IND vs SL, 1st Test: मोहाली में दिखा पंत का तांडव, श्रीलंकाई स्पिनर की कर दी सिट्टी-पिट्टी गुम

पंत ने अंबुलदेनिया के एक ओवर में जमकर कहर बरपाते हुए 22 रन कूट डाले. इस दौरान उन्होंने अंबुलदेनिया के इस ओवर में दो गगनचुंबी छक्के और दो बेहतरीन चौके लगाए.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
भारतीय विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत
मोहाली:

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच खेले जानें वाले दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला का आगाज हो चुका है. बहुप्रतीक्षित टेस्ट श्रृंखला का पहला मुकाबला शुक्रवार यानी आज से मोहाली स्थित पंजाब क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम मोहाली में टॉस जीतकर छह विकेट के नुकसान पर 357 रन बनाने में कामयाब रही. मोहाली टेस्ट के पहले दिन के हीरो भारतीय टीम के 24 वर्षीय युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) रहे. दरअसल पंत ने पहले दिन ही विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 97 गेंद में 96 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली. पंत के पास इस दौरान बेहतरीन मौका था कि वह अपने टेस्ट करियर का पांचवां शतक पूरा करें, हालांकि वह यह कामयाबी पाने में नाकामयाब रहे. 

पंत मोहाली टेस्ट की पहली पारी में 34 वर्षीय तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल (Suranga Lakmal) का शिकार बनें. दरअसल श्रीलंका के लिए 81वां ओवर डाल रहे लकमल की पांचवीं गेंद को पंत ने सुरक्षात्मक ढंग से रोकने की कोशिश की, लेकिन वह गेंद को रोकने में नाकामयाब रहे. नतीजन उन्हें बोल्ड होकर पवेलियन का रुख करना पड़ा. 

IND vs SL, 1st Test: ऐतिहासिक मुकाबले में कुछ इस तरह अंबुलदेनिया के जाल में फंसे किंग कोहली, देखें Video

Advertisement

इससे पहले पंत आज मोहाली में अपने चिरपरिचित अंदाज में नजर आए. उन्होंने अपनी 96 रन की उम्दा अर्धशतकीय पारी के दौरान नौ चौके और चार गगनचुंबी छक्के लगाए. भारतीय विकेटकीपर खिलाड़ी ने 25 वर्षीय श्रीलंकाई लेग स्पिनर लसिथ अंबुलदेनिया को अपना खास निशाना बनाया. 

Advertisement

दरअसल पंत ने अंबुलदेनिया के एक ओवर में जमकर कोहराम मचाते हुए 22 रन कूट डाले. इस दौरान उन्होंने अंबुलदेनिया के इस ओवर में दो गगनचुंबी छक्के और दो बेहतरीन चौके लगाए. इसके अलावा उन्होंने इस ओवर में एक डबल भी लिया. 

Advertisement

Women's World Cup: रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज को मिली जीत, महज 3 रन से चूक गई न्यूजीलैंड

बता दें पंत अपने टेस्ट करियर में पहली बार नर्वस नाइंटी शिकार नहीं हुए हैं. इससे पहले भी कई बार वह 90 प्लस पर आउट होकर पवेलियन लौट चूके हैं. पंत अबतक टेस्ट क्रिकेट में पांच बार 90 प्लस के स्कोर पर आउट हुए हैं. जिसमें 97, 92, 92, 91 और 96 का स्कोर शामिल है. 

Advertisement

बिहार के युवा क्रिकेटर ने तिहरा शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

. ​

Featured Video Of The Day
GST Council Meeting: Popcorn पर GST को लेकर विवाद, काउंसिल ने दी सफाई; जानें क्या हुआ सस्ता-महंगा