारी के मद्देजनर एकदम सही ट्रकै पर है.
VIDEO: कुछ ही दिन पहले कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर एनडीटीवी से खास बात की थी.