IND vs SL 3rd T20I:रोहित ने किया आखिरी मैच की XI में बदलाव का इशारा, इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

IND vs SL 3rd T20I: रोहित ने कहा कि यह अच्छी बात है कि लगातार प्रयोग करने के बावजूद हमें जीत हासिल हो रही है

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
IND vs SL 3rd T20I: रोहित की कप्तानी की चौतरफा प्रशंसा हो रही है
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रोहित को मिल रही कप्तानी के लिए चौतरफा प्रशंसा
कई फैसलों ने दिग्गजों को प्रभावित किया
हम और खिलाड़ी आजमा सकते हैं: रोहित
नयी दिल्ली:

IND vs SL: विंडीज पर जीत दर्ज करने के बाद अब श्रीलंका के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में जहां भारत ने 2-0 अजेय बढ़त हासिल कर ली है, तो वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी और उनके फैसलों की चौतरफा प्रशंसा हो रही है. वहीं, रोहित ने तीसरे और आखिरी मैच को लेकर इशारा दिया है कि सीरीज सुनिश्चित करने के बाद इस मैच के लिए इलेवन में कुछ बदलाव हो सकते हैं. शनिवार को भारत ने श्रीलंका से मिले 184 लक्ष्य के आसान बनाते हुए बहुत ही शानदार अंदाज में जीत दर्ज की थी. यह भारतीय टीम की लगातार 11वीं जीत रही. 

यह भी पढ़ें: इशान किशन को मिली अस्पताल से छुट्टी, BCCI की मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे

इसी बीच बेंच पर कई ऐसे खिलाड़ी अभी भी हैं, जिन्हें इस तीसरे मुकाबले में परखा जा सकता है. ऋतुराज गायकवाड़ की जगह हाल ही में मयंक अग्रवाल को कमान सौंपी गयी थी, तो वहीं मोहम्मद सिराज पिछले पांच मैचों से बेंच पर बैठे हुए हैं. ऐसे में तीसरे मुकाबले में विंडीज के खिलाफ डेब्यू करने वाले आवेश खान और रवि बिश्नोई को भी खिलाया जा सकता है.  

यह भी पढ़ें: रोहित को लेकर कैफ ने लोगों को सतर्क रहने की दी सलाह, बोले- इन दिनों शर्मा जी से सावधानी बरतें..'

Advertisement

रोहित ने दूसरे मुकाबले में जीत के बाद कहा कि इलेवन की बाबत हम देखेंगे कि क्या किया जा सकता है. अभी तक हम 27 खिलाड़ियों का इस्तेमाल कर चुके हैं और यह संख्या बढ़ सकती है. भारतीय कप्तान ने कहा कि जब आप सीरीज जीतते हैं, तो कई ऐसे खिलाड़ी होते हैं, जिन्हें मौके नहीं मिलते. कुछ खिलाड़ियों को टेस्ट सीरीज में खेलना होगा. ऐसे में हमें हर खिलाड़ी का ध्यान रखना होगा. साथ ही, रोहित ने शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहने के महत्व की ओर इशारा करते हुए कहा कि टीम में लगातार प्रयोग करने के बावजूद मिल रही जीत से वह खुश हैं.  

Advertisement

VIDEO: रो-HITMAN ने उत्तराधिकारी भी चुन लिया!

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: NIA की रिपोर्ट! पहलगाम हमले में Pakistan ISI और Lashkar E Taiba का सीधा हाथ