IND vs SA: विराट कोहली ने किया 'बेल्स का जादू', अगले ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने लिया विकेट, देखें वीडियो

Virat Kohli uses bail swap trick: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में हो रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में विराट कोहली ने एक बार फिर बेल्स ट्रिक की और उसके अगले ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने भारत को सफलता दिलाई.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Virat Kohli: विराट कोहली ने किया बेल्स के साथ जादू और भारत को मिला विकेट

Virat Kohli uses bail swap trick: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में हो रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक बार फिर विराट कोहली की बेल्स ट्रिक देखने को मिली है. विराट कोहली की इस बेल्स ट्रिक के बाद भारत को सफलता भी मिली. साल 2022 के बाद अपना पहले टेस्ट खेल रहे जसप्रीत बुमराह ने विराट कोहली की इस ट्रिक के बाद अगले ही ओवर में टोनी डी ज़ोरज़ी को आउट कर मैच का अपना पहला विकेट हासिल किया. दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका 11 रन पर देने के बाद भारतीय टीम के गेंदबाज दूसरे विकेट के लिए काफी संघर्ष करते नजर आए. अफ्रीकी टीम के लिए डीन एल्गर और टोनी डी ज़ोरज़ी के बीच हुई 93 रनों की साझेदारी से मेजबान टीम ने आसानी से 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया था और टीम इंडिया दूसरे विकेट की तलाश कर रही थी.  ऐसे में विराट कोहली ने अपना पुरानी ट्रिक आजमाई और टीम इंडिया को सफलता मिली.

दरअसल, मोहम्मद सिराज भारत के लिए 28वां ओवर फेंकने आए थे. उनका ओवर पूरा होने के बाद विराट कोहली ने अपनी पोजिशन चेंज करने से पहले बेल्स को चेंज किया. इसके बाद अगला ओवर फेंकने जसप्रीत बुमराह आए थे. 

विराट कोहली की इस ट्रिक के बाद गेंदबाजी को आए बुमराह के ओवर में पहले टोनी डी ज़ोरज़ी ने चौका जड़ा, लेकिन इस ओवर की आखिरी गेंद पर वो डिफेंड करने गए और गेंद बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में खड़े जायसवाल के हाथ में गई. भारत को इस विकेट की तलाश थी. इसके बाद बुमराह ने क्रीज पर कीगन पीटरसन को भी सस्ते में निपटा दिया. पीटरसन 7 गेंदों में केवल 2 रन बना पाए. ऐसे में जसप्रीत बुमराह ने भारत को बैक टू बैक दो सफलता दिलाई. 

Advertisement

बात अगर मैच की करें तो केएल राहुल की शतकीय पारी के दम पर भारतीय टीम ने पहली पारी में 245 रन बनाए. भारतीय टीम ने पहले दिन स्टंप्स तक 8 विकेट के नुकसान पर 208 रन बना लिए थे. केएल राहुल 70 रन बनाकर नाबाद थे. वहीं दूसरे दिन केएल राहुल ने अपना शतक पूरा किया. भारत के लिए केएल राहुल के अलावा विराट कोहली ने 38 रनों की पारी खेली. वहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने पहली पारी में 5 तो नांद्रे बर्गर ने 3 विकेट हासिल किए.

Advertisement

इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे दिन चाय तक डीन एल्गर के शतक के दम पर 3 विकेट के नुकसान पर 194 रन बना लिए थे. दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में पहला झटका मार्करन के रूप में लगा था, जो 5 रन बनाकर आउट हुए. अफ्रीकी टीम को दूसरा झटका टोनी डी ज़ोरज़ी के रूप में लगा जो 28 रन बनाकर आउट हुए.  

Advertisement

यह भी पढ़ें: "एक परिवार, एक अखाड़ा..." खेल मंत्रालय द्वारा कुश्ती महासंघ को निलंबित करने के बाद संजय सिंह ने NDTV से की बातचीत

Advertisement

यह भी पढ़ें: "गेंदबाज गुस्से में..." दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर की मदद से KL Rahul ने पूरा किया शतक और रच दिया इतिहास

Featured Video Of The Day
Varanasi के 115 साल पुराने Uday Pratap College पर सुन्नी सेंट्रल Waqf Board ने किया दावा |NDTV India
Topics mentioned in this article