IND vs SL 3rd T20I: इशान किशन तीसरे मुकाबले से हुए बाहर, इस इलेवन के साथ मैदान पर उतरेगा भारत

IND vs SL 3rd T20I: शनिवार रात को ही इशान को सीटी स्केन कराने के लिए स्थानीय अस्पताल लेकर जाया गया. बीसीसीई ने बयान में कहा, "सीटी स्कैन में रिपोर्ट सामान्य आयी है और चिंता जैसी कोई बात नहीं है."

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
IND vs SL 3rd T20I: इशान किशन को दूसरे मैच के दौरान हेलमेट पर गेंद लगी थी
धर्मशाला:

भारतीय विकेटकीपर इशान किशन श्रीलंका के खिलाफ आज धर्मशाला में खेले जाने वाले तीसरे और अहम मुकाबले से बाहर हो गए हैं. दूसरे मैच में बैटिंग करते हुए इशान किशन के हेलमेट पर लहिरु कुमारा की गेंद लग गयी थी. इसके कुछ देर बाद इशान आउट हो गए थे. तभी से इशान बीसीसीआई की मेडिकल टीम की कड़ी निगरानी में हैं. इशान किशन की सीटी स्कैन रिपोर्ट सामान्य आयी है, लेकिन मैनेजमेंट उन्हें लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहता. यही वजह है कि इशान को तीसरे मुकाबले में न उतारने का फैसला किया गया है.

रोहित को लेकर मोहम्मद कैफ ने लोगों को सतर्क रहने की दी सलाह, बोले- इन दिनों शर्मा जी से सावधानी बरतें..'

मैच खत्म होने पर पर शनिवार रात को ही इशान को सीटी स्केन कराने के लिए स्थानीय अस्पताल लेकर जाया गया. बीसीसीई ने बयान में कहा, "सीटी स्कैन में रिपोर्ट सामान्य आयी है और चिंता जैसी कोई बात नहीं है."

Advertisement

बयान में कहा गया है कि मेडिकल टीम लगातार इशान के कनकशन पर नजर रखेगी और वह तीसरे टी20 की इलेवन से बाहर रहेंगे. इस मैच के लिए भारतीय टीम कुछ बदलाव कर सकती है. आप संभावित इलेवन पर गौर फरमा लें: 

Advertisement

जडेजा ने टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करने पर कैप्टन रोहित को कहा Thank You, बोले- दिल चाहता है कि...'- Video

Advertisement

1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. मयंक अग्रवाल 3. श्रेयस अय्यर 4. संजू सैमसन (विकेटकीपर) 5. रवींद्र जडेजा 6. वेंकटेश अय्यर 7. जसप्रीत बुमराह 8. आवेश खान 9. रवि बिश्नोई 10. दीपक हूडा 11. हर्षल पटेल

शनिवार को धर्मशाला में मिली जीत भारत की पिछले लगातार मैचों में 11वीं जीत रही. और अब रोहित एंड कंपनी की नजर लगातार दूसरी सीरीज जीत पर टिकी है. 

Advertisement

VIDEO: रो-HITMAN ने उत्तराधिकारी भी चुन लिया!

Featured Video Of The Day
20 May को होगा Maharashtra Goverment का विस्तार, Chhagan Bhujbal लेंगे मंत्री पद की शपथ